यूगांडा के प्रधानमंत्री सुश्री रोबिनाह नाब्बांजा के साथ संत पापा फ्राँसिस यूगांडा के प्रधानमंत्री सुश्री रोबिनाह नाब्बांजा के साथ संत पापा फ्राँसिस  (Vatican Media)

पोप ने की शरणार्थियों के स्वागत के लिए यूगांडा की सराहना

संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार को यूगांडा के प्रधानमंत्री सुश्री रोबिनाह नाब्बांजा से मुलाकात की तथा यूगांडा में विभिन्न देशों के शरणार्थियों एवं आप्रवासियों के स्वागत की सराहना की।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, मंगलवार, 25 जुलाई 2023 (रेई) : पोप फ्राँसिस एवं यूगांडा के प्रधानमंत्री रोबिनाह नब्बांजा की मुलाकात वाटिकन के प्रेरितिक प्रासाद में 24 जुलाई को सम्पन्न हुई।

वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक मात्तेओ ब्रूनी के अनुसार 25 मिनट की इस मुलाकात में पोप एवं यूगांडा के प्रधानमंत्री ने विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

ब्रूनी ने बतलाया कि “चर्चा के दौरान संत पापा यूगांडा के संस्थानों से काफी प्रभावित हुए जिन्होंने न केवल अफ्रीकी क्षेत्रों बल्कि मध्य एशियाई देशों के आप्रवासियों एवं शरणार्थियों का भी उदारतापूर्वक स्वागत किया है।   

संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी, यूएनएचसीआर के अनुसार, युगांडा लगभग 1.5 मिलियन शरणार्थियों और शरण चाहनेवालों की मेजबानी करता है। उनमें से कई दक्षिण सूडान, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य और बुरुंडी से हैं।

शांति का प्रतीक उपहार

पोप फ्राँसिस और सुश्री नब्बांजा ने मुलाकात के दौरान आपस में उपहारों का आदान-प्रदान किया।

संत पापा ने युगांडा के प्रधानमंत्री को एक कांस्य प्रतिमा भेंट की जिसमें एक कबूतर अपनी चोंच में जैतून की टहनी लिये हुए है, प्रतिमा पर लिखा है: "शांति के दूत बनें।"

उन्होंने प्रधानमंत्री नब्बांजा को अपने दस्तावेजों की कई प्रतियाँ भी प्रदान कीं, जिनमें इस वर्ष के विश्व शांति दिवस के लिए पोप का संदेश, मानव बंधुत्व पर दस्तावेज और 27 मार्च 2020 को वाटिकन के पब्लिशिंग हाउस द्वारा प्रकाशित स्तात्सियो ऑर्बिस पर एक पुस्तक शामिल हैं।

वाटिकन न्यूज के अन्य समाचारों के लिए लिंक पर क्लिक करें - https://www.vaticannews.va/hi.html

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

25 July 2023, 15:27