वाटिकन में आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर के बच्चों से पोप की मुलाकात
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, मंगलवार, 18 जुलाई 2023 (रेई) : संगीत और नृत्य के बीच वाटिकन में आयोजित ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम 2023 में भाग लेनेवाले बच्चों एवं प्रशिक्षकों ने संत पापा फ्राँसिस का स्वागत किया। जहाँ संत पापा ने बच्चों के कई सवालों का उत्तर दिया।
नन्हे एदवार्दो ने संत पापा से प्रश्न किया, “हम हमारे हीरो, माता-पिता के लिए क्या संदेश ले सकते हैं?" इसके जवाब में पोप ने बच्चों से कहा कि वे अपने माता-पिता को उनके लालन-पालन के मेहनत के लिए बार-बार “धन्यवाद” कहें।
अगले सवाल में एलेना ने संत पापा ने पूछा, “पोप के सुपर हीरो कौन हैं?" संत पापा ने भावुक होकर जवाब देते हुए कहा, “दादा-दादी, क्योंकि उनके पास प्रज्ञा है। यही कारण है कि उनके साथ बातचीत करना महत्वपूर्ण है।"
तीनों में से सबसे छोटे रफाएल ने अधिक जटिल सवाल किया। “एक डिजिटल दुनिया में हम कैसे हीरो बन सकते हैं?” संत पापा ने सलाह दी कि वे उस क्षेत्र में सकारात्मक रूप से जुड़ें लेकिन उससे प्रभावित न हों।
प्रश्न पूछने वाले तीन बच्चे वाटिकन में बच्चों के ग्रीष्मकालीन शिविर में भाग ले रहे हैं। संयोग से, रविवार को दादा-दादी और बुजुर्गों के लिए विश्व दिवस के कुछ ही दिन पहले पोप ने बच्चों से मुलाकात की है, जिसे वे खूब समर्थन देते हैं।
समर कैंप के संचालक जुदित्ता और जाकोमो ने पोप फ्राँसिस को कैंप के समृद्ध अनुभव के बारे में बताया, उन्होंने इसे "सभी संचालकों (एनिमेटर) और सहायक संचालकों के लिए एक अनमोल अनुभव बताया, क्योंकि यह इन बच्चों के साथ मिलकर बढ़ने का अवसर प्रदान करता है जो अपनी सुन्दर मुस्कान देते हैं।"
उन्होंने गौर किया कि वे कैसे विश्व पत्र फ्रतेल्ली तूत्ती से प्रेरणा लेते हैं, "जो उनकी यात्रा में एक दिशा सूचक यंत्र के रूप में कार्य करता है जिसका उद्देश्य युवाओं को यह समझने में मदद करना है कि लोगों के बीच भाईचारा बनाना कितना महत्वपूर्ण है, ताकि हर कोई मान्यता प्राप्त और सम्मानित महसूस करे, और एक भाई या बहन के रूप में भाईचारे के रिश्तों की शक्ति, मूल्य और सुंदरता की पुनः खोज कर सके।"
यह यात्रा रिश्तों और साझा करने के महत्व, "दूसरों से डर के बजाय विश्वास पर आधारित भावनाओं और दयालु दृष्टिकोण की खोज के माध्यम से, टकराव के बजाय संवाद पर, अहंकार और स्वार्थ के बजाय स्वतंत्र और अच्छे भावों पर जोर देती है।"
इनमें से कुछ युवा अगस्त की शुरुआत में आगामी विश्व युवा दिवस के लिए लिस्बन की यात्रा करेंगे। "हे हमारे पिता " की प्रार्थना के बाद, पोप फ्राँसिस ने उपस्थित लोगों को अपना प्रेरितिक आशीर्वाद दिया, और इसे अपने माता-पिता, दादा-दादी और दोस्तों के पास ले जाने के लिए कहा, साथ ही, एक दूसरे के लिए प्रार्थना करने की याद दिलायी, और अंत में उन्होंने प्रतिभागियों के साथ एक समूह तस्वीर खिंचवाई।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here