सन्त पेत्रुस महागिरजाघर में पूर्वी ऑरथोडोक्स प्राधिधर्माध्यक्ष के साथ, 29.06.2023 सन्त पेत्रुस महागिरजाघर में पूर्वी ऑरथोडोक्स प्राधिधर्माध्यक्ष के साथ, 29.06.2023  (VATICAN MEDIA Divisione Foto)

एकतावर्द्धक प्राधिधर्माध्यीय पीठ के शिष्टमण्डल को सम्बोधन

वाटिकन में शुक्रवार 30 जून को सन्त पापा फ्राँसिस ने, सन्त पेत्रुस एवं सन्त पौलुस के महापर्व के उपलक्ष्य में रोम आये, कुस्तुनतुनिया की एकतावर्द्धक ऑरथोडोक्स कलीसिया के शिष्टमण्डल के सदस्यों से मुलाकात कर उन्हें सम्बोधित किया।

वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 30 जून 2023 (रेई, वाटिकन रेडियो): वाटिकन में शुक्रवार 30 जून को सन्त पापा फ्राँसिस ने, सन्त पेत्रुस एवं सन्त पौलुस के महापर्व के उपलक्ष्य में रोम आये, कुस्तुनतुनिया की एकतावर्द्धक ऑरथोडोक्स कलीसिया के शिष्टमण्डल के सदस्यों से मुलाकात कर उन्हें सम्बोधित किया।

धन्यावाद ज्ञापन

इस अवसर पर सन्त पापा ने प्राधिधर्माध्यीय पीठ के शिष्टमण्डल सन्त पेत्रुस एवं पौलुस के महापर्व के उपलक्ष्य में रोम भेजने के लिये कुस्तुनतुनिया की एकतावर्द्धक कलीसिया के धर्मगुरु प्राधिधर्माध्यक्ष बारथोलोम तथा  प्राधिधर्माध्यीय पीठ के धर्माधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।  

सन्त पापा ने सर्वप्रथम, हाल ही में महामहिम थियोडोरोस द्वितीय, ग्रीक ऑर्थोडॉक्स पोप और अलेक्जेंड्रिया तथा सम्पूर्ण अफ्रीका के संरक्षक के उदार निमंत्रण पर मिस्र के अलेक्जेंड्रिया में काथलिक कलीसिया एवं ऑरथोडोक्स कलीसिया के बीच धर्मतत्व वैज्ञानिक संवाद हेतु आयोजित संयुक्त अंतर्राष्ट्रीय आयोग के 15 वें पूर्णकालिक सत्र के लिये धन्यावाद ज्ञापित किया।

कलीसियाई सहभागिता और पहचान

कलीसिया के शीर्ष की प्रमुखता एवं धर्मसभा के सदस्यों के साथ उनके सम्बन्ध को स्पष्ट करते हुए सन्त पापा ने कहा कि इस बात का अध्ययन करना महत्वपूर्ण था कि दूसरी सहस्राब्दी के दौरान पूर्व और पश्चिम में धर्मसभा के सदस्यों और प्रधानता के बीच संबंध किस तरह विकसित हुए हैं। उन्होंने कहा कि इससे हमें दोनों पक्षों द्वारा अपनाए गए विवादास्पद तर्कों से आगे बढ़ने में मदद मिल सकती है, ऐसे तर्क जो हमारी संबंधित पहचान की पुष्टि करने में सहायक लग सकते हैं, लेकिन वास्तव में केवल खुद पर और अतीत पर ध्यान केंद्रित करके समाप्त होने के जोखिम में पड़े रहते हैं।

सन्त पापा ने कहा, "आज, इतिहास के सबक को ध्यान में रखते हुए, हमें एक साथ प्रमुखता अथवा आधिपत्य का प्रयोग करने के एक तरीके की तलाश करने के लिए बुलाया गया है, जो कि धर्मसभा के संदर्भ में, सार्वभौमिक स्तर पर  कलीसियाई सहभागिता की सेवा के प्रति अभिमुख रहता है।"

पवित्रआत्मा का वरदान

सन्त पापा ने कहा कि हमें यह कदापि नहीं भूलना चाहिये कि ख्रीस्त के अनुयायियों के बीच पूर्ण एकता पवित्रआत्मा का वरदान है, जो पवित्रआत्मा से सतत् प्रार्थना कर ही प्राप्त किया जा सकता है।

सन्त पापा ने कहा, "ख्रीस्तीय विश्वासियों के बीच एकता रियायतों और समझौतों का मामला नहीं है, बल्कि उन भाइयों के बीच भ्रातृ दान का मामला है जो स्वीकार करते हैं कि वे ईश पिता के प्यारे बच्चे हैं और, येसु मसीह के आत्मा से परिपूर्ण हैं, और इस प्रकार एक विशाल संदर्भ में अपनी विविधता स्थापित करने में सक्षम बनते हैं।"

सन्त पापा ने कहा, "पवित्र आत्मा ही मतभेदों को एक समान बनाये बिना उनमें सामंजस्य स्थापित करते हैं, इसलिये पवित्रआत्मा से प्रार्थना हेतु हमें आमंत्रित किया गया है ताकि हम,  भाइयों और बहनों के रूप में, उन सभी चीजों को साझा कर सकें जो हमारे दिलों में समाहित हैं: हमारे दुख और हमारी खुशियाँ, हमारी कठिनाइयाँ और हमारी आशाएँ।"

कुस्तुनतुनिया की एकतावर्द्धक प्राधिधर्माध्यीय पीठ के शिष्टमण्डल के सदस्यों को अपनी प्रार्थनाओं का आश्वासन देते हुए सन्त पापा ने कहा, "मैं प्रभु से विनती करता हूँ कि, संत पेत्रुस और पौलुस तथा पेत्रुस के भाई संत एंड्रयू की मध्यस्थता से, यह मुलाकात विश्वास और प्रेम में दृश्यमान एकता की दिशा में हमारी यात्रा की ओर एक कदम और आगे सिद्ध हो। भाईसुलभ रूप से, मैं आपसे मेरे लिए और मेरी प्रेरिताई के लिए प्रार्थना करने का अनुरोध करता हूँ।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

30 June 2023, 11:25