2023.02.24वेटिकन में ‘प्रो पेट्री सेदे’ एसोसिएशन के सदस्यों के साथ संत पापा फ्राँसिस 2023.02.24वेटिकन में ‘प्रो पेट्री सेदे’ एसोसिएशन के सदस्यों के साथ संत पापा फ्राँसिस  (Vatican Media)

संत पापा : प्रभु हमें बहुतायत में देते हैं ताकि हम दूसरों को दे सकें

वाटिकन में ‘प्रो पेट्री सेदे’ एसोसिएशन के सदस्यों से मुलाकात करते हुए संत पापा फ्राँसिस ने पेत्रुस के उत्तराधिकारी और परमधर्मपीठ को उनके उदार समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि यह उदारता आज और भी जरूरी है क्योंकि दुनिया युद्ध, गरीबी और बहिष्कार का सामना कर रही है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वटिकन सिटी, शनिवार 25 फरवरी 2023 : संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार को रोम की द्विवार्षिक तीर्थ यात्रा के अवसर पर प्रो पेट्री सेदे (पेत्रुस के अधिकारी के लिए) के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।

इस एसोसिएशन की स्थापना 19वीं शताब्दी के अंत में हुई थी और यह बेल्जियम, नीदरलैंड और लक्जमबर्ग में सक्रिय है और संत पापा के प्रेरितिक मिशन और परमधर्मपीठ की गतिविधियों से जुड़े सामाजिक और उदार कार्यों के लिए धन एकत्र करता है।

वाटिकन के संत क्लेमेंटीन सभागार में एसोसिएशन के लगभग 75 सदस्यों को संबोधित करते हुए, संत पापा फ्राँसिस ने उन्हें पेत्रुस के उत्तराधिकारी को वित्तीय और आध्यात्मिक समर्थन के लिए और "उदारता और दान" के गवाह उनके पूर्ववर्तियों के दिलों को अनुप्राणित करने हेतु धन्यवाद दिया।

चालीसा काल हमें स्वार्थ की गुलामी से प्रेम करने की स्वतंत्रता की ओर मनपरिवर्तन करने का आह्वान करता है

संत पापा ने टिप्पणी की कि "अपने भाइयों और बहनों के लिए प्यार से खुद को देने का आह्वान आज और भी जरूरी है", जहाँ दुनिया भर में लाखों लोग युद्ध, हिंसा, बहिष्कार, भौतिक और आध्यात्मिक गरीबी से पीड़ित हैं।

उन्होंने आगे कहा कि उनकी तीर्थयात्रा महत्वपूर्ण रूप से चालिसे की शुरुआत के साथ मेल खाती है, यह "एक अनुकूल समय है जो हमें स्वार्थ की गुलामी से ईश्वर और अपने भाइयों एवं बहनों से प्यार करने और उनकी सेवा करने की स्वतंत्रता में परिवर्तित करने के लिए कहता है।"

हमारे पास जो कुछ भी है वह ईश्वर का उपहार है

संत पापा फ्राँसिस ने उनकी उदारता की तुलना शुरुआती कलीसिया में समुदाय के प्रति ख्रीस्तियों की एकजुटता से की। उन्होंने कहा, "वे सबसे कमजोर भाइयों और बहनों का समर्थन करने के लिए सब कुछ साझा करने में सक्षम थे" और समझते थे कि वे सामानों के अस्थायी प्रशासक थे।"

"हमारे पास जो कुछ भी है वह ईश्वर की ओर से एक उपहार है और प्राप्त माल के प्रबंधन में हमें स्वयं को उनके द्वारा प्रबुद्ध होने देना चाहिए। उनकी आत्मा, उदारता का स्रोत, हमें हमेशा ज़रूरतमंदों को देने के लिए प्रोत्साहित करेगी, ईश्वर जो कुछ हमें देते हैं उससे गरीबी से लड़ने के लिए उपयोग करें, क्योंकि यहोवा हमें बहुतायत में देते हैं, ताकि बदले में हम अपने आप को दे सकें।”

अपने संबोधन को समाप्त करते हुए, संत पापा फ्राँसिस ने सभी की भलाई करने के आह्वान को व्यवहार में लाने का आग्रह किया। संत पापा ने कहा,  "हमारे बीच सबसे कमजोर और रक्षाहीन व्यक्ति हैं, जो परित्यक्त और तिरस्कृत हैं, जिनके साथ भेदभाव किया गया है और जिन्हें हाशिए पर रखा गया है, आप उन्हें प्यार करने के लिए समय निकालें।"

इसके बाद उन्होंने प्रो पेट्री सेदे के सदस्यों को कुँवारी मरिया और संत पेत्रुस की मध्यस्थता में समर्पित किया।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

25 February 2023, 16:50