सन्त पापा फ्राँसिस साप्ताहिक आमदर्शन समारोह के समय, फाईल तस्वीर सन्त पापा फ्राँसिस साप्ताहिक आमदर्शन समारोह के समय, फाईल तस्वीर 

विश्व युवा दिवस से 40 दिन पूर्व, मुझे डॉक्टर से अनुमति मिली है

पुर्तगाल के लिस्बन शहर में आयोजित आगामी विश्व युवा दिवस से चालीस दिन पहले, सन्त पापा फ्राँसिस ने उन युवाओं को वीडियो संदेश भेजा जो विश्व युवा दिवस के समारोहों में भाग लेनेवाले हैं, उन्होंने कहा: "डॉक्टर ने मुझसे कहा कि मैं यात्रा कर सकता हूं, इसलिये मैं इंतजार नहीं कर सकता।"

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

पुर्तगाल, लिस्बन, शुक्रवार, 23 जून 2023 (रेई, वाटिकन रेडियो): पुर्तगाल के लिस्बन शहर में आयोजित आगामी विश्व युवा दिवस से चालीस दिन पहले, सन्त पापा फ्राँसिस ने उन युवाओं को वीडियो संदेश भेजा जो विश्व युवा दिवस के समारोहों में भाग लेनेवाले हैं, उन्होंने कहा: "डॉक्टर ने मुझसे कहा कि मैं यात्रा कर सकता हूं, इसलिये मैं इंतजार नहीं कर सकता।"

मैं तैयार हूँ

विश्व युवा दिवस में शामिल होने की इच्छा ज़ाहिर करते हुए वीडियो सन्देश में सन्त पापा ने कहा,  "कुछ लोग सोचते हैं कि बीमारी के कारण मैं नहीं जा सकता, लेकिन डॉक्टर ने मुझसे कहा है कि मैं जा सकता हूं, इसलिए युवाओ, मैं आपके साथ रहूंगा।!"

कलीसिया द्वारा घोषित विश्व युवा दिवस के लिये 01 से 06 अगस्त तक विश्व के विभिन्न देशों से हज़ारों युवा पुर्तगाल के लिस्बन शहर में एकत्र हो रहे हैं। युवा प्रतिनिधियों को सन्त पापा ने आश्वस्त किया कि वे अवश्य ही उनके साथ लिस्बन में इस महासमारोह के लिये उपस्थित होंगे।  

विश्व युवा दिवस के दौरान तीर्थयात्रियों में वितरित किये जानेवाले किट के साथ राख रंग का बैकपैक दिखाते हुए उन्होंने कहा: "लिस्बन में विश्व युवा सम्मेलन के लिये चालीसाकाल की तरह ही 40 दिन बाकी हैं। इसके लिये मैं तैयार हूं! मेरे पास पहले से ही सब कुछ है। मैं जाने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।"

जीवन को विचारों तक सीमित न करें

वीडियो सन्देश में सन्त पापा कहते हैं, "यह दिन हर किसी के लिए आकर्षण का एक बिंदु है। अभी यह वह बिंदु है जिसकी ओर हमारी दृष्टि लगी हुई है और जिसकी ओर आप युवाओं को अभिमुख होना चाहिये। युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए वे कहते हैं, "आइये, युवा लोगों हम आगे बढ़ें! उन लोगों की बातें न सुनें जो जीवन को विचारों तक सीमित कर देते हैं। वे बहुत ही दयनीय लोग हैं जिन्होंने जीवन का और साक्षात्कार का आनन्द खो दिया है। उनके लिए आप प्रार्थना करें"।

तीन भाषाएँ

नई पीढ़ियों के साथ अन्य बैठकों की तरह, सन्त पापा फ्रांसिस ने एक बार फिर युवाओं से जीवन को दिमाग़, दिल और हाथों की "तीन भाषाओं" के साथ जीने के लिए कहा: "हम जो महसूस करते हैं, और करते हैं उसके बारे में स्पष्ट रूप से सोचें; हम जो सोचते और करते हैं उसे हृदय की गहराई से महसूस करें; हम जो महसूस करते हैं और सोचते हैं उसे महसूस करने के लिए हाथों का उपयोग करें।"

उन्होंने कहा, "आप खुश रहें। लिस्बन में मिलते हैं!" "श्रमिकों" को धन्यवाद! इतना कहकर सन्त पापा फ्राँसिस ने अपना अभिवादन समाप्त किया।

वाटिकन प्रेस ऑफिस ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि सन्त पापा फ्राँसिस 02 से 06 अगस्त तक लिस्बन में होंगे। 05 अगस्त को फातिमा की रानी मरियम के तीर्थस्थल पर उनकी भेंट निर्धारित है। तीन चरवाहे बच्चों को प्राप्त मरियम दर्शन की सौवीं वर्षगाँठ पर, 2017 में, सन्त पापा फ्राँसिस ने फातिमा स्थित मरियम तीर्थ की भेंट कर श्रद्धार्पण किया था।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

23 June 2023, 11:30