खोज

संत पेत्रुस महागिरजाघऱ के प्रांगण में परिवारों को मिशनरी जनादेश देते हुए संत पापा फ्राँसिस संत पेत्रुस महागिरजाघऱ के प्रांगण में परिवारों को मिशनरी जनादेश देते हुए संत पापा फ्राँसिस 

संत पापा ने परिवारों को मिशनरी जनादेश के साथ प्रेषित किया

दसवें विश्व परिवार सभा के समापन पर, संत पापा फ्राँसिस ने परिवारों को "खुशी के साथ परिवार होने की सुंदरता की घोषणा" करने के लिए आमंत्रित किया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार 27 जून 2022 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस ने काथलिक परिवारों को एक मिशन सौंपा, "खुशी के साथ परिवार होने की सुन्दरता की घोषणा करें! युवाओं के बीच ख्रीस्तीय विवाह की कृपा की घोषणा करें। ”

संत पापा ने अपने "मिशनरी जनादेश" को विशेष रूप से परिवारों की दसवीं विश्व बैठक में भाग लेने वालों को संबोधित किया, जिसका समापन शनिवार की शाम संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में कार्डिनल केविन फैरेल की अध्यक्षता में पवित्र मिस्सा समारोह के साथ हुआ।

संत पापा फ्राँसिस पवित्र मिस्सा में उपस्थित थे और उन्होंने प्रवचन दिया।

समारोह के बाद, संत पापा फ्राँसिस द्वारा परिवारों को मिशनरी जनादेश उपस्थित लोगों को वितरित किया गया। जनादेश की प्रतियां रविवार को तीर्थयात्रियों और आगंतुकों को भी दी गईं, जो देवदूत प्रार्थना का पाठ करने के लिए संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में उपस्थित थे।

"उन लोगों को आशा दें जिनके लिए कोई नहीं है"

अपने जनादेश में, संत पापा ने युवा परिवारों को "रास्ता जानने वालों द्वारा निर्देशित होने" और अधिक स्थापित परिवारों को "दूसरे परिवारों की यात्रा में साथी बनने" के लिए आमंत्रित किया और उन परिवारों के लिए जो मार्ग से भटक गए हैं, संत पापा ने उन्हें उदासी को हावी होने नहीं देने और "उस प्रेम पर भरोसा रखने के लिए प्रोत्साहित किया, जिसे ईश्वर ने उनमें रखा है, [और] हर दिन आत्मा से परिवार करने के लिए प्रार्थना करें।

"जिनके पास कोई नहीं है उन्हें आशा देना", इस आहवान के तहत संत पापा ने उन परिवारों को  "समाज के ताने-बाने को 'पिरोने' और कलीसिया रुपी बड़े परिवार में, संबंध बनाने,  प्रेम को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। संत पापा ने कहा कि वे बिना डर जीवित मसीह का साक्ष्य दें और उदारता के साथ प्रभु की पुकार का जवाब दें।

अपने आप को मसीह के लिए खोलें, मौन प्रार्थना में उनकी बातों को सुनें। उनका साथ दें, जो सबसे नाजुक हैं और उन लोगों की जिम्मेदारी लें, जो अकेले हैं, शरणार्थी और परित्यक्त हैं।

"बड़े दिल वाले परिवार बनें"

अंत में, संत पापा फ्राँसिस ने कहा, "आप एक अधिक भाईचारे की दुनिया के बीज बनें! बड़े दिल वाले परिवार बनें! कलीसिया का स्वागत करने वाला चेहरा बनें! और कृपया प्रार्थना करें, हमेशा प्रार्थना करें!"

परिवारों को संत पापा का आदेश, उन्हें मिशनरी जनादेश के रूप में भेजने के साथ ही परिवारों की दसवीं विश्व बैठक  का समापन हुआ, जो न केवल रोम में, बल्कि दुनिया भर के धर्मप्रांतों और पल्लियों में भी हुआ था।

शनिवार के समापन मास के बाद, लोकधर्मी, परिवार और जीवन के लिए गठित परमधर्मपीठीय विभाग के प्रीफेक्ट, कार्डिनल केविन फैरेल ने घोषणा की कि परिवारों की अगली सभा "परिवारों की जयंती" होगी, जो रोम में जयंती वर्ष 2025 के संदर्भ में होगी। परिवारों की 11वीं  विश्व बैठक 2028 में होगी।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

27 June 2022, 15:14