खोज

शिशु मिगुएल आन्जेल के परिवार द्वारा सन्त पापा फ्राँसिस के भेजा गया सन्देश, 08.06.2023 शिशु मिगुएल आन्जेल के परिवार द्वारा सन्त पापा फ्राँसिस के भेजा गया सन्देश, 08.06.2023  (ANSA)

सन्त पापा का स्वास्थ्यलाभ जारी, शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद

वाटिकन स्थित परमधर्मपीठीय प्रेस कार्यालय ने सन्त पापा फ्राँसिस की सर्जरी के बाद उनके स्वास्थ्यलाभ पर एक अपडेट जारी कर गुरुवार अपरान्ह बताया कि वे ठीक हैं तथा इस वक्त आराम कर रहे हैं। बताया गया कि सन्त पापा प्राप्त किए गए कई संदेशों का भी जवाब दे रहें हैं।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 9 जून 2023 (रेई, वाटिकन रेडियो): वाटिकन स्थित परमधर्मपीठीय प्रेस कार्यालय ने सन्त पापा फ्राँसिस की सर्जरी के बाद उनके स्वास्थ्यलाभ पर एक अपडेट जारी कर गुरुवार अपरान्ह बताया कि वे ठीक हैं तथा इस वक्त आराम कर रहे हैं। बताया गया कि सन्त पापा प्राप्त किए गए कई संदेशों का भी जवाब दे रहें हैं, जिसमें मार्च माह में जेमेल्ली पॉलीक्लिनिक के बाल चिकित्सा ऑन्कोलॉजी वार्ड में बपतिस्मा लेने वाले एक शिशु का परिवार भी शामिल है।

मातेओ ब्रूनी का वकतव्य

गुरुवार को परमधर्मपीठीय प्रेस कार्यालय के निर्देशक मातेओ ब्रूनी ने एक वकतव्य में लिखाः "सन्त पापा फ्राँसिस ने अपना पूरा दिन विश्राम कर व्यतीत किया। ऑपरेशन के बाद सन्त पापा की देख-रेख में लगे चिकित्सीय अधिकारियों के अनुसार, उन्हें तरल आहार दिया जा रहा है, उनका रक्तचाप और श्वसन पैरामीटर स्थिर हैं और सबकुछ नियमित प्रतीत हो रहा है। कॉरपुस दोमिनी प्रभु ख्रीस्त की देहऔर रक्त महापर्व के दिन अपरान्ह उन्होंने पवित्र यूखारिस्त भी ग्रहण किया।

कई शुभकामना संदेशों के बीच, नन्हें मिगुएल आन्जेल के परिवार के स्नेह से वे अत्यधिक प्रभावित हुए जिसे  31 मार्च को सन्त पापा फ्रांसिस ने, अस्पताल के बाल चिकित्सा ऑन्कोलॉजी और न्यूरोसर्जरी वार्डों की यात्रा के दौरान, बपतिस्मा प्रदान किया था। मिगुएल के परिवार ने सन्त पापा को एक पोस्टर भेजा है जिसमें उनके स्वास्थ्य लाभ की मंगलकामना करते हुए लिखा हैः  "आइये हम एक साथ दोपहर बितायें, आप हमारे परिवार का एक अहं  हिस्सा हैं।"

मारचेल्ला के साथ फोन वार्ता

सन्त पापा के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु एक पोस्टर द्वारा दर्शाये गये स्नेह से "प्रभावित", होकर सन्त पापा फ्राँसिस ने इस सन्देश के लिये मिगुएल की माँ, पेरू की मूलनिवासी, मारचेल्ला बारचेना को व्यक्तिगत रूप से फोन कर धन्यवाद ज्ञापित किया है।

मारचेल्ला ने पत्रकारों को बताया कि सन्त पापा फ्राँसिस के अस्पताल में भर्ती होने तथा उनकी सर्जरी की ख़बर सुनते ही उन्होंने उनके लिये प्रार्थना शुरु की तथा उनके शीघ्र स्वास्थ्यलाभ के लिये एक पोस्टर तैयार किया ताकि उन्हें भेजा जा सके। उन्होंने बताया कि सन्त पापा को फोन पर यह कहते सुनने पर कि "मारचेल्ला मैं सन्त पापा फ्राँसिस हूँ", "मैं स्तब्ध रह गई, क्योंकि वे स्पानी भाषा में बोल रहे थे। लगा कि दिल बाहर आ गया और फिर वापस आ गया।" मैंने कहा, 'हैलो, सन्त पापा', उन्होंने मुझे बताया के वे अस्पताल में है, मैंने एक दिन उनसे मिलने की इच्छा व्यक्त की और पूछा कि यदि सम्भव हो तो हम एक साथ एक दोपहर बिता सकते हैं। उन्होंने उत्तर दियाः   मुझे 'खुशी होगी।'। मारचेल्ला ने पत्रकारों से कहा कि वह अपने प्रियजनों के साथ एक दिन "सन्त पापा को देखना चाहती है"। उसने कहा, "हमारा एक छोटा सा विनम्र परिवार हैं, लेकिन एक बड़ा परिवार भी है क्योंकि हम कई सदस्य हैं, तथापि किसी भी चीज़ से अधिक हम एक क़रीबी और संयुक्त परिवार हैं।"  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

09 June 2023, 11:23