स्वीडन में कुरान जलाए जाने के विरोध में प्रदर्शन स्वीडन में कुरान जलाए जाने के विरोध में प्रदर्शन  (AFP or licensors)

संत पापा : स्वीडन में कुरान जलाए जाने से मैं क्षुब्ध हूँ

अमीराती अखबार अल-इत्तिहाद के साथ साक्षात्कार में संत पापा फ्राँसिस ने मानव बंधुत्व पर दस्तावेज़ का महत्व और युवाओं को मृगतृष्णा और सभ्यताओं के टकराव का शिकार न होने देने हेतु वयस्कों की प्रतिबद्धता पर चर्चा की।

वाटिकन सिटी, सोमवार 3 जुलाई 2023 (वाटिकन न्यूज)  : "मैं इन कार्यों से क्षुब्ध और निराश महसूस करता हूँ।" यूएई अखबार अल-इत्तिहाद के निदेशक हमद अल-काबी के साथ बातचीत में संत पापा फ्राँसिस ने हाल के दिनों में स्वीडन में कुरान की प्रतियां जलाने पर इस तरह टिप्पणी की। "कोई भी पुस्तक उसके लेखकों द्वारा पवित्र माना जाता है, उसका उसके विश्वासियों की आस्था का सम्मान किया जाना चाहिए और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कभी भी दूसरों का तिरस्कार करने के बहाने के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए, और इसकी अनुमति को अस्वीकार और निंदा की जानी चाहिए।"

सर्जरी के बाद स्वास्थ्य

संत पापा फ्राँसिस ने हाल ही में पेट की सर्जरी के बाद अपने स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में बताया: "यह मुश्किल था, लेकिन अब, ईश्वर का शुक्र है, मैं डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की प्रतिबद्धता और व्यावसायिकता के कारण बेहतर हूँ, जिन्हें मैं बहुत धन्यवाद देता हूँ और उनके एवं उनके परिवारों और उन सभी लोगों के लिए प्रार्थना करता हूँ, जिन्होंने मुझे लिखा है और इन दिनों में मेरे लिए प्रार्थना की है।"

संत पापा ने 2019 में अबू धाबी की अपनी यात्रा को याद करते हुए, भाईचारे, शांति और सहिष्णुता फैलाने के लिए उठाए गए रास्ते के लिए संयुक्त अरब अमीरात और शेख मोहम्मद बिन जायद की प्रतिबद्धता के लिए अपनी सराहना व्यक्त की।

युवाओं की रक्षा करना

संत पापा ने युवा लोगों के प्रति वयस्कों की प्रतिबद्धता पर भी चर्चा की जोप मृगतृष्णा और सभ्यताओं के टकराव का शिकार होते हैं। संत पापा ने कहा, "मेरी राय में, युवाओं को नकारात्मक संदेशों और झूठी और मनगढ़ंत खबरों से, और भौतिकवाद, घृणा और पूर्वाग्रह के प्रलोभनों से बचाने का एकमात्र तरीका उन्हें इस लड़ाई में अकेला नहीं छोड़ना है, लेकिन उन्हें आवश्यक उपकरण दें जो स्वतंत्रता, विवेक और जिम्मेदारी हैं। स्वतंत्रता ही व्यक्ति को अलग पहचान देती है। ईश्वर ने हमें इसे अस्वीकार करने के लिए भी स्वतंत्र बनाया है, उन्हें बढ़ने और सीखने में मदद करने के लिए विचार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता आवश्यक है। "हमें कभी भी युवा लोगों को चुनने और निर्णय लेने में अक्षम मानने के अनुभव में नहीं पड़ना चाहिए। वे हमारे वर्तमान हैं और उनमें निवेश करने का मतलब निरंतरता की गारंटी देना है," हमेशा दूसरों के साथ ऐसा करने के सुनहरे नियम का पालन करें जो आप करेंगे वैसा आपके साथ किया गया होता।

