ब्राजील का एक गिरजाघर ब्राजील का एक गिरजाघर  (AFP or licensors)

मूलवासी समुदाय से पोप : छिपी हुई नहीं बल्कि बाहर निकलनेवाली कलीसिया

संत पापा फ्राँसिस ने ब्राजील में मूलवासी ख्रीस्तीयों की 15वीं अंतर-कलीसियाई सम्मेलन को एक वीडियो संदेश दिया है। सम्मेलन का उद्घाटन 18 जुलाई को हुआ और यह 22 जुलाई तक जारी रहेगा।

वाटिकन न्यूज

ब्राजील, बृहस्पतिवार, 20 जुलाई 2023 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने ब्राजील में मूलवासी ख्रीस्तीयों की 15वीं अंतर-कलीसियाई सम्मेलन को एक वीडियो संदेश दिया है। सम्मेलन का उद्घाटन 18 जुलाई को हुआ और यह 22 जुलाई तक जारी रहेगा।

संत पापा के संदेश को ब्राजील के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन द्वारा जारी किया गया है जिसको पान अमाजोन नेटवर्क रिपाम में पुनः प्रकाशित किया गया है।

संत पापा ने कलीसिया को जोर दिया है कि वह एक नदी के समान हमेशा आगे बढ़ती रहे क्योंकि इसी के द्वारा वह मजबूत महसूस कर सकती है। 22 जुलाई तक जारी इस सभा में पूरे देश से 1,500 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं, जिनमें मूलवासी लोग भी शामिल हैं जो क्षेत्र की सुरक्षा के लिए पर्यावरण के खिलाफ हो रहे शोषण से लड़ते हैं।

संत पापा ने संदेश में कहा है कि “यदि नदी में पानी नहीं बहता है तब यह दूषित और खराब हो जाता है। उसी तरह जब कलीसिया बाहर निकलती और चलती है तो यह मजबूत महसूस करती है।”  

मूलवाली समुदायों के 1500 प्रतिनिधि एकत्रित हुए

संत पापा ने सम्मेलन की विषयवस्तु, “बाहर जानेवाली कलीसिया” का पूर्ण समर्थन करते हुए पहल को प्रोत्साहन दिया है तथा आग्रह किया है कि वे उस कलीसिया के लिए कार्य करें जो कभी छिपकर नहीं रहती। सम्मेलन में मूलवासियों के साथ-साथ धर्मसमाजी, काथलिक कलीसिया से जुड़े संगठन के नेता, दूसरे ख्रीस्तीय समुदाय के सदस्य और आध्यात्मिक, सामाजिक और लोकप्रिय आंदोलनों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। साथ ही कुल 63 धर्माध्यक्ष भी उपस्थित हैं। यह एक ऐसा सम्मेलन है जिसका उद्देश्य लोकधर्मी पुरुषों और महिलाओं की गतिविधियों के साथ-साथ सांस्कृतिक विविधता से प्राप्त समृद्धि की सराहना व्यक्त करना है। यह प्राकृतिक संसाधनों के अंधाधुंध दोहन पर केंद्रित सामाजिक-आर्थिक मॉडल की आलोचना करने का भी अवसर है।

 लोकप्रिय संस्कृति और ब्राज़ीलियाई बायोम

सम्मेलन में, मूलवासी समुदायों, विशेष रूप से क्विलोम्बोला, पर प्रकाश डाला गया है, जो लोग पारिवारिक कृषि पर निर्भर रहते हैं या अस्थायी शिविरों में पाए जाते और मछुआरे, शहरी श्रमिक, कारीगर महिलाएँ, आप्रवासी और आप्रवासी के रूप में ब्राजील के लोगों को पूर्ण बनाते हैं। उत्तर, पूर्वोत्तर, मध्यपश्चिम, दक्षिण और दक्षिणपूर्व क्षेत्रों के प्रतिनिधिमंडल को उनके बायोम (अमेज़ॅन, कैटिंगा, सेराडो, पेंटानल, पम्पा और अटलांटिक वन) के साथ-साथ संघर्ष और लोकप्रिय प्रतिरोध हेतु उनकी ऐतिहासिक प्रवृत्ति के लिए याद किया गया।

रोन्डोनोपोलिस-गुइरेतिंगा धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष मौरित्सियो जार्दिम ने अपने पूर्ववर्ती जुवेंतिनो केस्तरिंग को याद किया, जिनकी पिछले साल मृत्यु हो गई थी। उनकी स्मृति में एक बड़ा बैनर जनता के सामने प्रदर्शित किया गया था जिसमें उनका एक प्रतीकात्मक वाक्यांश लिखा था: "बीमारों को स्वास्थ्य, दुखी लोगों को खुशी और निराश लोगों को आशा।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

20 July 2023, 16:31