खोज

इक्वाडोर के राष्ट्रपति उम्मीदवार फेर्नांदो विल्लाविचेंसो की हत्या इक्वाडोर के राष्ट्रपति उम्मीदवार फेर्नांदो विल्लाविचेंसो की हत्या   (KAREN TORO)

पोप ने की इक्वाडोर में “अन्यायपूर्ण हिंसा” की निंदा

संत पापा फ्राँसिस ने इक्वाडोर के राष्ट्रपति उम्मीदवार फेर्नांदो विल्लाविचेंसो की हत्या पर अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट की है तथा देश के राजनीतिक नेताओं और नागरिकों का आह्वान किया है कि वे शांति के प्रयास में एकजुट हों।

वाटिकन न्यूज

इक्वाडोर, शनिवार, 12 अगस्त 2023 (रेई): संत पापा फ्राँसिस ने अपने एक तार संदेश में, इक्वाडोर के राजनीतिक शक्तियों एवं नागरिकों से, शांति के लिए एक आम प्रयास हेतु एकजुट होने की अपील की है, जिसपर वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन का हस्ताक्षर है। तार संदेश जिसको क्वीटो के महाधर्माध्यक्ष अलफ्रेदो जोश एस्पीनोत्सा मातेयुस के नाम पर प्रेषित किया गया है, संत पापा ने देश के राष्ट्रपति उम्मीदवार फेर्नांदो विल्लाविचेंसो की हत्या पर दुःख व्यक्त किया, साथ ही उन्होंने "अनुचित हिंसा" की निंदा भी की है।

शांति के लिए एक संयुक्त प्रयास

पोप ने महाधर्माध्यक्ष को, मृतक के परिवार और इक्वाडोर के सभी प्यारे लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है, और नागरिकों एवं राजनीतिक ताकतों को शांति के लिए एक आम प्रयास में एकजुट होने हेतु आमंत्रित किया है। उन्होंने फर्नांडो विलाविचेंसो की आत्मा की शांति हेतु एल क्विंके की माता मरियम की मध्यस्थता द्वारा प्रार्थना की है और उन्हें "पुनर्जीवित ख्रीस्त में विश्वास और आशा के संकेत के रूप में" अपना प्रेरितिक आशीर्वाद प्रदान किया है।

विल्लाविचेंसो की हत्या

इक्वाडोर के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और एक पत्रकार फर्नांडो विलाविचेंसो की हत्या 9 अगस्त को राजधानी क्विटो में एक चुनावी रैली के अंत में गोली मारकर हुई। उन्होंने गिरोह की शक्ति और भ्रष्टाचार के खिलाफ दृढ़ता से आवाज दी थी और उनकी हत्या स्थानीय संगठित अपराधियों द्वारा किया गया।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

12 August 2023, 17:55