खोज

Il Papa, fermare la spirale di violenza in Terrasanta Il Papa, fermare la spirale di violenza in Terrasanta  (ANSA)

पोप ने विश्व युवा दिवस और दादा-दादी दिवस के संदेश को जोड़ा

संत पापा फ्राँसिस ने युवाओं और बुजुर्गों से एक अंतर-पीढ़ीगत संबंध बनाने का आग्रह किया, जब कलीसिया दादा-दादी और बुजुर्गों के लिए विश्व दिवस मना रही है और लिस्बन में विश्व युवा दिवस की तैयारी हो रही है। उन्होंने विश्व में जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न विभिन्न समस्याओं की ओर भी नेताओं का ध्यान खींचा।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, रविवार, 23 जुलाई 23 (रेई) : संत पापा ने कहा, “आज, जब कई युवा विश्व युवा दिवस में जाने की तैयारी कर रहे हैं, हम दादा-दादी और बुजूर्गों के लिए विश्व दिवस मना रहे हैं।” “दोनों दिवस की निकटता युवाओं और बुजुर्गों के बीच अनुभवों को साझा करने और पारस्परिक देखभाल में पीढ़ियों के बीच संबंध को बढ़ावा देने के लिए एक निमंत्रण हो। आइए हम उन्हें न भूलें और सभी दादा-दादी के लिए जोर से ताली बजाएँ।”

जलवायु संबंधी घटनाओं का अत्यधिक अनुभव

संत पापा ने मौसम संबंधी समस्याओं की ओर ध्यान खींचते हुए कहा, “यहां, और कई देशों में, हम जलवायु संबंधी अत्यधिक घटनाओं का अनुभव कर रहे हैं: एक ओर, कई क्षेत्र गर्मी की लहरों से और विनाशकारी आग से प्रभावित हैं; वहीं दूसरी ओर, कई स्थानों पर तूफान और बाढ़ आ रहे हैं, जैसे कि हाल के दिनों में दक्षिण कोरिया में तूफान और बाढ़ आए हैं।”

संत पापा ने पीड़ितों के प्रति सहानुभूति प्रकट करते हुए कहा, “मैं उन लोगों के करीब हूँ जो पीड़ित हैं और जो पीड़ितों और विस्थापितों की सहायता कर रहे हैं।”

उन्होंने नेताओं से अपील करते हुए कहा, “मैं राष्ट्रों के नेताओं से अपनी अपील दोहराता हूँ कि प्रदूषणकारी उत्सर्जन को सीमित करने के लिए कुछ और ठोस कदम उठायें : यह एक जरूरी चुनौती है और इसे स्थगित नहीं किया जा सकता; यह हर किसी को प्रभावित कर रहा है। आइए हम हमारे आमघर की रक्षा करें!”

रेगिस्तानी इलाकों में फंसे आप्रवासियों के लिए पोप की अपील

तत्पश्चात् संत पापा ने उन आप्रवासियों की ओर लोगों का ध्यान खींचा जो अकथनीय पीड़ा के बीच, हफ्तों तक रेगिस्तानी इलाकों में फंसे और छोड़े गए हैं। उन्होंने यूरोप और अफ्रीका के नेताओं से अपील करते हुए कहा, “मैं विशेष रूप से यूरोपीय और अफ्रीकी राष्ट्राध्यक्षों से इन भाइयों और बहनों को तत्काल राहत और सहायता प्रदान करने की अपील करता हूँ। भूमध्य सागर को अब मृत्यु और अमानवीयता का रंगमंच न बनने दें। प्रभु सभी के मन और हृदय को प्रबुद्ध करें, भाईचारे, एकजुटता और आतिथ्य की भावनाओं को प्रेरित करें।

लीबिया की सीमा पर उप-सहारा अफ्रीका से आए प्रवासी
लीबिया की सीमा पर उप-सहारा अफ्रीका से आए प्रवासी

उसके बाद संत पापा ने यूक्रेन में शांति के लिए पुनः अपील दोहरायी जहाँ मृत्यु और विनाश लगातार जारी है।

इसके उपरांत संत पापा ने रोम तथा इटली एवं विश्व के विभिन्न हिस्सों से आये  सभी तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों का अभिवादन किया।

और अंत में, अपने लिए तथा सभी दादा-दादी एवं पोते-पोतियों के लिए प्रार्थना का आग्रह करते हुए सभी को शुभ रविवार की मंगलकामनाएँ अर्पित की।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

23 July 2023, 16:22