#EOF2022: युवा सकारात्मकता के साथ कठिन समस्याओं का सामना करते है
माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी
असीसी, इटली शनिवार 24 सितम्बर 2022 (वाटिकन न्यूज) : इकोनोमी ऑफ फ्रांचेस्को (फ्रांसिस की अर्थव्यवस्था) का दूसरा दिन समाप्त हो गया है। तीन दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेने वाले युवा अर्थशास्त्री और उद्यमी विभिन्न तथाकथित गांवों में चले गए। प्रत्येक गाँव एक विषय याने अलग-अलग विषय पर केंद्रित था और युवा महिलाओं, गरीबी, भूख, व्यापार और कार्बनडाईऑक्साइड उत्सर्जन जैसे विषयों पर चर्चा करने के लिए एकत्र हुए हैं।
ये गांव असीसी के पूरे मनोरम शहर में स्थित थे, जिनकी दीवारें, इमारतें और दृश्य संत फ्रांसिस की विरासत को बयां करते हैं वे 12वीं शताब्दी की महागिरजाघर की दीवारों के भीतर दफन हैं। संत फ्रांसिस की मृत्यु के दो साल बाद 1228 में महागिरजाघऱ का पहला पत्थर रखा गया था।
युवा लोगों ने शुक्रवार को अपनी बातों को साझा किया, काम किया, गाया और नृत्य किया और कुछ बहुत ही कठिन विषयों पर चर्चा की, लेकिन सभी सकारात्मकता के साथ अपने काम को सार्थक बनाने और अंततः उन्हें बेहतरी के लिए बदलने का मनोबल मिला।
दूसरे दिन की समाप्ति के साथ ही, आयोजन के तीसरे और अंतिम दिन संत पापा फ्राँसिस के आगमन से पहले विश्राम करते हुए युवाओं का उत्साह एक नए स्तर पर पहुंच गया है। हम जानते हैं कि संत पापा फ्राँसिस इन प्रेरक परिवर्तनकर्ताओं की कहानियों को सुनने के लिए आ रहे हैं, साथ ही उन्हें यह याद दिलाने के लिए भी आ रहे हैं कि वे ही वह परिवर्तन हैं जिसकी इस दुनिया को जरुरत है।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here