संत पापाः 'संत पापा जॉन तेईसवें और मार्टिन लूथर किंग की तरह बड़े सपने देखें
माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, मंगलवार 29 नवम्बर 2022 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार 28 नवम्बर को देश के शांति के लिए स्कूलों का राष्ट्रीय नेटवर्क नेशनल नेटवर्क द्वारा आयोजित एक बैठक में 6,000 इतालवी स्कूली बच्चों, शिक्षकों और स्कूल के नेताओं के साथ मुलाकात की।
वाटिकन के संत पापा पॉल षष्टम सभागार में आयोजित सत्र के दौरान, जिसका शीर्षक था "शांति के लिए, देखभाल के साथ", संत पापा फ्राँसिस ने लगातार शांति के निर्माण के महत्व की बात की और संत पापा जॉन तेईस्वें और मार्टिन लूथर किंग को "हमारे समय के भविष्यवक्ताओं" के रूप में रखा।
शांति हमेशा जरूरी है
संत पापा के संबोधन का प्रमुख विषय था शांति का निर्माण करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहना, न कि ऐसा केवल तब करना जब हम खुद युद्ध से सीधे प्रभावित होते हैं।
उन्होंने कहा, "हम अक्सर शांति के बारे में बात करते हैं जब हमें सीधे तौर पर खतरा महसूस होता है। जैसा कि संभावित परमाणु हमले या हमारे दरवाजे पर लड़े जा रहे युद्ध के मामले में होता है। जिस तरह हम प्रवासियों के अधिकारों में रुचि लेते हैं, जब हमारे कोई रिश्तेदार या मित्र प्रवासित हो जाते हैं।"
उन्होंने कहा, "वास्तव में, हमें हमेशा, हमेशा शांति पर ध्यान देने की आवश्यकता होती है! जैसे हमें हमेशा दूसरे पर ध्यान देने की जरूरत है, अपने भाइयों और बहनों की, उनका ध्यान रखा जाना चाहिए।
शांति के पैगंबर
संत पापा ने तब कहा कि वे शांति के दो प्रमुख गवाहों के उदाहरण की याद दिलाना चाहते हैं।
इनमें से पहले संत पापा जॉन तेईस्वें थे। संत पापा ने कहा, "उन्हें "अच्छे पापा" और "शांति का पापा" भी कहा जाता था, क्योंकि 1960 के दशक की उन कठिन शुरुआत में, मजबूत तनाव से चिह्नित - बर्लिन की दीवार का निर्माण, क्यूबा संकट, शीत युद्ध और परमाणु खतरों के बीच - उन्होंने प्रसिद्ध और भविष्यवाणी विश्वपत्र पाचेम इन टेरिस (पृथ्वी पर शांति) प्रकाशित किया ... यह एक ऐसा आह्वान था जिसने काथलिक समुदाय से परे, दुनिया में बहुत ध्यान आकर्षित किया।
संत पापा ने मार्टिन लूथर किंग जूनियर का भी उल्लेख किया, उन्हें "हमारे समय का एक और पैगंबर" कहा।
उन्होंने कहा, "नस्लीय भेदभाव से चिह्नित अमेरिका में मार्टिन लूथर किंग जूनियर ने सभी को न्याय, स्वतंत्रता और समानता की दुनिया का सपना दिखाया। उन्होंने कहा, "मेरा एक सपना है कि मेरे चार छोटे बच्चे एक दिन एक ऐसे राष्ट्र में रहेंगे जहां उन्हें उनकी त्वचा के रंग से नहीं बल्कि उनके चरित्र से आंका जाएगा।"
इसके बाद संत पापा ने एकत्रित स्कूली बच्चों को सीधे संबोधित किया।
"और आप, लड़को और लड़कियो: आज की दुनिया के लिए आपका सपना क्या है? दुनिया और कल के लिए आपका क्या सपना है? मैं आपको जॉन तेईस्वें और मार्टिन लूथर किंग की तरह बड़े सपने देखने के लिए प्रोत्साहित करता हूँ।
एक वैश्विक शैक्षिक कॉम्पैक्ट
संत पापा फ्राँसिस ने कार्यक्रम के आयोजकों के लिए भी गर्मजोशी भरे शब्द कहे, जो कई साल पहले शिक्षा पर एक वैश्विक समझौते के लिए उनकी अपील के जवाब में आयोजित किया गया था।
उन्होंने कहा, "मैं आप छात्रों और आपके शिक्षकों को आपके द्वारा किए गए गतिविधियों और प्रशिक्षण के समृद्ध कार्यक्रम के लिए बधाई देता हूँ। मैं यह देखकर खुश हूँ कि न केवल काथलिक स्कूल, विश्वविद्यालय और संगठन इस आह्वान का जवाब दे रहे हैं, बल्कि सार्वजनिक, धर्मनिरपेक्ष और अन्य धार्मिक संस्थान भी हैं।"
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here