लिस्बन स्थित परमधर्मपीठीय प्रेरितिक राजदूतावास में युवाओं को आशीर्वाद देते सन्त पापा फ्राँसिस लिस्बन स्थित परमधर्मपीठीय प्रेरितिक राजदूतावास में युवाओं को आशीर्वाद देते सन्त पापा फ्राँसिस 

पुर्तगाल के यौनदुराचार पीड़ितों से मुलाकात

पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन स्थित परमधर्मपीठीय प्रेरितिक राजदूतावास में बुधवार देर सन्ध्या सन्त पापा फ्रांसिस ने कुछेक पुरोहितों द्वारा यौन दुराचार के शिकार बने कुछ लोगों से मुलाकात कर उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

वाटिकन सिटी

लिस्बन, गुरुवार, 3 अगस्त 2023 (रेई, वाटिकन रेडियो): पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन स्थित  परमधर्मपीठीय प्रेरितिक राजदूतावास में बुधवार देर सन्ध्या सन्त पापा फ्रांसिस ने कुछेक पुरोहितों द्वारा यौन दुराचार के शिकार बने कुछ लोगों से मुलाकात कर उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

वाटिकन प्रेस का वकतव्य

वाटिकन स्थित परमधर्मपीठीय प्रेस कार्यालय के अनुसार, सन्त पापा फ्राँसिस ने पुर्तगाल में यौन दुराचार के शिकार बने 13 पीड़ितों के साथ व्यक्तिगत मुलाकात की। एक संक्षिप्त वकतव्य में परमधर्मपीठीय प्रेस कार्यालय के निर्देशक मातेओ ब्रूनी ने इस बात की पुष्टि की कि प्रेरितिक राजदूतावास में सन्त पापा एवं 13 यौन दुराचार पीड़ितों की मुलाकात हुई।   

बुधवार को प्रकाशित वकतव्य में कहा गयाः  "आज की शाम, संस्थागत और कलीसियाई बैठकों की समाप्ति के बाद, सन्त पापा फ्रांसिस ने परमधर्मपीठीय प्रेरितिक राजदूतावास में 13 लोगों के एक समूह का स्वागत किया, जो याजकवर्ग के सदस्यों द्वारा दुर्व्यवहार के शिकार बने थे। इन पीड़ितों के साथ नाबालिगों की सुरक्षा के लिये ज़िम्मेदार कलीसिया के अनेक अधिकारी भी मौजूद थे।" उन्होंने स्पष्ट किया कि मुलाकात "तीव्र सुनने के माहौल में सम्पन्न हुई और एक घंटे से अधिक समय तक चली, जो स्थानीय समयानुसार रात के सवा आठ के बाद समाप्त हुई।

महत्वपूर्ण प्रतिबद्धता

इस वर्ष फरवरी माह में, पुर्तगाल में काथलिक कलीसिया में बच्चों के यौन शोषण के अध्ययन के लिए एक स्वतंत्र आयोग ने 1950 और 2022 के बीच हुए दुर्व्यवहार के मामलों से संबंधित वैध साक्ष्य जारी करते हुए एक अंतिम रिपोर्ट तैयार की थी, जिसमें बताया गया कि कम से कम 4,800 से अधिक बच्चे और किशोर यौन दुराचार के शिकार बने थे।

लिस्बन के जेरोनिमोस मठ में सान्ध्य वन्दना के पाठ के अवसर पर प्रवचन में भी सन्त पापा फ्राँसिस ने धर्माध्यक्षों एवं याजकवर्ग के सदस्यों का आह्वान किया था कि वे यौन दुराचार का मुकाबला करने का हर सम्भव प्रयास करें तथा हमेशा पीड़ितों की बात सुनें ताकि उनकी मदद की जा सके तथा अपराधियों को दण्डित किया जा सके।

पुर्तगाली काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने एक बयान में कहा कि यह बैठक "सुलह के मार्ग पर एक महत्वपूर्ण मुकाम थी जिसका अनुसरण पुर्तगाली कलीसिया, पीड़ितों को पहले स्थान पर रखते हुए तथा उनकी क्षतिपूर्ति और उनके पुनर्वास में सहयोग के द्वारा कर रही है, ताकि पीड़ितों के लिये आशा और नवीनीकृत स्वतंत्रता के साथ भविष्य की ओर देखना संभव हो सके।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

03 August 2023, 10:10