'पारिवारिक प्रेम एक बुलाहट और पवित्रता का मार्ग है', संत पापा
माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, सोमवार 20 जून 2022 (वाटिकन न्यूज) : रविवार को देवदूत प्रार्थना का पाठ करने के बाद संत पापा फ्राँसिस ने काथलिकों को याद दिलाया कि परिवारों की दसवीं विश्व बैठक (# डब्ल्यूएमओएफ22) बुधवार, 22 जून को रोम में शुरू होगी।
परिवारों की विश्व बैठक का संक्षिप्त नाम डब्ल्यूएमओएफ है, जिसे 1994 में संत पापा जॉन पॉल द्वितीय ने शुरु की थी। लोकधर्मी, परिवार और जीवन के लिए गठित धर्मसंघ द्वारा आयोजित, इस वर्ष के संस्करण का विषय "पारिवारिक प्रेम: बुलाहट और पवित्रता का मार्ग" है।
इस साल दुनिया भर में एक सार्वजनिक सभा के स्थान पर, यह निर्णय लिया गया है कि यह आयोजन स्थानीय धर्माध्यक्षों के साथ सभी धर्मप्रांतों में प्रार्थना और भाईचारा, प्रशिक्षण के स्थानीय अनुभव को साझा करते हुए परिवारों के बैठक को आयोजित किया जाएगा।
हालांकि, दुनिया भर के प्रतिनिधिमंडल 22 से 26 जून तक वाटिकन के संत पॉल षष्टम सभागार में मौजूद रहेंगे। वे दुनिया भर के कथलिक परिवारों का प्रतिनिधित्व करेंगे।
परंपरा को ध्यान में रखते हुए, कार्यक्रम में संत पापा फ्राँसिस की उपस्थिति में शुरू और अंत में एक अंतरराष्ट्रीय थियोलॉजिकल-पास्टोरल कांग्रेस शामिल है। बैठक का समापन संत पापा की अगुवाई मेें यूखरिस्तीय समारोह से होगा।
संत पापा के धन्यवाद के शब्द
देवदूत प्रार्थना के बाद बोलते हुए, संत पापा फ्राँसिस ने कहा कि परिवारों की बैठक रोम में और एक ही समय में पूरे विश्व में होगी। उन्होंने धर्माध्यक्षों, पल्ली पुरोहितों और पारिवारिक प्रेरितिक कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया जिन्होंने परिवारों को चिंतन करने, समारोह में भाग लेने एवं उत्सव मनाने के लिए बुलाया है।
संत पापा ने कहा, "सबसे बढ़कर, मैं उन दम्पतियों और परिवारों को धन्यवाद देता हूं जो एक बुलाहट और पवित्रता के मार्ग के रूप में पारिवारिक प्रेम की गवाही देंगे!" संत पापा ने परिवारों को सभा की शुभकामनाएँ अर्पित की।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here