होंडुरास के महिला जेल में दंगा होंडुरास के महिला जेल में दंगा 

होंडुरास जेल में हुए दंगे के बाद पोप ने मेल-मिलाप के लिए प्रार्थना की

रविवार को देवदूत प्रार्थना के उपरांत, संत पापा फ्राँसिस ने पिछले सप्ताह होंडुरास के महिला जेल में हुए दंगे पर अपना दुःख व्यक्त किया, और मेल-मिलाप और भाईचारे के सह-अस्तित्व के लिए प्रार्थना की।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

पोप फ्रांसिस ने रविवार को देवदूत प्रार्थना में होंडुरास की संरक्षिका सुयापा की माता मरियम का आह्वान करते हुए प्रार्थना की कि वे "दिलों को मेल-मिलाप के लिए खोलने और जेलों के भीतर भी भाईचारापूर्ण सहअस्तित्व के लिए जगह बनाने में मदद करें।"

होंडुरास दंगे की जांच से सुरक्षा व्यवस्था में चूक का पता चला है

पोप ने यह प्रार्थना तब की जब उन्होंने 20 जून को होंडुरास के तमारा में एक महिला सुधार गृह में एक घातक जेल हमले में 40 से अधिक महिलाओं की मौत पर दुःख व्यक्त किया। दंगे की प्रारंभिक जांच में गंभीर सुरक्षा विफलताएँ पाई गईं, जिसके कारण जेल में गिरोह के सदस्यों को अपने प्रतिद्वंद्वियों पर बंदूकों और छुरी से हमला करने और यहां तक कि उनमें से कुछ को उनके कमरों में जिंदा जलाने का अवसर मिल गया।

जेल हमले में मारे गये लोगों और उनके परिवारवालों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए पोप ने कहा, "होंडुरास में तमारा महिला जेल केंद्र में कुछ दिन पहले जो कुछ हुआ, उससे मैं बहुत दुःखी हुआ।"

होंडुरास के राष्ट्रपति शियोमारा कास्त्रो ने पुष्टि की है कि जेल दंगा गिरोह के सदस्यों द्वारा "सुरक्षा अधिकारियों की जानकारी और सहमति से" आयोजित किया गया था, और उन्होंने जवाब में "कठोर कदम" उठाने का संकल्प लिया है।

ऑरलैंदी की सालगिरह

पोप फ्राँसिस ने वाटिकन सिटी में 15 वर्षीय इमानुएला ऑरलैंदी के लापता होने की 40वीं वर्षगांठ की भी याद की, जो 22 जून 1983 को लापता हो गई थी। यह मामला लगातार गूंजता रहा है, खासकर, इटली में, और इसने कई अनेक षड्यंत्र सिद्धांतों को जन्म दिया है।

संत पापा ने एक बार फिर इमानुएला के परिवार और विशेष रूप से उसकी माँ के प्रति अपनी निकटता व्यक्त किया, उन्हें अपनी प्रार्थनाओं का आश्वासन दिया और साथ ही उन सभी परिवारों को याद किया "जो अपने किसी प्रियजन की याद करते हैं जो लापता हो गये हैं।"

हालांकि इस मामले में चर्चा कभी कम नहीं हुई है, हाल के एक डॉक्यूमेंट्री और इस साल की सालगिरह ने पुनः जाँच करने के लिए प्रेरित किया है कि इमानुएला का क्या हुआ, वाटिकन और इटली के अधिकारियों दोनों के द्वारा नए सिरे से जांच शुरू की गई है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

25 June 2023, 16:38