इथोपिया में प्रदर्शन करते लोग इथोपिया में प्रदर्शन करते लोग 

संत पापा ने इथोपिया में शांति एवं बाढ़ पीड़ितों के लिए प्रार्थना

रविवार को देवदूत प्रार्थना के उपरांत संत पापा ने कई घटनाओं की याद की, विशेषकर उन्होंने टाईग्रे प्रांत में स्थायी शांति हेतु समाधान की खोज करने के लिए नेताओं से अपील की एवं अफ्रीकी देशों में बाढ़ से पीड़ित लोगों के लिए प्रार्थना की।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

संत पापा ने इथोपिया में जारी हिंसक संघर्ष को रोकने की अपील की। उन्होंने कहा, "मैं पुनः एक बार दोहराता हूँ कि हिंसा झगड़े का समाधान नहीं करती बल्कि सिर्फ दुखद घटनाओं को बढ़ाती है।" संत पापा ने राजनीतिक नेताओं से संघर्ष रोकने का आग्रह किया ताकि असहय लोगों की पीड़ा कम हो तथा पूरे देश में स्थायी शांति स्थापित की जा सके। "वार्ता के लिए पार्टियों के प्रयास और सार्वजनिक भलाई की खोज से मेल-मिलाप का एक ठोस मार्ग प्रशस्त हो सके।" इथोपिया के लोगों के लिए विश्वासियों से प्रार्थना करने का आग्रह करते हुए संत पापा ने कहा, "इथोपिया के भाई-बहन जो कठिन परिस्थिति झेल रहे हैं उनके लिए हमारी प्रार्थना, हमारी एकात्मता और आवश्यक मानवीय सहायता की कमी न हो।"

संत पापा ने कई अफ्रीकी देशों में बाढ़ से पीड़ित लोगों की भी याद की तथा इसके शिकार लोगों के लिए प्रार्थना की।

विश्व मिशन रविवार

देवदूत प्रार्थना के उपरांत संत पापा ने विश्व मिशन रविवार की याद दिलाते हुए कहा, "आज विश्व मिशन रविवार मनाया जाता है, जिसकी विषयवस्तु है, 'तुम मेरे साक्षी होगे।' यह सुसमाचार का साक्ष्य देने एवं उसकी घोषणा करने के द्वारा, सभी बपतिस्मा प्राप्त लोगों में विश्वव्यापी कलीसिया के मिशन में सहभागी होने की इच्छा जागृत करने का अच्छा अवसर है।"

संत पापा ने कहा, "मैं आप प्रत्येक को प्रोत्साहन देता हूँ कि अपनी प्रार्थना एवं मदद के ठोस कार्यों द्वारा मिशनरियों का समर्थन करें, जिससे कि वे सुसमाचार के कार्यों को जारी रख सकें एवं दुनिया भर में मानवता को प्रोत्साहन दे सकें।"

विश्व युवा दिवस

संत पापा ने 2023 में लिस्बन में आयोजित विश्व युवा दिवस में भाग लेने हेतु नामांकन का उद्घाटन किया। उन्होंने खुद इसमें भाग लेने के लिए नामांकन करने के बाद युवाओं को भी नामांकन करने का प्रोत्साहन दिया। उन्होंने कहा, "मैंने दो पुर्तगाली युवाओं को यहाँ अपने साथ आमंत्रित किया है, जब मैं एक तीर्थयात्री के रूप में अपना नामांकन कर रहा हूँ।" प्रिय युवाओ, मैं आपको निमंत्रण देता हूँ कि इस सम्मेलन में भाग लें, एक लम्बे समय तक दूर रहने के बाद, हम लोगों एवं पीढ़ियों के बीच भ्रातृत्व के आलिंगन के आनन्द को पुनः प्राप्त करेंगे, जिसका हमें बहुत आवश्यकता है।"

नये धन्य

उसके बाद संत पापा ने मडरिड में शनिवार को हुए नये धन्य घोषणा के बारे बतलाते हुए कहा, "कल मडरिड में, भिंचेन्सो निकासियो रेनूनचो तोरिबियो और पवित्रतम मुक्तिदाता धर्मसमाज के उनके 11 साथियों की धन्य घोषणा हुई। उन्होंने स्पेन में 1936 में विश्वास के लिए घृणा के कारण शहीद होना पड़ा था। संत पापा ने कहा कि खून बहाने के द्वारा ख्रीस्त के साक्षियों का यह उदाहरण हमें विश्वास में बने रहने एवं साहसी बनने का बल प्रदान करे। उनकी मध्यस्थता उन लोगों को शक्ति दे जो आज दुनिया में सुसमाचार के बीज बोने हेतु संघर्ष कर रहे हैं। तब संत पापा ने ताली बजाकर नये धन्यों को सम्मानित किया।

यूक्रेन के लिए प्रार्थना

25 अक्टूबर को रोम के कोलोसेयुम में यूक्रेन एवं विश्व में शांति हेतु प्रार्थना की जायेगी। "शांति की पुकार" के लिए आयोजित इस प्रार्थना सभा में संत पापा के साथ विभिन्न खीस्तीय समुदायों एवं विश्व के धर्मों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। संत पापा ने इस प्रार्थना में भाग लेने का निमंत्रण देते हुए कहा, "मैं आप सभी को ईश्वर से विशेष अर्जी करने में आध्यात्मिक रूप से भाग लेने का निमंत्रण देता हूँ। प्रार्थना शांति की शक्ति है, आइये हम प्रार्थना करें, हम संतप्त यूक्रेन के लिए प्रार्थना जारी रखें।"

अंत में, संत पापा ने सभी का अभिवादन करते हुए अपने लिए प्रार्थना का आग्रह किया एवं सभी को शुभ रविवार की मंगलकामनाएँ अर्पित की।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

23 October 2022, 14:55