खोज

मृत्यु दण्ड मृत्यु दण्ड  (AFP or licensors)

अमेरिकी धर्माध्यक्षों ने राष्ट्रपति बाइडेन से संघीय मृत्यु दंड की सजा को कम करने का आह्वान किया

अमेरिका के धर्माध्यक्षों ने राष्ट्रपति जो बिडेन से अपील की है कि वे अपने कार्यकाल की समाप्ति से पहले संघीय मृत्युदंड की सजा का सामना कर रहे व्यक्तियों की सजा कम कर दें।

वाटिकन न्यूज

अमरीका, मंगलवार, 10 दिसंबर 2024 (रेई) : अमेरिकी धर्माध्यक्षों ने अमरीका के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन (यूएससीसीबी) की वेबसाइट पर अमेरिकियों से यह अपील करते हुए कहा, "राष्ट्रपति बाईडेन जब पद छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं, कृपया उनसे आग्रह करें कि उनका कार्यकाल समाप्त होने से पहले सभी मौजूदा संघीय मृत्युदंड को कारावास में बदल दिया जाए।"

धर्माध्यक्षों की यह अपील पोप फ्राँसिस द्वारा सभी लोगों से “अमेरिका में मृत्युदंड की सजा पाए कैदियों” के लिए प्रार्थना करने के आह्वान के ठीक एक दिन बाद आयी है।

पोप ने रविवार को देवदूत प्रार्थना में कहा, "आइए हम प्रार्थना करें कि उनकी सजा कम की जाए, बदली जाए।" "हम अपने इन भाइयों और बहनों के बारे में सोचें और प्रभु से उन्हें मौत से बचाने की कृपा के लिए प्रार्थना करें।"

असाधारण अवसर

अपनी अपील में, अमेरिकी धर्माध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रपति जो बिडेन के पास "सभी संघीय मौत की सजाओं को कारावास की अवधि में बदलकर और वर्तमान में संघीय मौत की पंक्ति में 40 लोगों के जीवन को बचाकर मानव गरिमा के कारण को आगे बढ़ाने का एक असाधारण अवसर है।"

अभियान की वेबसाइट अमेरिकियों को राष्ट्रपति बिडेन को पत्र लिखने में सहायता के लिए एक संपर्क फॉर्म भी प्रदान करती है।

अमेरिकी संघीय सरकार के पास सीमित अपराधों के लिए मृत्युदंड की मांग करने का अधिकार है, जिसमें अधिकांश मृत्युदंड राज्य न्यायालयों द्वारा दिए जाते हैं।

धर्माध्यक्षों ने मृत्युदंड के प्रति अपने लंबे समय से चले आ रहे विरोध को याद किया, जो 1974 से चला आ रहा है।

उनका कहना है कि मृत्यु दण्ड यह पुनर्वास और सुधार की संभावना को समाप्त कर देता है, इसमें शामिल सभी लोगों के लिए व्यापक पीड़ा का कारण बनता है, अनुचित और भेदभावपूर्ण तरीके से किया जाता है, तथा इसमें गलतियों की संभावना शामिल होती है।

अमेरिकी धर्माध्यक्षों ने गौर किया है कि पोप फ्राँसिस द्वारा काथलिक कलीसिया की धर्मशिक्षा में 2018 में किए गए बदलाव की ओर इशारा करते हुए कहा गया है कि "कलीसिया सुसमाचार के प्रकाश में सिखाती है कि 'मृत्युदंड अस्वीकार्य है क्योंकि यह व्यक्ति की अखंडता और गरिमा पर हमला है', और वह दुनियाभर में इसके उन्मूलन के लिए दृढ़ संकल्प के साथ काम करती है।"

आशा की जयन्ती की शुरुआत के साथ

बढ़ती संख्या में वकालत करनेवाले समूहों ने राष्ट्रपति बाइडेन से संघीय मृत्यु दंड को कम करने का आग्रह करने के लिए हाथ मिलाया है।

काथलिक मोबिलाइजिंग नेटवर्क (सीएमएन) ने राष्ट्रपति बिडेन के कार्यकाल के अंत को एक अनूठा अवसर मानते हुए अमेरिका में मृत्यु दंड को समाप्त करने के लिए काथलिक आंदोलन का नेतृत्व किया है।

वाटिकन न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में सीएमएन के कार्यकारी निदेशक क्रिसने वैलाकॉर्ट मर्फी ने कहा कि राष्ट्रपति के पास "संघीय मृत्यु दंड की सजा को माफ करने के लिए कार्रवाई करने का संवैधानिक अधिकार और शक्ति है।"

राष्ट्रपति जो बाईडेन का कार्यकाल आशा की जयन्ती के उद्घाटन के एक महीने बाद 20 जनवरी 2025 को समाप्त हो रहा है।  

सुश्री वैलेनकोर्ट मर्फी ने कहा कि जयंती वर्ष की बाइबिल परंपरा, राष्ट्रपति बाइडेन सहित काथलिकों को "न्याय और दया के लिए पुनर्संतुलन और पुनः प्रतिबद्ध होने का समय" प्रदान करती है।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

10 December 2024, 16:35