सन्त पापा फ्राँसिस, तस्वीरः 07.09.2022 सन्त पापा फ्राँसिस, तस्वीरः 07.09.2022  

न्यू यॉर्क में ख्रीस्तीय एकतावर्द्धक समुदाय के शुभारंभ पर संदेश

न्यू यॉर्क में युवाओं के लिये आरम्भ ख्रीस्तीय एकतावर्द्धक समुदाय के उदघाटन पर सन्त पापा फ्राँसिस ने एक सन्देश भेजा है। ख्रीस्तीय एकतावर्द्धक समुदाय का शुभारम्भ न्यू यॉर्क शहर के सेन्ट जॉन द डिवाईन महागिरजाघर के तत्वाधान में हुआ।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 9 सितम्बर 2022 (रेई, वाटिकन रेडियो): न्यू यॉर्क में युवाओं के लिये आरम्भ ख्रीस्तीय एकतावर्द्धक समुदाय के उदघाटन पर सन्त पापा फ्राँसिस ने एक सन्देश भेजा है। ख्रीस्तीय एकतावर्द्धक समुदाय का शुभारम्भ न्यू यॉर्क शहर के सेन्ट जॉन द डिवाईन महागिरजाघर के तत्वाधान में हुआ। गुरुवार को महागिरजाघर में एक विशिष्ट सान्ध्य वन्दना के साथ "द न्यू कम्यूनिटी एट द क्रॉसिंग" शीर्षक के अन्तर्गत इस कार्यक्रम का उदघाटन किया गया।

एकतावर्द्धक समुदाय का कार्यक्रम

द कम्युनिटी एट द क्रॉसिंग किसी भी ख्रीस्तीय संप्रदाय के अमरीकी युवाओं के लिए अध्ययन, प्रार्थना, निर्धनों और ज़रूरतमन्दों की सेवा तथा सामुदायिक जीवन सम्बन्धी एक वर्षीय कार्यक्रम है।

गुरुवार को उक्त एकतावर्द्धक कार्यक्रम के उदघाटन के अवसर पर सन्त पापा फ्राँसिस का विडियो सन्देश प्रदर्शित किया गया। इसके अलावा सान्ध्य वन्दना के अवसर पर युवा प्रतिभागियों ने एंग्लिकन कलीसिया के धर्माधिपति महाधर्माध्यक्ष जस्टिन वेल्बी तथा कॉन्सटेनटीनोपेल के ग्रीक ऑरथोडोक्स प्राधिधर्माध्यक्ष बारथोलोम प्रथम के सन्देश भी सुने।  

सन्त पापा का सन्देश

अपने विडियो सन्देश में सन्त पापा फ्राँसिस ने ख्रीस्तीय युवा प्रतिनिधियों से कहा कि वे उक्त कार्यक्रम के द्वारा प्रारम्भिक ख्रीस्तानुयायियों के सदृश "ईश्वर के प्रेम और उनकी कोमलता के साक्षी होंगे"।

सन्त पापा ने उन्हें स्मरण दिलाया कि जो लोग प्रारम्भिक ईसाई समुदायों को देखते थे, वे उनके बारे में कहते थे,  "देखो वे एक दूसरे से कैसे प्यार करते हैं!" उन्होंने आशा व्यक्त की कि "ऐसा यहां संत जॉन द डिवाइन में भी सम्भव होगा।"

"सामान्य जीवन का विनम्र मार्ग चुनना एक हज़ार शब्दों से अधिक मूल्यवान है", इस तथ्य को रेखांकित करते हुए सन्त पापा ने कहा कि उनका कार्यक्रम समस्त ख्रीस्तीय सम्प्रदायों के युवाओं के लिये एक मिलन बिन्दु है और ख्रीस्तीय युवाओं के बीच एकता ही ख्रीस्तीय धर्म का भविष्य भी है।

सन्त पापा फ्राँसिस ने कहा, "मेरी आशा है कि यह समुदाय न्यूयॉर्क और यहां तक कि  सम्पूर्ण संयुक्त राज्य अमरिका के ख्रीस्तीयों और अमरीकी समाज की एकता की इच्छा को पुनर्जीवित करने का अवसर प्रदान करे।"

सन्त पापा ने इस बात पर बल दिया कि विश्व में विश्वास का भविष्य ख्रीस्तीय एकता पर आधारित है, इसलिये ख्रीस्तीय युवा लोगों के बीच एकता को साकार करने का हर सम्भव प्रयास करें। हालांकि, उन्होंने कहा कि ख्रीस्तीय विश्वासी सब मुद्दों पर एकमत नहीं हैं तथापि वे प्रेम में एक दूसरे के साथ बने रहें। उन्होंने कहा, "प्यार सभी असहमति और विभाजन से अधिक मजबूत है। यह वहाँ शांति लाता है जहां शांति संभव नहीं लगती।"

येसु मसीह एक मज़बूत बन्धन

प्रभु येसु ख्रीस्त के क्रूस की याद करते हुए उन्होंने इस बात पर बल दिया कि येसु मसीह एक ऐसा बंधन है जो हमारी संस्कृतियों, हमारे राजनीतिक विकल्पों और यहां तक कि हमारे सिद्धांतों से भी अधिक मजबूत और गहरा है।

सन्त पापा ने युवाओं के साहस एवं समर्पण के  लिये धन्यवाद दिया तथा उन सभी संगठनों की सराहना की जो इस प्रकार की पहलों को समर्थन देते हैं। विशेष रूप से, उन्होंने न्यू यॉर्क के कार्डिनल महाधर्माध्यक्ष तिमोथी डोलन तथा न्यूयॉर्क एपिस्कोपल धर्माध्यक्ष एन्ड्रू डीट्शे के प्रति हार्दिक धन्यावाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा, "यह देखकर कि काथलिक धर्मप्रान्त तथा एपिस्कोपल धर्मप्रान्त एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं, मेरा दिल गद-गद हो उठता है।"

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

09 September 2022, 11:52