मेजोगोरे में युवा महोत्सव मेजोगोरे में युवा महोत्सव 

युवा महोत्सव से पोप: ईश्वर के पास हममें से प्रत्येक के लिए प्रेम की योजना है

पोप फ्राँसिस ने मेजोगोरे युवा महोत्सव में युवाओं को एक संदेश भेजा है और उनसे ईश्वर पर भरोसा करने एवं उनकी कृपा के प्रति सकारात्मक जवाब देने का आग्रह किया है।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 27 जुलाई 23 (रेई) : बृहस्पतिवार को मेजोगोरे अंतर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव के प्रतिभागियों को भेजे गए एक संदेश में, पोप फ्राँसिस ने युवाओं से ईश्वर की इच्छा के लिए अपना दिल खोलने का आग्रह किया है।

पोप ने कहा, "ईश्वर के पास आपमें से प्रत्येक के लिए प्रेम की एक योजना है।" "उसकी इच्छा से नहीं डरें, बल्कि अपना सारा भरोसा उसकी कृपा पर रखें।"

बोस्निया और हर्जेगोविना के गांव में हर साल मनाये जानेवाले मेजोगोरे युवा महोत्सव को इस साल 26-30 जुलाई को मनाया जा रहा है जो दुनियाभर के युवाओं को प्रार्थना करने, चिंतन करने और अपने विश्वास में बढ़ने के लिए एक साथ लाता है।

ईश्वर की योजना सच्ची खुशी का रास्ता

मेजोगोरे में युवा उत्सव को विश्वास को मनाने एवं नवीकृत करने के अवसर के रूप में लेते हुए संत पापा ने युवाओं से कहा है कि “इन दिनों को वे एक आध्यात्मिक तीर्थयात्रा के रूप में अनुभव करें जो उन्हें पवित्र मिस्सा बलिदान, आराधना, पापस्वीकार संस्कार, धर्मशिक्षा, मौन रूप से रोजरीमाला की प्रार्थना में, और साथ ही साक्ष्यों के माध्यम से प्रभु से मुलाकात करने की ओर ले जाएगा।”

इस वर्ष इस उत्सव की विषयवस्तु है, “देखो, ये हैं मेरी माता और मेरे भाई।”(मती. 12:49) सुसमाचार लेखक संत मती बतलाते हैं कि जब येसु भीड़ को उपदेश दे रहे थे, उनकी माता और भाई उन्हें खोजने आये। जब लोगों ने इसके बारे उन्हें सूचना दी तो येसु ने यही वाक्य दुहाराया था।

संत पापा ने कहा कि वास्तव में, इसके द्वारा येसु हमें बतलाना चाहते हैं कि पिता ईश्वर को समर्पित होने और उनके साथ संबंध मजबूत करनेवालों के साथ, येसु का संबंध खून के सबसे निकट रिश्तेदारों से भी अधिक गहरा है।  

संत पापा ने युवाओं को बतलाया कि ईश्वर की इच्छा एक अमूल्य खजाना है जिसके कारण कुँवारी मरियम ने येसु को दुनिया में जन्म देने से पहले से ही उनसे रिश्ता जोड़ा। जब उन्होंने देवदूत के संदेश पर “देख मैं प्रभु की दासी हूँ” कहा तभी वे अपने पुत्र की माता एवं शिष्य बन गईं। तभी से उन्होंने लगातार ईश्वर की इच्छा को पूरा किया।

किन्तु संत पापा ने स्वीकार किया कि ईश्वर की इच्छा को समझना और स्वीकार करना हमेशा आसान नहीं होता और हम अलग जीवन जीना चाहते हैं। हालाँकि, हमारे लिए पिता की इच्छा से बेहतर कोई दूसरी इच्छा नहीं है, जो उनके राज्य और हमारी पूर्ण खुशी के लिए प्रेम की योजना है। जबकि कई बार हम ईश्वर की इच्छा से डरते हैं कि कहीं हमारी स्वतंत्रता न चली जाए।

प्रेम की योजना

संत पापा ने युवाओं को समझाया कि डरने के बदले उन्हें पिता ईश्वर की इच्छा को जानने और उसे पूरा करने के लिए प्रार्थना करनी चाहिए क्योंकि पिता की इच्छा पूरी करने के द्वारा ही हम उनके बच्चे, भाई, बहन, माता बनते एवं ईश्वर और पड़ोसी के प्रेम में बढ़ते हैं।

संत पापा ने युवाओं से कहा प्रिय युवाओं, ईश्वर के पास आपमें से प्रत्येक के लिए प्रेम की योजना है। उनकी इच्छा से नहीं डरें बल्कि अपना भरोसा उनकी कृपा पर डालें। आप उसके लिए सचमुच अनमोल हैं, आप उसके लिए महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि आप उसके हाथों की कृति हैं।

युवा आवस्था में ही ईश्वर को "हाँ" कहना

संत पापा ने कहा, “ईश्वर के अलावा कोई आपको सच्चा सुख नहीं दे सकता।” इसलिए कुँवारी मरियम के आदर्शों पर चलते हुए, उन्हें बिना शर्त "हाँ" कहना सीखें। अपने जीवन में स्वार्थ या आलस्य के लिए कोई जगह न रखें। प्रभु के साथ मिलकर अपने अस्तित्व की नींव बनाने के लिए अपनी युवावस्था का लाभ उठाएँ, क्योंकि आपका व्यक्तिगत, व्यावसायिक और सामाजिक भविष्य इन वर्षों में आपके निर्णयों पर निर्भर करेगा।

बेहतर दुनिया के लिए उदार प्रत्युत्तर

संत पापा ने युवाओं को सुसमाचार प्रचारक बनने का प्रोत्साहन देते हुए उनके लिए कुँवारी मरियम से प्रार्थना की। उन्होंने कहा, कुँवारी मरियम उन्हें आत्मजाँच करने एवं अपने जीवन में पिता ईश्वर की इच्छा को स्वीकार करने में मदद दे। “आप सुसमाचार प्रचार के उत्साही मिशनरी बनें! जो लोग पीड़ित हैं, उनके लिए वह आनंद लायें जिसे येसु देना चाहते हैं। अपने परिवारों, स्कूलों और कॉलेजों, अपने कार्यस्थलों एवं अपने दोस्तों, और जहाँ भी आप रहते हैं, इसे वहाँ तक पहुँचाएँ। अंत में, संत पापा ने सभी युवा प्रतिभागियों को अपना प्रेरितिक आशीर्वाद दिया है।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

27 July 2023, 16:16