खोज

युवा प्रतिनिधियों के साथ मध्यान्ह भोजन, 04.08.2023 युवा प्रतिनिधियों के साथ मध्यान्ह भोजन, 04.08.2023 

दस युवाओं के साथ सन्त पापा फ्राँसिस ने किया भोजन

लिस्बन में शुक्रवार को सन्त पापा फ्राँसिस ने अपने पूर्वाधिकारी सन्त जॉन पौल द्वितीय की नेक परम्परा को आगे बढ़ाते हुए विश्व युवा दिवस में भाग ले रहे दस युवाओं के साथ मध्यान्ह भोजन किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विषयों पर युवाओं के सवालों के जवाब दिए और उनसे कहा कि वे जीवन का आनंद न खोएं।

वाटिकन सिटी

लिस्बन, शनिवार, 5 अगस्त 2023 (रेई, वाटिकन रेडियो): लिस्बन में शुक्रवार को सन्त पापा फ्राँसिस ने अपने पूर्वाधिकारी सन्त जॉन पौल द्वितीय की नेक परम्परा को आगे बढ़ाते हुए विश्व युवा दिवस में भाग ले रहे दस युवाओं के साथ मध्यान्ह भोजन किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विषयों पर युवाओं के सवालों के जवाब दिए और उनसे कहा कि वे जीवन का आनंद न खोएं।

24 से लेकर 34 वर्ष की उम्र की छः युवतियों तथा चार युवकों ने शुक्रवार को लिस्बन स्थित परमधर्मपीठीय प्रेरितिक राजदूतावास में सन्त पापा फ्राँसिस के साथ मध्यान्ह भोजन करने का सौभाग्य प्राप्त किया। इनमें तीन युवा पुर्तगाल के तथा पेरु, फिलीपिन्स, एक्वेटोरियल गिनेया, संयुक्त राज्य अमरीका, फिलीस्तीन, कोलोम्बिया तथा ब्राज़ील के एक-एक युवा शामिल थे। पास्ता और आईसक्रीम वाले मध्यान्ह भोजन में लिस्बन के काथलिक धर्माधिपति कार्डिनल मानुएल होसे मकारियो दो नाशिमेन्तो क्लेमेन्ते तथा सहयोगी धर्माध्यक्ष एवं लिस्बन स्थित विश्व युवा दिवस  न्यास के अध्यक्ष कार्डिनल-निर्वाचित आमेरिको आगुआर ने भी भाग लिया।

पूछे गये प्रश्न

भोजन के दौरान सन्त पापा फ्राँसिस ने युवाओं की कहानियाँ सुनीं, उनके सवालों का जवाब दिया, उनकी शंकाओं का समाधान किया तथा चिन्तन के लिये उनके समक्ष विचारों की पेशकश की। उन्होंने युवाओं को संतों की तरह हमेशा "खुश" रहने के लिए प्रोत्साहित किया, जो कभी दुखी नहीं होते। युवाओं ने शांति, गर्भपात और इच्छामृत्यु जैसी युवाओं के सामने आने वाली चुनौतियाँ और भविष्य के लिए उनकी उम्मीदें आदि कई विषयों पर चर्चा की। उपस्थित युवाओं में से कुछेक ने उत्साहपूर्वक लिस्बन में विश्व युवा दिवस के मीडिया सेंटर में अपने अनुभवों की विवरण दिया।

यथार्थ सुख और शांति के बारे में बात करते हुए सन्त पापा ने युवाओं से कहा कि सच्चा आनन्द सीखा नहीं जाता बल्कि अपने कृत्यों द्वारा दर्शाया जाता है। उन्होंने सुसमाचार के आनन्द और सुसमाचार के अनुकूल आचरण करने के आनन्द के महत्व पर प्रकाश डाला।

 आशाएँ और आकाँक्षाएँ

भोजन समारोह में शामिल लूईस कार्लो नामक युवा ने कहा, "मैंने उनसे कहा कि युवा लोगों के लिए आशा बहुत महत्वपूर्ण है और हम जीवन में सभी नकारात्मक चीजों से लड़ने की आशा पा सकते हैं, खासकर वे चीजें जो युवाओं को प्रभावित करती हैं, जैसे मादक पदार्थ, क्योंकि आशा संघर्ष करते हुए आगे बढ़ने की शक्ति देती है।" लूईस कार्लो ने बताया कि वे सन्त पापा को सम्बोधित करनेवाले पहले युवा थे इसलिये उनकी आँखें भर आईं और उनके अधरों से शब्द निकलना मुशकिल हो गया किन्तु सन्त पापा ने प्रेमपूर्वक उन्हें ढारस बँधाया और फिर वे अपनी बात बता पाये। उन्होंने बताया कि भोजन के अन्त में "हम सब युवाओं ने सन्त पापा के साथ कॉफी पी", और कहाः "वास्तव में,  ईश्वर स्वयं को अनोखे ढंग से प्रकट करते हैं।"  

प्रत्येक युवा ने सन्त पापा को एक-एक उपहार अर्पित किया, लूईस कार्लों ने एक चिट्ठी उनके सिपुर्द की जिसमें लिखा थाः "मैं अपना जीवन कलीसिया के प्रति अर्पित करना चाहता हूँ।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

05 August 2023, 11:33