खोज

लिस्बन के तेहो पार्क में  सन्त पापा फ्राँसिस के नेतृत्व में ख्रीस्तयाग समारोह, 06.08.2023 लिस्बन के तेहो पार्क में सन्त पापा फ्राँसिस के नेतृत्व में ख्रीस्तयाग समारोह, 06.08.2023  (ANSA)

सन्त पापा फ्राँसिस एवं युवाओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापन

श्रद्धालुओं के बीच सन्त पापा फ्राँसिस का अभिवादन पुर्तगाल के काथलिक धर्माधिपति कार्डिनल मानुएल क्लेमेन्ते ने किया। तदोपरान्त लोकधर्मियों, परिवारों एवं जीवन की प्रेरिताई में संलग्न परमधर्मपीठीय परिषद के अध्यक्ष कार्डिनल केविन फैरल ने सन्त पापा फ्राँसिस एवं लिस्बन में एकत्र युवाओं के प्रति आभार व्यक्त किया।

वाटिकन सिटी

लिस्बन, रविवार, 6 अगस्त 2023 (रेई, वाटिकन रेडियो): सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया के परमधर्मगुरु सन्त पापा फ्रांसिस पुर्तगाल में अपनी पाँच दिवसीय प्रेरितिक यात्रा सम्पन्न कर रविवार सन्ध्या पुनः रोम लौट रहे हैं। बुधवार को आरम्भ सन्त पापा की यह यात्रा इटली से बाहर उनकी 42 वीं प्रेरितिक यात्रा थी, जिसका लक्ष्य 37वें विश्व युवा दिवस के समारोहों का नेतृत्व करना था। रविवार, 6 अगस्त 2023 को सन्त पापा फ्राँसिस की प्रेरितिक यात्रा का अन्तिम कार्यक्रम लिस्बन के तेहो पार्क उद्यान में ख्रीस्तयाग अर्पण रहा जिसके लिये अनुमानतः 15 लाख श्रद्धालु एकत्र हुए।

अभिवादन और धन्यवाद ज्ञापन

श्रद्धालुओं के बीच सन्त पापा फ्राँसिस का अभिवादन पुर्तगाल के काथलिक धर्माधिपति कार्डिनल मानुएल क्लेमेन्ते ने किया। तदोपरान्त लोकधर्मियों, परिवारों एवं जीवन की प्रेरिताई में संलग्न परमधर्मपीठीय परिषद के अध्यक्ष कार्डिनल केविन फैरल ने सन्त पापा फ्राँसिस एवं विश्व के विभिन्न देशों से लिस्बन में एकत्र युवाओं के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, इस 37वें विश्व युवा दिवस के समापन पर, हमारा हृदय कृतज्ञता से भर गया है। उन हजारों युवाओं की उदारता के लिए आभार जिन्होंने सन्त पापा फ्राँसिस के निमंत्रण का प्रत्युत्तर दिया: "खड़े होने" का समय अब है!

कार्डिनल फैरल ने कहा, "युवा उठ खड़े हुए हैं। वे उस मार्ग को खोजने के लिए निकल पड़े हैं जो येसु मसीह और पड़ोसियों तक जाता है। उन्होंने सन्त पेत्रुस के उत्तराधिकारी के साथ मिलकर विश्वास का जश्न मनाया है, और मसीह के प्रेम की गवाही दी है जिसकी कंपन उनके दिलों में बनी रहेगी।" उन्होंने कहा,  "हम आभारी हैं कि युवा ऐसे समय में शांति के पथिक रहे हैं जब दुनिया के कई हिस्सों में बहुत सारे युद्ध लड़े जा रहे हैं। वे इस बात के गवाह हैं कि मैत्री, उदारता और शांति कोई स्वप्नलोक नहीं हैं।

आर्त निवेदन

सन्त पापा फ्राँसिस को सम्बोधित शब्दों में उन्होंने कहा, "इस क्षण में, सन्त पापा, हम आपके लिए उन सभी युवाओं का स्नेह और सामीप्य लेकर आए हैं, जिन्हें लिस्बन आने का अवसर नहीं मिला, लेकिन फिर भी उन्होंने मीडिया के माध्यम से या कई धर्मप्रान्तों में इन दिनों आयोजित प्रार्थना में भाग लेकर विश्व युवा दिवस का अनुभव किया है।

हमारे प्रिय सन्त पापा फ्राँसिस, इन दिनों के दौरान हमें प्रभु के वफादार, बिलाशर्त प्रेम की उद्घोषणा और साक्ष्य देने के लिए हृदय की गहराई से धन्यवाद! हममें आशा जगाने के लिए धन्यवाद, हमें अथक रूप से यह याद दिलाने के लिए कि लोगों के बीच शांति और मेल-मिलाप का मार्ग संभव है! विश्वास की तीर्थयात्रा पर मां मरियम को सदैव  एक साथी के रूप में इंगित करने के लिए धन्यवाद! हमारा आपसे आर्त निवेदन है, आप हम सबको आशीर्वाद दें ताकि घर लौटने पर, हम प्रभु येसु के साक्षी और प्रेम के सन्देशवाहक बन सकें। युवाओं के लिये प्रार्थना है कि वे उस कार्य को आगे बढ़ाये जिसपर इन दिनों वे चिन्तन करते रहे हैं। माँ मरियम उन्हें येसु के क़रीब पहुँचने में उनकी मदद करें और पवित्र आत्मा के सामर्थ्य से वे आगामी वर्षों में "आशा के वफादार तीर्थयात्री" बनने के लिये उनके विश्वास को मज़बूती मिले।                   

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

06 August 2023, 11:23