पोप फ्राँसिस ने कजाकिस्तान में अपनी प्रेरितिक यात्रा शुरू की
उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, मंगलवार, 13 सितम्बर 2022 (रेई)˸ मंगलवार सुबह 7.36 बजे इता एयरवेस से संत पापा ने नूर सुलतान के लिए प्रस्थान किया था और करीब 6.30 घंटे की यात्रा कर, नूर सुलतान के समयानुसार शाम पौने छः बजे नूर सुलतान पहुँचे। उनके साथ विमान में करीब 80 पत्रकार भी थे। संत पापा ने विमान में पत्रकारों का अभिवादन करते हुए इस यात्रा में उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
नूर सुल्तान पहुँचने पर सन्त पापा फ्राँसिस के आदर में राष्ट्रपति भवन में स्वागत समारोह सम्पन्न हुआ। स्वागत समारोह के बाद उन्होंने कजाकिस्तान के राष्ट्रपति से औपचारिक मुलाकात की तथा कज़ाक कॉन्सर्ट हॉल में कज़ाकिस्तान के वरिष्ठ प्रशासनाधिकारियों, नागर समाज के प्रतिनिधियों तथा राजनयिक कोर को सम्बोधित किया।
मध्य एशियाई देश में संत पापा फ्राँसिस की यात्रा का केंद्रविन्दु है विश्व नेताओं एवं परम्परागत धर्मों के धर्मगुरूओं के 7वें सम्मेलन में भाग लेना। बुधवार 14 सितम्बर को धार्मिक नेता मौन प्रार्थना में भाग लेंगे। जहाँ संत पापा करीब 100 देशों के प्रतिभागियों को सम्बोधित करेंगे।
शांति के लिए धर्मों के महासचिव प्रोफेसर अज़ा करम के अनुसार, पोप की उपस्थिति इस 7वें अंतरधार्मिक सम्मेलन की रूपरेखा को ऊपर उठाएगी।
उनके अनुसार, "वे (संत पापा फ्राँसिस) एक ऐसे धार्मिक नेता के रूप में देखे जाते हैं जो नैतिक जिम्मेदारी पर स्पष्ट बोलते हैं और यह भी साफ तौर पर बतलाते हैं कि समुदायों को चंगा करने एवं तनाव दूर करने के लिए क्या किया जाना चाहिए। अतः उनकी भूमिका रहेगी किस तरह तनाव को हल किया जा सकता और उसे दूर किया जा सकता है, ताकि विश्वास के व्यक्तियों के रूप में हम शांतिपूर्वक जी सकें। दो दिवसीय कॉन्ग्रेस के अंत में अंतिम घोषणा की जायेगी।
काथलिक समुदाय को प्रोत्साहन देना
कॉन्ग्रेस में भाग लेने के साथ साथ संत पापा कजाकिस्तान के काथलिकों को अपना सामीप्य एवं प्रोत्साहन प्रदान करेंगे। 14 सितम्बर की सन्ध्या नूर सुल्तान के एक्स्पो ग्राऊन्ड में सन्त पापा काथलिक समुदाय के साथ भव्य ख्रीस्तयाग समारोह का अनुष्ठान करेंगे।
कजाकिस्तान में काथलिकों की संख्या इसकी कुल आबादी 19 मिलियन का करीब 1 प्रतिशत है जहाँ मुसलमानों की संख्या 70 प्रतिशत एवं ख्रीस्तियों जिनमें रूसी ऑर्थोडॉक्स काथलिकों की संख्या अधिक है 25 प्रतिशत है।
संत पापा बृहस्पतिवार को सदा सहायिका माता मरिया महागिरजाघर में देश के धर्माध्यक्षों, पुरोहितों, सेमिनरी के छात्रों एवं धर्मसमाजियों से मिलेंगे।
करागांडा के काथलिक सेमिनरी के रेक्टर फादर रूस्लान राखिमबेरनोव ने बतलाया कि स्थानीय समुदाय संत पापा का स्वागत अपनी भूमि में करते हुए धन्य महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, "हमारे लिए, कजाकिस्तान में पोप फ्राँसिस की यात्रा हमारे छोटे काथलिक समुदाय, कजाकिस्तान में हमारे 'छोटे झुंड' के लिए अधिक तेज गति हासिल करने का अवसर है।"
संत पापा फ्राँसिस अपनी यात्रा समाप्त कर बृहस्पतिवार शाम 8 बजे रोम लौटेंगे।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here