12 सितंबर 2021 को 52वीं अंतर्राष्ट्रीय यूखरिस्त कांग्रेस के समापन के लिए मिस्सा मनाने के लिए स्लोवाकिया जाते समय बुडापेस्ट में संत पापा  12 सितंबर 2021 को 52वीं अंतर्राष्ट्रीय यूखरिस्त कांग्रेस के समापन के लिए मिस्सा मनाने के लिए स्लोवाकिया जाते समय बुडापेस्ट में संत पापा   (Vatican Media)

संत पापा फ्राँसिस अप्रैल में हंगरी की प्रेरितिक यात्रा करेंगे

संत पापा फ्राँसिस 28 से 30 अप्रैल तक यूरोपीय देश हंगरी की प्रेरितिक यात्रा करेंगे, जो विदेश में उनकी 41वीं यात्रा होगी, देश की राजधानी बुडापेस्ट में उनका व्यस्त यात्रा कार्यक्रम है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार 27 फरवरी 2023 (वाटिकन न्यूज) : वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक मत्तेओ ब्रूनी ने सोमवार को एक बयान में घोषणा की: "नागरिक और कलीसियाई अधिकारियों के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए, संत पापा फ्राँसिस 28 से 30 अप्रैल 2023 तक हंगरी की प्रेरितिक यात्रा करेंगे और बुडापेस्ट शहर का दौरा करेंगे।"

संत पापा की यह यात्रा विदेश में 41वीं प्रेरितिक यात्रा और उनके परमाध्यक्षीय कार्यकाल की शुरुआत के बाद से 61वें देश की यात्रा को चिह्नित करेगी।

अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान, संत पापा शरणार्थियों और गरीब लोगों के साथ-साथ धन्य लेज़्लो बथ्यानी-स्ट्रैटमैन संस्थान के बच्चों के साथ मुलाकात करेंगे।

जैसा कि प्रथागत है, संत पापा हंगरी के अधिकारियों, नागरिक समाज और राजनयिक कोर को संबोधित करेंगे। संत पापा धर्माध्यक्षों, पुरोहितों, उपयाजकों, धर्मसंघियों, गुरुकुल और प्रेरितिक कार्यकर्ता; और शैक्षणिक और सांस्कृतिक दुनिया के प्रतिनिधियों और युवाओ से मुलाकात करेंगे।

आधे से अधिक हंगेरियन ख्रीस्तीय हैं, और कम से कम 37 प्रतिशत आबादी काथलिक है।

स्थानीय स्रोतों के अनुसार, यूक्रेन में युद्ध की शुरुआत के बाद से, लगभग 1 मिलियन यूक्रेनी नागरिकों ने शरणार्थियों के रूप में हंगरी की यात्रा की है।

हंगरी के प्रति निकटता

12 सितंबर 2021 को 52वीं अंतर्राष्ट्रीय यूखरिस्त कांग्रेस के समापन के लिए मिस्सा मनाने के लिए स्लोवाकिया जाते समय संत पापा ने देश की राजधानी बुडापेस्ट में एक संक्षिप्त पड़ाव बनाया था।

संत पापा फ्राँसिस ने रोमानिया की अपनी यात्रा के दौरान हंगरी के विश्वासियों के प्रति अपनी निकटता भी दिखाई थी, जब रोमानिया के ट्रांसिल्वेनिया क्षेत्र में लोकप्रिय हंगेरियन तीर्थस्थल सिक्सोमली सोउमुले सियुक पर पवित्र मिस्सा का अनुष्ठान किया था।

ट्रांसिल्वेनिया एक बार हंगरी का हिस्सा था, लेकिन 1920 में रोमानियाई क्षेत्र बन गया। रोमानिया में जातीय हंगेरियाई कुल दस लाख से अधिक लोग हैं।

संत पापा की हंगरी प्रेरितिक यात्रा के कार्यक्रम इस प्रकार हैः

शुक्रवार 28 अपैल

08:10 बजे संत पापा फ्राँसिस रोम के फ्युमिचिनो हवाई अड्डे से बुदापेस्ट के लिए उड़ान भरेंगे।

10:00 बुडापेस्ट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आगमन

10:00 आधिकारिक स्वागत

11:00 "सैंडोर" पैलेस के चौक में स्वागत समारोह

11:30 "सांडोर" पैलेस में गणतंत्र के राष्ट्रपति के साथ शिष्टाचार भेंट

11:55 प्रधान मंत्री के साथ बैठक

12:20 भूतपूर्व कार्मेलाइट महाविहार में अधिकारियों, नागरिक समाज और राजनयिक कोर के

साथ बैठक, संत पापा का संबोधन

17:00 संत स्टीफन बड़ा गिरजाघर में धर्माध्यक्षों, पुरोहितों, उपयाजकों, समर्पित व्यक्तियों,  

  सेमिनारियों और चारिटी कार्यकर्ताओं का संत पापा का संबोधन

शनिवार, 29 अप्रैल 2023

बुडापेस्ट

08:45 "धन्य लेज़्लो बैथ्यानी-स्ट्रैटमैन" संस्थान के बच्चों के साथ संत पापा की निजी मुलाकात

10:15 हंगरी के संत एलिज़ाबेथ गिरजाघर में गरीब लोगों और शरणार्थियों के साथ बैठक, संत पापा का संबोधन

16:30 "पप लास्ज़्लो बुडापेस्ट स्पोर्टरेना" में युवा लोगों के साथ बैठक

18:00 प्रेरितिक राजदूत भवन में येस समाजियों के साथ निजी बैठक

रविवार, 30 अप्रैल 2023

बुडापेस्ट - रोम

09:30 कोसुथ लाजोस चौक में पवित्र मिस्सा, संत पापा का प्रवचन और स्वर्ग की रानी प्रार्थना

16:00 "पीटर पज़मनी" काथलिक विश्वविद्यालय के सूचना प्रौद्योगिकी और बायोनिक्स संकाय में शैक्षणिक और सांस्कृतिक दुनिया के साथ बैठक, संत पापा का संबोधन

17:30 बुडापेस्ट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विदाई समारोह

18:00 बुडापेस्ट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रोम के लिए हवाई जहाज से प्रस्थान

19:55 रोम/फ्युमिचिनो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आगमन

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

27 February 2023, 16:00