यति एयरलाइंस का विमान पोखरा के पास दुर्घटनाग्रस्त यति एयरलाइंस का विमान पोखरा के पास दुर्घटनाग्रस्त   (Rohit Giri)

नेपाल, विमान दुर्घटना के शिकार लोगों के प्रति संत पापा की संवेदना

रविवार को पोखरा में यति एयरलाइंस के विमान जिसमें 72 लोग सवार थे, की दुर्घटनाग्रस्त होने पर संत पापा फ्राँसिस ने नेपाल के राष्ट्रपति श्री देवी भंडारी को शोक संदेश भेजा।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार 16 जनवरी 2023 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस ने नेपाल में रविवार सुबह हुई विमान दुर्घटना पर अपनी संवेदना व्यक्त की। यति एयरलाइंस का विमान पोखरा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया: तीन बच्चों और एक शिशु सहित कम से कम 68 लोगों की मौत हुई। वाटिकन राज्य सचिव, कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन द्वारा हस्ताक्षरित, नेपाल के राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी को भेजे एक टेलीग्राम में,संत पापा फ्राँसिस ने कहा कि वे त्रासदी से "दुखी" हैं और सभी प्रभावित लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। "मृतकों की आत्माओं को सर्वशक्तिमान ईश्वर अनंत शांति प्रदान करें। ईश्वर उन लोगों को सांत्वना प्रदान करें जो अपने प्रियजनों के लिए शोक करते हैं।"

पीड़ित

यति एयरलाइंस की उड़ान राजधानी काठमांडू से थी और यह पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उसमें चार क्रू समेत 72 लोग सवार थे। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक अब तक विमान के टुकड़ों से 68 शव बरामद किए जा चुके हैं। एक स्थानीय नेपाली अधिकारी ने कहा, "जीवित बचने की उम्मीद अब शून्य" है: "अब तक हमने 68 शव एकत्र किए हैं। हम चार और शवों की तलाश कर रहे हैं ... हम एक चमत्कार के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। लेकिन किसी के जीवित मिलने की उम्मीद शून्य है।"

तकसी जिले के प्रमुख टेक बहादुर केसी ने कहा, जहां विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हवाईअड्डे से डेढ़ किलोमीटर दूर सेती नदी घाटी में दुर्घटनास्थल पर सैकड़ों नेपाली सैनिक अभियान में शामिल थे।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

16 January 2023, 16:12