खोज

वाटिकन में सन्त पापा फ्राँसिस से मिले हंगरी के प्रधान मंत्री ऑरबन, 21.04.2022 वाटिकन में सन्त पापा फ्राँसिस से मिले हंगरी के प्रधान मंत्री ऑरबन, 21.04.2022 

हंगरी के प्रधान मंत्री से मुलाकात और यूक्रेनी शरणार्थी

हंगरी के प्रधान मंत्री विक्टर ऑरबन ने अपने पुनर्चुनाव के बाद गुरुवार को वाटिकन में सन्त पापा फ्राँसिस का साक्षात्कार किया। विक्टर ऑरबन के साथ लगभग चालीस मिनटों तक जारी रही बातचीत के अवसर पर सन्त पापा फ्राँसिस ने यूक्रेन के शरणार्थियों का प्रश्न उठाया तथा हंगरी द्वारा यूक्रनी शरणार्थियों को दिये गये आतिथ्य के लिये आभार व्यक्त किया।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 22 अप्रैल 2022 (रेई, वाटिकन रेडियो): हंगरी के प्रधान मंत्री विक्टर ऑरबन ने अपने पुनर्चुनाव के बाद गुरुवार को वाटिकन में सन्त पापा फ्राँसिस का साक्षात्कार किया। विक्टर ऑरबन के साथ लगभग चालीस मिनटों तक जारी रही बातचीत के अवसर पर सन्त पापा फ्राँसिस ने यूक्रेन के शरणार्थियों का प्रश्न उठाया तथा हंगरी द्वारा यूक्रनी शरणार्थियों को दिये गये आतिथ्य के लिये आभार व्यक्त किया।

निजी मुलाकात

सन्त पापा फ्राँसिस तथा हंगरी के प्रधानमंत्री ऑरबन के बीच सम्पन्न मुलाकात को एक निजी मुलाकात निरूपित  कर वाटिकन ने इस बारे में कोई आधिकारिक वकतव्य प्रकाशित नहीं किया।  

मुलाकात के बाद प्रधान मंत्री ऑरबन ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने सन्त पापा फ्राँसिस को आगामी वर्ष हंगरी आने का निमंत्रण दिया जिसके बदले में उन्हें एक "उत्साहजनक और सकारात्मक उत्तर" मिला है।  विगत वर्ष स्लोवाकिया में अपनी प्रेरितिक यात्रा के दौरान लगभग सात घण्टों के लिये सन्त पापा फ्राँसिस ने बुडापेस्ट में काथलिक कलीसिया द्वारा आयोजित यूखारिस्तीय काँग्रेस के समापन की अध्यक्षता हेतु  हंगरी में पड़ाव किया था।

गुरुवार की मुलाकात के अंत में, सन्त पापा को ओर्बन से यह कहते हुए सुना गया: "ईश्वर आपको, आपके परिवार और हंगरी को आशीर्वाद दें।" ओर्बन ने जवाब दिया: "हम आपकी प्रतीक्षा कर रहे हैं"।

सन्त मार्टिन की उदारता रहे जारी

चौथी बार हंगरी के चुनाव जीतनेवाले राष्ट्रीयवादी नेता विक्टर ऑरबन का सन्त पापा फ्राँसिस ने अपनी प्रेरितिक लीब्रेरी में स्वागत किया तथा इस अवसर पर हंगरी में जन्में चौथी शताब्दी के फ्रेंच सन्त टूअर्स के सन्त मार्टिन का एक पदक इस यात्रा के स्मरणार्थ प्रदान किया।       

किंवदंती है कि सन्त मार्टिन ने अपने परिधान को आधा काट कर एक भिखारी के साथ उसे साझा किया था। सन्त पापा ने सन्त मार्टिन का पदक ऑरबन को अर्पित करते हुए कहा, "मैंने इसे आपके लिए चुना है ... मैंने हंगरी के नागरिकों के बारे में सोचा जो अब शरणार्थियों को आतिथ्य प्रदान कर रहे हैं।"

संयुक्त राष्ट्र संघीय शरणार्थी एजेन्सी का कहना है कि रूस के आक्रमण से बचने के लिए यूक्रेन से भागने वाले लोगों की संख्या 50 लाख को पार कर गई है, जो दूसरे विश्व युद्ध की समाप्ति के बाद से यूरोप का सर्वाधिक बद्दत्तर शरणार्थी संकट है।

हंगेरियन सरकार के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, युद्ध की शुरुआत के बाद से लगभग 625,000 शरणार्थी हंगरी पहुंचे हैं।

राज्य समाचार एजेंसी एमटीआई ने ओर्बन के हवाले से कहा कि सन्त पापा फ्राँसिस ने हमें प्रोत्साहित किया कि हम "शरणार्थियों के स्वागत की इस अच्छी आदत का परित्याग नहीं करें।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

22 April 2022, 11:42