अशांत कैमरून अशांत कैमरून   (AFP or licensors)

संत पापाः हवाई द्वीप और कैमरून के लिए प्रार्थना

संत पापा फ्रांसिस ने आगजली के शिकार हुए लोगों और कैमरून में शांति व्यवस्था हेतु प्रार्थना की।

वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, रोमवार 14 अगस्त 2023 (रेई) रविवारीय देवदूत प्रार्थना के उपरांत संत पापा ने हवाई द्वीप में आग से हताहत हुए लोगों की याद की इसके साथ ही उन्होंने उत्तरी केन्द्रीय अफ्रीका के कैमरून में वार्ता के माध्यम शांति के लिए भी प्रार्थना की।

संत पापा फ्रांसिस ने देवदूत प्रार्थना के बाद हवाई आगजली में मृतों की याद करते हुए इस त्रासदी से पीड़ित सभों के प्रति अपनी एकात्मकता के भाव प्रकट किये विशेष कर उन लोगों के संग जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोज दिया या जो लपाता हैं। रविवारीय देवदूत प्रार्थना में, इस दुर्घटना में मारे गये लोगों की याद करने के दो दिन पूर्व संत पापा ने संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रेरितिक नुनसियो को एक तार संदेश भेजते हुए घटना से प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की थी। 

इस आगजली में मरने वालों की संख्या 93 हो गई है, जबकि सौकड़ों की संख्या में लोग लापता हैं। हवाई द्वीप की सरकार ने कहा कि यह आगजली प्राकृतिक आपदाओं में एक बहुत बड़ी दुर्घटना है जो पहले कभी नहीं हुई। इसमें करीबन 2200 संरचनाओं को क्षति पहुंची है या वे बर्बाद हो गये हैं। 

कैमरून में शांति

इसके उपरांत संत ने आने वाले दिन में माता मरियम के स्वर्गोगहण महोत्सव की याद दिलाते हुए कहा कि कैमरून के बाफौसम में एक शांति तीर्थयात्रा होगी, जो अभी भी हिंसा और युद्ध से पीड़ित है।

“आइए हम कैमरून में अपने भाइयों और बहनों के साथ प्रार्थना में शामिल हों ताकि, धन्य कुंवारी मरियम की मध्यस्थता से, ईश्वर उन लोगों की आशा को बनाए रखें जो वर्षों से पीड़ित हैं, वे उनके लिए सद्भाव और शांति तक पहुंचने के लिए वार्ता के मार्ग को खोल सके।”

अंत में संत पापा फ्रांसिस ने सदैव की सभों से युद्ध के कारण अत्यधिक पीड़ित का शिकार यूक्रेन के लिए प्रार्थना जारी रखने का आग्रह किया। 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

14 August 2023, 16:48