2022.09.08  कार्डिनल क्रायेस्की की चौथी बार यूक्रेन यात्रा 2022.09.08 कार्डिनल क्रायेस्की की चौथी बार यूक्रेन यात्रा 

संत पापा: 'मेरी निकटता दिखाने के लिए कार्डिनल क्रायेस्की यूक्रेन में

संत पापा फ्राँसिस ने जारी युद्ध के बीच यूक्रेन के लोगों के लिए अपनी प्रार्थनाओं को दोहराया और कहा कि उन्होंने कार्डिनल कोनराड क्रायेस्की को अपनी और कलीसिया की ठोस निकटता दिखाने के लिए यूक्रेन भेजा है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी,सोमवार 12 सितम्बर  2022 (वाटिकन न्यूज)  : "हम यूक्रेनी लोगों के लिए प्रार्थना करना जारी रखें, प्रभु उन्हें आराम और आशा दें।" संत पापा फ्राँसिस ने रविवार को देवदूत प्रार्थना के लिए संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में एकत्रित तीर्थयात्रियों से यह अपील की।

संत पापा ने यह भी याद किया कि उन्होंने विभिन्न समुदायों का दौरा करने और "पोप और कलीसिया की निकटता के लिए ठोस गवाह पेश करने के लिए "परमधर्मपीठीय उदार कार्यों के लिए बने विभाग के प्रीफेक्ट, कार्डिनल कोनराड क्रायेस्की को यूक्रेन भेजा है। वाटिकन प्रेस कार्यालय ने बुधवार को कार्डिनल क्रायेस्की की यूक्रेन की चौथी यात्रा की घोषणा की। वे ओडेसा, ज़ाइटॉमिर, खार्किव और पूर्वी यूक्रेन के अन्य स्थानों की यात्रा करेंगे।

परमाणु विस्फोट की चिंता

संत पापा फ्राँसिस की अपील तब आई है जब रूस के कब्जे वाले ज़ापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र की स्थिति अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है।

यूक्रेन में साइट एजेंसी के प्रभारी, एनरगोटॉम ने कहा कि ऊर्जा संयंत्र पर संचालन पूरी तरह से रोक दिया गया, यह समझाते हुए कि संयंत्र की बिजली बहाली ने इसे सबसे सुरक्षित काम करने और अपने छठे और आखिरी काम करने वाले रिएक्टर को नीचे खींचने में कामयाब हुआ।

फिर भी चिंता बनी हुई है क्योंकि रूस और यूक्रेन ने परमाणु आपदा को जोखिम में डालते हुए, साइट पर गोलाबारी करने का एक दूसरे पर आरोप लगाया। नतीजतन, कीव ने संयंत्र के आसपास रूसी कब्जे वाले क्षेत्रों के निवासियों को अपनी सुरक्षा के लिए आवास खाली करने का आग्रह किया है। लेकिन, हमेशा की तरह काम करने वाले संयंत्र के बिना, यूक्रेन को सर्दियों से पहले ऊर्जा आपूर्ति में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

1984 के बाद से चालू संयंत्र, यूक्रेनी परमाणु ऊर्जा संयंत्रों द्वारा उत्पन्न कुल बिजली का 40 प्रतिशत और देश में उत्पन्न बिजली का पांचवां हिस्सा है।

पूर्वी जवाबी हमला

संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी संस्था की निगरानी में ऊर्जा संयंत्र पर संचालन पूरी तरह से रोकना, इस बात के संकेत के बीच आया है कि यूक्रेन की सेना ने युद्ध के मैदान में कई हार झेलने के बाद रूसी सेना के हजारों सैनिकों को वापस जाने के लिए मजबूर किया।

ऐसा प्रतीत होता है कि यूक्रेन ने खार्किव क्षेत्र में हाल ही में जवाबी कार्रवाई के बाद कुपियांस्क और इज़ियम के दो प्रमुख शहरों पर नियंत्रण हासिल कर लिया है।

पीड़ा जारी है

फिर भी, रूसी आक्रमण शुरू होने के 200 दिन बाद भी, युद्ध खत्म होने से बहुत दूर लगता है, रूसी सैनिकों के पास अभी भी देश का लगभग पांचवां हिस्सा है और युद्धबंदियों की व्यापक यातना और जबरन निर्वासन की खबरें हैं।

कीव का यह भी कहना है कि मॉस्को दक्षिणी खेरसॉन क्षेत्र में 1,300 चेचन लड़ाके भेज रहा है, जहां रूसी सेना यूक्रेनी हमलों के निरंतर दबाव में है। माना जा रहा है कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से यूरोप के सबसे महत्वपूर्ण संघर्ष में कई सैनिकों सहित हजारों लोग मारे गए हैं, जिसमें लाखों लोग विस्थापित हुए हैं।

पीड़ितों में खार्किव क्षेत्र में सप्ताहांत में रूसी गोलाबारी में एक महिला की मौत हो गई और कम से कम 20 नागरिक घायल हो गए।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

12 September 2022, 16:40