संत पापा पवित्र बृहस्पतिवार को 12 युवाओं के पैर धोएंगे
माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, बुधवार 5 अप्रैल 2023 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस पैर धोने की रस्म के साथ प्रभु भोज का मिस्सा मनाने के लिए गुरुवार 6 अप्रैल को रोम के बाहरी इलाके में कैसल देल मार्मो (किशोर सुधार संस्थान) जाएंगे। उन्होंने अपने परमाध्यक्ष काल के प्रथम वर्ष 2013 में "चेना दोमिनी" का ख्रीस्तयाग मनाया था। इस वर्ष का ख्रीस्तयाग समारोह निजी प्रकृति का होगा क्योंकि यह आम जनता के लिए खुला नहीं है, लेकिन इसे वाटिकन मीडिया द्वारा लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। ।
12 युवा
कैसल देल मार्मो संस्थान में पवित्र गुरुवार की धर्मविधि के दौरान संत पापा विभिन्न देशों के 12 युवाओं के पैर धोएंगे। यह उनके साथ एकजुटता का प्रतीक है, एक दूसरे को भाइयों और बहनों के रूप में देखने के लिए एक प्रोत्साहन और समाज की अस्वीकृति और परित्याग के बावजूद वे अपने जीवन में सुंदरता खोजने के लिए महसूस कर सकते हैं।
देखभाल और चिंता
इटली के कारागार चैपलिन, फादर राफेल ग्रिमाल्डी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि यह संत पापा की उन लोगों के साथ निकटता को दर्शाता है जिन्हें अक्सर समाज द्वारा नकार दिया जाता है और केवल "समस्या" का लेबल लगाया जाता है। दस साल बाद इस संस्थान में संत पापा फ्राँसिस की फिर से यात्रा कैदियों के लिए उनकी असाधारण चिंता को दर्शाती है। वे "समाज, संस्थानों और नीति निर्माण" को भी संवेदनशील बनाने का प्रयास कर रहे हैं ताकि शिक्षा, सकारात्मक रोल मॉडल और सामाजिक एकीकरण संभव हो सके।
फादर ग्रिमाल्डी का कहना है कि वह व्यक्तिगत रूप से संत पापा द्वारा इस तरह से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित हुए, इसे "जेल में रहने वाले युवा लोगों के अस्तित्वगत परिधि के प्रति प्रेम और दया का इशारा" के रूप में वर्णित किया, जिसके लिए वह और कैसल देल मार्मो समुदाय आभारी हैं। उन्होंने कहा कि कैदियों के साथ मुलाकात में संत पापा की देखभाल और चिंता की अभिव्यक्ति "दादाजी के स्नेह को याद दिलाती है जो अपने पोते को गले लगाने के लिए जाते हैं ... जो अपने दर्द के कारम रोते हैं और वे जानते हैं कि उनकी गलतियों के लिए उनका न्याय नहीं किया जाएगा, लेकिन प्रोत्साहन दी जाएगी और संत पापा उन्हें कभी भी उम्मीद नहीं खोने के लिए आमंत्रित करेंगे।"
इन युवाओं के पैर धोने की क्रिया को फादर. ग्रिमाल्डी दया और एकजुटता के एक कार्य के रूप में वर्णन करते हैं। मानव व्यक्ति को केंद्र में रखते हुए हर तरह से पीड़ित घावों को ठीक करने में मदद करना।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here