विश्व युवा दिवस का क्रूस लेकर चलते युवा विश्व युवा दिवस का क्रूस लेकर चलते युवा  (AFP or licensors)

विश्व युवा दिवस ऑस्ट्रेलिया के युवाओं के लिए आँख खोलनेवाला क्षण

ऑस्ट्रेलियाई काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन में सुसमाचार प्रचार के लिए राष्ट्रीय केंद्र के निदेशक मालकोम हार्ट ने विश्व युवा दिवस को ऑस्ट्रेलियाई युवाओं के परिपेक्ष्य में प्रस्तुत करते हुए इसे उनके जीवन में विश्वास के अनुभव, खोज और विकास के क्षण कहा है।

वाटिकन न्यूज 

ऑस्ट्रेलिया, शनिवार, 22 जुलाई 2023 (रेई) : ऑस्ट्रेलिया के करीब 3000 से अधिक युवा विश्व युवा दिवस में भाग लेने के लिए तीर्थयात्री के रूप में पुर्तगाल प्रस्थान करनेवाले हैं। ऑस्ट्रेलियाई काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन में सुसमाचार प्रचार के लिए राष्ट्रीय केंद्र के निदेशक मालकोम हार्ट ने कहा है कि “विश्व युवा दिवस में भाग लेने और लाखों अन्य युवा काथलिकों से मिलने का अवसर ऑस्ट्रेलिया में कलीसिया के जीवन में और विशेष रूप से युवा लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है।"

समर्पण और अवसर

उन्होंने बतलाया कि युवा प्रतिनिधियों के साथ ऑस्ट्रेलिया के 19 धर्माध्यक्ष भी विश्व युवा दिवस में शामिल होंगे। हार्ट ने कहा, “उन्होंने जो प्रतिबद्धता दिखलाई है वह सचमुच उत्साहजनक है। यह एक महान अवसर है। वहाँ युवाओं और धर्माध्यक्षों के बीच बहुत कुछ सीखने के लिए मिलेगा।  

धर्मप्रांतों के अनुसार विभक्त कुल 80 दलों में युवा यात्रा पर निकलेंगे और कई स्थलों को पार करते हुए लिस्बन पहुँचेंगे, जैसे, पवित्र भूमि, रोम और इटली, फ्राँस और लूर्द, साथ ही स्पेन एवं पुर्तगाल तथा फातिमा आदि।  

ऑनलाईन कार्यक्रम

रोचक बात ये है कि लिस्बन नहीं जा पानेवाले युवाओं के लिए भी हस्तक्षेप में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

हार्ट ने कहा, “"लगभग हर समूह के पास किसी न किसी प्रकार का सोशल मीडिया पेज है, इसलिए वहां बहुत सारी ऑनलाइन गतिविधियाँ और हस्ताक्षेप होती हैं।"

समय परिवर्तन के मुद्दों को पुर्तगाल से लाइव प्रसारण से दूर किया जाएगा, जो अगले दिन लोगों को देखने के लिए उपलब्ध होगा।

हार्ट ने यह भी गौर किया कि कैसे ऑस्ट्रेलियाई धर्माध्यीय सम्मेलन ने हाल ही में एवंजेलाईज प्लस नामक एक ऑनलाइन संसाधन के साथ एक नई वेबसाइट लॉन्च की है। "हम क्लिप को ऑनलाइन भी पोस्ट करेंगे, ताकि लोगों को कार्यक्रम देखने के लिए एक केंद्रीय स्थान मिल सके।"

"हम नहीं चाहते कि युवा अपने फोन पर लगे रहें और वे जो कर रहे हैं उसे भूल जाएँ, लेकिन हम इसका उपयोग परिवारों और दोस्तों के साथ उन बातों को साझा करने के लिए करना चाहते हैं कि वे क्या कर रहे हैं।"

कहानियों को साझा करना

विश्व युवा दिवस, विश्व भर के युवाओं को एक साथ आने का अवसर प्रदान करता है। हार्ट ने कहा कि यात्रा करने का अवसर बहुत आकर्षक है "लेकिन तीर्थयात्रा पर विश्वास की यात्रा करना और भी रोमांचक है।"

ये अनुभव युवा लोगों के जीवन में "विश्वास के अनुभव, खोज और विकास" का समय हैं, खासकर जब वे लाखों अन्य काथलिक साथियों को जानेंगे। यह "ऑस्ट्रेलिया में कलीसिया के जीवन में वास्तव में महत्वपूर्ण क्षण है।"

उन्होंने कहा, “देश वास्तव में सांसारिक बनता जा रहा है जहाँ लोग आस्था और कलीसिया से दूर होते जा रहे हैं। यही कारण है कि युवाओं को वहाँ जाना एवं विशाल काथलिक समुदाय को देखना, उनकी कहानियों, संघर्ष और खुशी को देखना तथा महसूस करना कि आस्था आज उनके जीवन में कितना प्रासंगिक है, सचमुच महत्वपूर्ण है।”  

यह ऑस्ट्रेलिया के युवा काथलिकों के लिए सचमुच आँख खोलनेवाला है।

पोप फ्राँसिस से मुलाकात

ऑस्ट्रेलियाई काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन में सुसमाचार प्रचार के लिए राष्ट्रीय केंद्र के निदेशक के अनुसार, इससे भी अधिक महत्वपूर्ण बात यह है कि युवा तीर्थयात्री न केवल धर्माध्यक्षों के साथ, बल्कि पोप फ्राँसिस के साथ भी समय बिताएंगे।

निदेशक ने कहा, "युवा लोगों के प्रति उनकी बातें बहुत मजबूत हैं और वे जवाब देते हैं," "उन्हें देखना और संत पापा द्वारा अभिवादन किया जाना अनुग्रह का क्षण है। यह वास्तव में पूरी यात्रा, तीर्थयात्रा, अन्य युवाओं के साथ मुलाकात को सुदृढ़ करता है।"

वे क्षण तीर्थयात्रियों के दिलों में "जीवन भर" जीवित रहेंगे, बल्कि ऑस्ट्रेलिया में कलीसिया के दिल में भी रहेंगे, जिसे पिछले विश्व युवा दिवसों के "स्थायी प्रभाव" से लाभ हुआ है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

22 July 2023, 15:35