मानव बंधुत्व पर दस्तावेज़ के बारे में एक प्रश्न का उत्तर देते हुए, संत पापा ने पुष्टि की कि वे इसे हमेशा वाटिकन में मिलने वाले प्रतिनिधिमंडलों को देते हैं, "क्योंकि मेरा मानना ​​​​है कि यह न केवल धर्मों के बीच बातचीत के लिए, बल्कि सभी मनुष्यों के बीच शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के लिए एक महत्वपूर्ण पाठ है। या तो भाईचारे की सभ्यता रहेगी या दुश्मनी की, या हम मिलकर भविष्य बनाएंगे, या कोई भविष्य नहीं होगा।”

संत पापा फ्राँसिस ने कहा कि वे दस्तावेज़ के संदेश और उद्देश्यों को वैश्विक समुदाय द्वारा स्वीकार किए जाने से प्रसन्न हैं। “मानव भाईचारा वह औषधि है जिसकी दुनिया को इन घावों के जहर को ठीक करने के लिए आवश्यकता है। अंतरधार्मिक सहयोग का भविष्य पारस्परिकता, दूसरे के प्रति सम्मान और सच्चाई के सिद्धांत पर आधारित है।"

शांति के निर्माताओं की आवश्यकता

संत पापा फ्राँसिस ने आगे कहा, “हमारा काम धार्मिक भावना को सहयोग और भाईचारे के अच्छे कार्यों में बदलना है। आज हमें हथियार निर्माताओं की नहीं, बल्कि शांति स्थापित करने वालों की जरूरत है; आज हमें संघर्ष भड़काने वालों की नहीं, बल्कि शांति स्थापित करने वालों की जरूरत है; हमें अग्निशामकों की जरूरत है, आगजनी करने वालों की नहीं; हमें मेल-मिलाप के पैरोकारों की ज़रूरत है, विनाश की धमकी देने वाले लोगों की नहीं।”

इस दिशा में ठोस प्रतिबद्धताओं की बात करते हुए, दस्तावेज़ के प्रकाशन के बाद शुरू की गई उदारता के पहलों को प्रोत्साहित करते हुए, संत पापा ने कहा: "भाईचारे के बारे में बात करना आसान है, लेकिन भाईचारे का असली माप वह है जो हम वास्तव में ठोस तरीके से हमारे भाई बहनों का समर्थन देते, उनका स्वागत करते, खिलाते और कठिनाईयों में उनकी बचाव करते हैं। प्रत्येक अच्छाई को उसके स्वभाव से बिना किसी भेदभाव के सभी को संबोधित किया जाना चाहिए।

यदि मैं केवल उन लोगों का भला करता हूँ जो मेरे जैसा सोचते या विश्वास करते हैं, तो मेरा कार्य एक पाखंड है, क्योंकि भला कार्य कोई भेदभाव और बहिष्कार नहीं जानता।''

आतंकवादी खतरों में वृद्धि के संबंध में, संत पापा फ्राँसिस ने दस्तावेज़ के शब्दों में जवाब देते हुए "नरसंहार, आतंकवादी कृत्यों, जबरन विस्थापन, मानव अंगों की तस्करी, गर्भपात और इच्छामृत्यु जैसी सभी जीवन-घातक प्रथाओं और इन सभी का समर्थन करने वाली नीतियों" की निंदा की।

अबू धाबी में ‘हाउस ऑफ अब्राहम’

अंत में, संत पापा ने अबू धाबी में ‘हाउस ऑफ अब्राहम’ के लिए अपनी सराहना व्यक्त की, यह स्थान संत फ्रांसिस को समर्पित एक गिरजाघर, एक मस्जिद और एक आराधनालय है, जो मानव भाईचारे के सिद्धांत को लागू करने के लिए बनाया गया है। संत पापा ने जलवायु और पर्यावरणीय आपातकाल के बारे में कहा कि इस संकट से निपटने का एकमात्र प्रभावी तरीका पारिस्थितिक संकट की वास्तविक समस्याओं का यथार्थवादी समाधान खोजना है। इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, हमें बयानों को कार्रवाई में बदलने की जरूरत है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

03 July 2023, 16:29