संत पापा फ्राँसिस सितंबर में मार्सिले की प्रेरितिक यात्रा करेंगे
वाटिकन समाचार
वाटिकन सिटी, शनिवार 29 जुलाई 2023 : वाटिकन प्रेस कार्यालय ने सितंबर में महाधर्मप्रांत द्वारा आयोजित "रेनकॉन्ट्रेस मेडिटेरैनीस" (भूमध्यसागरीय बैठकों) के समापन पर फ्रांसीसी बंदरगाह शहर में संत पापा फ्राँसिस की दो दिवसीय मार्सिले की प्रेरितिक यात्रा का कार्यक्रम प्रकाशित किया है। 17-24 सितंबर तक आयोजित "भूमध्यसागरीय बैठक" (रेनकॉन्ट्रेस मेडिटेरैनेन्स) में भूमध्यसागरीय देशों से धर्माध्यक्ष और युवा लोग शामिल होंगे।
संत पापा की विदेश में 44वीं प्रेरितिक यात्रा होगी।
संत पापा का दो दिवसीय कार्यक्रम निम्नलिखित हैः-
शुक्रवार, 22 सितंबर 2023
संत पापा फ्राँसिस शुक्रवार 22 सितंबर को दोपहर 2 बजकर 35 मिनट पर रोम के फ्युमिचिनो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से मार्सिले के लिए प्रस्थान करेंगे। अपराहन सवा चार बजे संत पापा का विमान मार्सिले अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुँचेगा और वहीं फ्रांस गणतंत्र के राष्ट्रपति द्वारा आधिकारिक स्वागत किया जाएगा।
शाम सवा पांच बजे "नोट्रे डेम डे ला गार्डे" महागिरजाघर में धर्मप्रांतीय पुरोहितों और धर्मसंघियों को संत पापा का अभिवादन और उनके साथ संध्या वंदना प्रार्थना करेंगे।
शाम 6 बजे समुद्र में खोए हुए नाविकों और प्रवासियों को समर्पित स्मारक के पास धार्मिक नेताओं को संत पापा का संबोधन और चिंतन का क्षण होगा।
शनिवार, 23 सितंबर 2023
शनिवार सुबह 08:45 बजे महाधर्माध्यक्ष के आवास पर संत पापा आर्थिक कठिनाई का अनुभव कर रहे लोगों के साथ निजी बैठक करेंगे। 10:00 बजे संत पापा "पैलैस डु फ़ारो" में "रेनकॉन्ट्रेस मेडिटेरैनेन्स" (भूमध्यसागरीय बैठक) के अंतिम सत्र को संबोधित करेंगे।
11:30 बजे संत पापा की पैलेस डु फारो में फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ बैठक होगी। वहां आधिकारिक फोटो, उपहारों का आदान-प्रदान किया जाएगा।
अपराहन 4:15 बजे संत पापा फ्राँसिस "वेलोड्रोम स्टेडियम" में विश्वासियों के लिए पवित्र मिस्सा का अनुष्ठान करेंगे।
शाम पौने सात बजे मार्सिले अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर संत पापा का विदाई समारोह होगा और सवा सात बजे मार्सिले अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से रोम के लिए प्रस्थान करेंगे। रात 8 बजकर 50 मिनट पर संत पापा का विमान रोम के फ्युमिचिनो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुँचेगा.
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here