हवाई द्वीप में आग से पीड़ित लोगों के लिए पोप की प्रार्थना
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, शनिवार, 12 अगस्त 2023 (रेई): संत पापा फ्राँसिस ने हवाई द्वीप के जंगलों में लगी आग के शिकार लोगों के लिए गहरा दुःख व्यक्त किया है तथा उनके प्रति अपना आध्यात्मिक सामीप्य व्यक्त करते हुए उनके लिए प्रार्थना की है।
अमरीका के प्रेरितिक राजदूत महाधर्माध्यक्ष क्रिस्टोफर पियेर को प्रेषित एक तार संदेश में पोप ने आग के शिकार लोगों के लिए अपना गहरा दुःख व्यक्त किया है जिन्होंने अपना जीवन खो दिया और जिसके कारण भारी तबाही हो रही है।
वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन ने पोप फ्राँसिस की ओर से शुक्रवार को प्रेषित तार संदेश में लिखा, “संत पापा फ्राँसिस हवाई द्वीप के मौई की जंगलों में लगी आग से मौत और तबाही की खबर सुन बहुत दुःखी हुए।”
संदेश में संत पापा ने पीड़ितों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की है, विशेषकर, जिनके प्रियजन मौत के शिकार हुए हैं अथवा लापता हैं।
एक पीढ़ी की सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदा
हवाई के राज्यपाल जोश ग्रीन के अनुसार, आग से करीब 55 लोगों की मौत हो गई है, हजारों विस्थापित हैं और उन्हें तत्काल आवास की आवश्यकता है।
अधिकारियों ने यह भी बताया कि लगभग 1,000 लोग लापता हैं। गवर्नर ने कहा, "हम हवाई में इस पीढ़ी की सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदा के बारे में बात कर रहे हैं।" उन्होंने कहा कि बचाव दल जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं, जिससे मरनेवालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
हजारों लोगों ने अस्थायी आश्रयस्थलों में शरण ले रखी है जबकि पर्यटक और दर्शक द्वीप छोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
इस बीच अमरीका के राष्ट्रपति जो बाईडन ने राज्य आपातकाल घोषित किया है और आश्वासन देते हुए कहा है कि हवाई के लोगों के लिए "हमारे पास मौजूद हर संपत्ति उपलब्ध की जायेगी।"
पीडितों एवं राहतकर्मियों के लिए प्रार्थना
संत पापा ने अपने तार संदेश में पीड़ितों को आश्वासन दिया है कि वे मृतकों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और साथ ही साथ, उन लोगों की भी याद कर रहे हैं जो घायल हैं अथवा विस्थापित हो गये हैं। उन्होंने राहतकर्मियों को भी अपनी प्रार्थना का आश्वासन दिया है।
अंततः संत पापा ने मौई के सभी लोगों के प्रति अपना आध्यात्मिक सामीप्य व्यक्त किया है तथा ईश्वर से शक्ति और शांति की आशीष की याचना की है।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here