जेमेली अस्पताल में संत पापा आरामकुर्सी में समाचार पत्र पढ़ पा रहे हैं
माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी
रोम, शुक्रवार 09 जून 2023 (वाटिकन न्यूज) : “डॉक्टरों का कहना है कि संत पापा फ्राँसिस अच्छी तरह से ठीक हो रहे हैं, आरामकुर्सी का उपयोग करना शुरू कर रहे हैं और समाचार पत्र पढ़ रहे हैं।”
शुक्रवार की दोपहर, वाटिकन प्रेस कार्यालय ने संत पापा फ्राँसिस की बुधवार की सर्जरी के बाद ठीक होने के बारे में एक अपडेट में यह बात कही। एक बयान में, प्रेस कार्यालय के निदेशक, मत्तेओ ब्रूनी ने कहा: "मेडिकल टीम रिपोर्ट करती है कि क्लीनिक्ल तस्वीर में उत्तरोत्तर सुधार हो रहा है और पोस्ट-ऑपरेटिव कोर्स नियमित है।"
"नाश्ते के बाद, संत पापा ने चलना प्रारंभ किया, सुबह का अधिकांश समय आरामकुर्सी में बिताया। इसिए उन्हें समाचार पत्र पढ़ने और फिर से काम शुरू करने की अनुमति मिली।"
मान्यता प्राप्त पत्रकारों को शुक्रवार की सुबह टेलीग्राम के माध्यम से एक संदेश में, प्रेस कार्यालय ने कहा कि संत पापा ने रात्रि अच्छी तरह से बिताया।
संत पापा सामान्य गतिविधियों को फिर से शुरू करेंगे, आराम की अवधि के बाद यात्रा करेंगे
सर्जरी के बाद बुधवार को, संत पापा के सर्जन, डॉ. सर्जियो अल्फेरी ने पत्रकारों को बताया कि सर्जरी में कोई जटिलता नहीं थी और सर्जरी के बाद संत पापा होश में थे, सतर्क थे और मजाक कर रहे थे। डॉ अल्फिरी ने कहा कि संत पापा को अंततः यात्रा और उनकी सामान्य गतिविधियों को फिर से शुरू करने में सक्षम होना चाहिए, लेकिन उन्हें भारी वस्तुओं को नहीं उठाना चाहिए।
एहतियात के तौर पर संत पापा 5 से 7 दिनों तक अस्पताल में रहेंगे।
बुधवार शाम को, वाटिकन प्रेस कार्यालय ने घोषणा की कि उनकी मुलाकात एवं अन्य कार्यक्रमों को 18 जून तक के लिए निलंबित कर दिया गया है।
नियमित पोस्ट ऑपरेटिव कोर्स
गुरुवार की दोपहर, प्रेस कार्यालय के निदेशक मत्तेओ ब्रूनी ने लिखा, "संत पापा फ्राँसिस ने एक दिन आराम में बिताया। संत पापा के पोस्ट-ऑपरेटिव कोर्स के बाद के चिकित्सा कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें तरल आहार दिया गया है। उनका रक्तसंचारप्रकरण (ब्लड प्रेशर) और श्वसन पैरामीटर स्थिर हैं और सबकुछ नियमित प्रतीत हो रहा है। प्रभु ख्रीस्त की देह और रक्त महापर्व के दिन अपरान्ह उन्होंने पवित्र यूखरिस्त भी ग्रहण किया।
अमेरिका, पूरी दुनिया की दुआएं
निकटता के संदेश और शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दुनिया भर से आ रही हैं। अमेरिकी काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष, सैन्य सेवा महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष तीमुथियुस पी. ब्रोग्लियो ने एक बयान जारी कर संत पापा के लिए प्रार्थना की।
उन्होंने कहा, "जैसा कि संत पापा फ्राँसिस सर्जरी से ठीक हो रहे हैं, उन्होंने दयालु ईश्वर की चंगाई शक्ति का अनुभव किया है। कृपया संत पापा फ्राँसिस और अस्पताल के सभी लोगों को आज और हर दिन अपनी प्रार्थनाओं में शामिल करें। येसु हमेशा हमारे साथ चलते हैं और जब भी हमें चंगाई और आराम की आवश्यकता होती है तो वे हमारे और भी करीब होते हैं।"
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here