रोम के जेमेल्ली अस्पताल के समक्ष सन्त जॉन पौल की प्रतिमा रोम के जेमेल्ली अस्पताल के समक्ष सन्त जॉन पौल की प्रतिमा 

सम्पूर्ण विश्व से प्राप्त प्रार्थनाओं एवं सामीप्य हेतु आभार

सन्त पापा फ्राँसिस ने सम्पूर्ण विश्व से उनके स्वास्थ्य लाभ हेतु की जा रही प्रार्थनाओं तथा इस समय उनके समीप रहने के लिये सबके प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

रोम, शुक्रवार, 31 मार्च 2023 (रेई, वाटिकन रेडियो): सन्त पापा फ्राँसिस ने सम्पूर्ण विश्व से उनके स्वास्थ्य लाभ हेतु की जा रही प्रार्थनाओं तथा इस समय उनके समीप रहने के लिये सबके प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है।

धन्यवाद ज्ञापन

श्वसन संक्रमण के लिए रोम के जेमेल्ली अस्पताल में पहला दिन बिताने के बाद गुरुवार सन्ध्या सन्त पापा फ्राँसिस ने एट पोन्टीफेक्स अकाऊन्ट से एक ट्वीट प्रकाशित कर विश्व भर से प्राप्त प्रार्थनाओं, शुभकामनाओं एवं स्नेहपूर्ण सन्देशों के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया।  

ट्वीट सन्देश में सन्त पापा फ्राँसिस ने लिखा, "इन घंटों में प्राप्त कई संदेशों से मैं अत्यधिक प्रभावित हुआ हूँ और सभी की निकटता और प्रार्थनाओं के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।"

गुरुवार, 29 मार्च की शाम ही वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक मातेओ ब्रूनी ने उन सभी के प्रति सन्त पापा फ्राँसिस के आभार की बात की थी, जिन्होंने श्वसन संक्रमण के कारण जेमेल्ली अस्पताल में उनके भर्ती होने की खबर के तुरंत बाद संदेश प्रेषित किये थे। अब स्वयं सन्त पापा, अस्पताल में पहली शांतिपूर्ण रात बिताने के बाद, नौ भाषाओं में लाखों लोगों तक पहुँचनेवाले अपने ट्विटर अकाउंट पेन्टीफेक्स के माध्यम से  धन्यवाद ज्ञापित कर रहे थे।

दृष्टि दसवीं मंज़िल पर

टेलीविजन कैमरे और अंतर्राष्ट्रीय समाचार पत्रों के फोटोग्राफरों और कैमरामैन के लेंस रोम के जेमेल्ली अस्पताल की दसवीं मंज़िल पर लगे हैं जिसे सन्त जॉन पौल द्वितीय लगातार अस्पताल में भर्ती होने के कारण "वाटिकन तृतीय" का नाम दिया था। असंख्य लोगों की निगाहें उस विभाग पर लगी हुई हैं जहां पूर्व सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय की प्रतिमा स्थापित है।

रोम धर्मप्रान्त का वकतव्य

इसी बीच, जब से वाटिकन प्रेस कार्यालय ने सन्त पापा फ्राँसिस के अस्पताल में भर्ती होने की खबर जारी की है तब से पूरी दुनिया में होर्हे मारियो बेरगोलियो के स्वस्थ होने के लिए प्रार्थनाएं की जा रही है। रोम धर्मप्रान्त ने एक वकतव्य जारी कर लिखा: "रोम की कलीसिया अपने परमाध्यक्ष सन्त पापा फ्रांसिस के लिए अपना स्नेह और सामीप्य व्यक्त करता है, और अपनी निरंतर प्रार्थना का आश्वासन देता है। कहा गया कि इस कठिन क्षण में सम्पूर्ण रोमी काथलिक कलीसिया सन्त पापा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है।"

साइप्रस के राजदूत, जॉर्ज पौलाइड्स द्वारा हस्ताक्षरित, परमधर्मपीठ के लिये मान्यता प्राप्त राजनयिक कोर की ओर से एक टेलीग्राम प्राप्त हुआ,जिसमें लिखा है: "हम आपको सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया के शीर्ष पर जल्द ही फिर से देखने के लिए उत्सुक हैं और एक बार फिर से विश्वास की सुंदरता पर आपकी गवाही सुनने के लिये तैयार हैं।

लातीनी अमरीकी कलीसिया 

लातनी अमरीका के काथलिक धर्माध्यक्षों ने एक सन्देश प्रेषित कर कहा है कि चालीसा तपस्या काल के इन दिनों में लातीनी अमरीका तथा करीबियाई देशों के समस्त गिरजाघरों में सन्त पापा फ्राँसिस के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिये प्रार्थनाएँ अर्पित की जा रही हैं। सन्देश में कहा गया कि लातीनी अमरीकी महाद्वीप की संरक्षिका ग्वादालूपे की रानी माँ मरियम से हम प्रार्थना करते हैं कि "सन्त पापा शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकें।"  

इटली के राष्ट्रपति

सोशल नेटवर्क पर कलीसियाई, राजनीतिक और यहां तक ​​कि मनोरंजन जगत की हस्तियों ने सन्त पापा फ्राँसिस के  शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएँ व्यक्त की है। इटली के राष्ट्रपति सर्जियो मात्तारेल्ला ने गुरुवार को "लेगा देल फिलो दोरो" नामक लोकोपकारी संगठन के एक कार्यक्रम का अध्यक्षता करते समय कहा था: "यह एक ऐसी जगह है जहाँ असुविधा को अवसर में बदल दिया जाता है और पीड़ा को एकजुटता में बदल दिया जाता है, अस्तु, यह सबसे उत्तम स्थान है जहाँ से हम सन्त पापा फ्रांसिस के प्रति स्नेह और समीप्य व्यक्त कर सकते हैं तथा उनके पूर्ण स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाएँ व्यक्त कर सकते हैं।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

31 March 2023, 11:09