रोम का जेमेली अस्पताल रोम का जेमेली अस्पताल  (ANSA)

संत पापा का स्वास्थ्यलाभ जारी, निकटता के कई संदेशों के लिए आभार

संत पापा फ्राँसिस का इलाज कर रहे चिकित्सा दल ने बताया कि पोप फ्रांसिस जेमेली अस्पताल में अपनी तीसरी रात अच्छी तरह से बिताया। उन्हें कोई बुखार नहीं है और वे तरल आहार लेते हैं।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार 10 जून 2023 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस की चिकित्सा टीम के अनुसार, संत पापा फ्राँसिस की 7 जून की हर्निया सर्जरी के बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार जारी है। परमधर्मपीठीय प्रेस कार्यालय का कहना है कि संत पापा ने शुक्रवार शाम को पवित्र परम प्रसाद ग्रहण किया और उन्होंने निकटता के कई संदेशों के लिए आभार व्यक्त किया।

परमधर्मपीठ प्रेस कार्यालय द्वारा शुक्रवार शाम को संत पापा के स्वास्थ्य पर नवीनतम अपडेट प्रदान किया गया। प्रेस कार्यालय के निदेशक मत्तेओ ब्रूनी के बयान में यह भी कहा गया है कि संत पापा फ्राँसिस का रक्तचाप सामान्य है, चतुर्थ ड्रिप को निलंबित कर दिया गया है और संत पापा अब तरल आहार पर हैं। श्री ब्रूनी ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर के दौरान, संत पापा ने प्रार्थना में कुछ समय बिताया और शाम को उन्होंने पवित्र परमप्रसाद ग्रहण किया।

संत पापा से युवा कैंसर रोगी: 'जल्दी ठीक होवें!'

पोलिक्लिनिक जेमेली में पीडियाट्रिक युवा कैंसर मरीजों ने एक पत्र द्वारा संत पापा फ्राँसिस के साथ अपनी निकटता व्यक्त की।

बच्चों और युवाओं द्वारा हस्ताक्षरित पीले पत्र में लिखा है, "प्रिय पापा फ्राँसिस, हमने सुना है कि आप इतने अच्छे नहीं हैं और इसलिए हम एक ही अस्पताल को साझा करते हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि आप जल्द से जल्द ठीक होकर अपनी दैनिक गतिविधियों पर लौट आएंगे। आप हमारे लिए जो करते हैं उसके लिए और कई बार हमसे मिलने आने के लिए धन्यवाद।  आपका हमेशा स्वागत है और हम खुली बांहों से आपका इंतजार कर रहे हैं। कार्ड पर "बाल चिकित्सा ऑन्कोलॉजी के बच्चों और युवाओं" द्वारा हस्ताक्षर किए गए थे, जिसके बाद एक पोस्टस्क्रिप्ट थी: "हमें आशा है कि आप हमारे छोटे विचारों की सराहना करेंगे।"

संत पापा का ट्वीट

संत पापा पोप फ्रांसिस ने अपनी ओर से बच्चों को जवाब दिया और उन सभी को जो उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं और अपनी शुभकामनाएं दे रहे हैं। अपने ट्विटर पर नौ अलग-अलग भाषाओं में ट्वीट किया: "मैं सहदय प्रार्थनाओं और अनगिनत लोगों की सराहना करता हूँ। पिछले कुछ दिनों में प्राप्त निकटता और स्नेह के भाव के लिए धन्यवाद। मैं सभी के लिए प्रार्थना कर रहा हूँ, खासकर उनके लिए जो पीड़ित हैं। मैं आपसे मुझे अपनी प्रार्थनाओं में रखने के लिए कहता हूँ।”।

संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार शाम को अपने ट्विटर अकाउंट @Pontifex पर चिकित्सा कर्मचारियों, नर्सों और आध्यात्मिक सहायकों के प्रति भी अपना आभार व्यक्त किया जो दूसरों के बोझ को दूर करने के लिए प्रतिदिन उनके दर्द को छूते हैं।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

10 June 2023, 15:20