लिस्बन के राष्ट्रपति भवन से बाहर सन्त पापा फ्रांसिस का स्वागत करता जनसमूह, 02.08.2023 लिस्बन के राष्ट्रपति भवन से बाहर सन्त पापा फ्रांसिस का स्वागत करता जनसमूह, 02.08.2023 

चुनौतियों का सामना करे यूरोप, सन्त पापा फ्राँसिस

विश्व युवा दिवस के उद्घाटन के लिए बुधवार को पुर्तगाल पहुंचे सन्त पापा फ्राँसिस ने यूरोप को शांतिदूत और पुलनिर्माता के रूप में अपनी भूमिका फिर से निभाने की चुनौती दी। उन्होंने संघर्षों, जलवायु परिवर्तन और विश्व के समक्ष प्रस्तुत अन्य समस्याओं के समाधान हेतु मिलकर काम करने के लिए प्रोत्साहन दिया।

वाटिकन सिटी

लिस्बन, गुरुवार, 3 अगस्त 2023 (रेई, एपी, वाटिकन रेडियो): विश्व युवा दिवस के उद्घाटन के लिए बुधवार को पुर्तगाल पहुंचे सन्त पापा फ्राँसिस ने यूरोप को शांतिदूत और पुलनिर्माता के रूप में अपनी भूमिका फिर से निभाने की चुनौती दी। उन्होंने उम्मीद की कि यूरोपीय राजनीतिज्ञ अगली पीढ़ी को संघर्षों, जलवायु परिवर्तन और विश्व के समक्ष प्रस्तुत अन्य समस्याओं के समाधान हेतु  मिलकर काम करने के लिए प्रेरित करेंगे।  

सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्ष सन्त पापा फ्रांसिस बुधवार को रोम से पुर्तगाल की पाँच दिवसीय प्रेरितिक यात्रा के लिये रवाना हुए थे। यह उनकी 42 वीं विदेश यात्रा है। लिस्बन में पहली अगस्त से विश्व के विभिन्न राष्ट्रों के युवा प्रतिनिधि 37 वें विश्व युवा दिवस के समारोहों में भाग लेने एकत्र हुए हैं। अपनी इस यात्रा के दौरान सन्त पापा युवाओं को सन्देश देने के साथ-साथ वरिष्ठ प्रशसानिक अधिकारियों से भी मुलाकातें कर रहे हैं।  

यूरोप को चुनौती

 बुधवार को लिस्बन के पिंक पैलेस नाम से विख्यात पालात्सो नात्सियोनाले दी बेलेम राष्ट्रपति भवन से संलग्न बेलेम के सांस्कृतिक केन्द्र में उन्होंने पुर्तगाल के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों, नागर समाज के प्रतिनिधियों तथा राष्ट्र में सेवारत राजनयिकों को सम्बोधित कर कहा कि  "हम इतिहास के महासागर में तूफानों के बीच नौका चला रहे हैं,  और हम शांति के साहसिक कदम उठाये जाने की आवश्यकता महसूस करते हैं।"

यूरोप के ज़िम्मेदार नेताओं का सन्त पापा ने आह्वान किया कि वे हथियारों पर खर्च किए गए धन का उपयोग शिक्षा को बढ़ावा देने और युवा दम्पत्तियों के लिये आवासों का प्रबन्ध करने तथा जन्म दर में गिरावट को रोकने के  लिए करें तथा परिवार-अनुकूल कानून को बढ़ावा दें। उन्होंने यूरोप से आप्रवासियों के "स्वागत, सुरक्षा और एकीकरण" की चुनौती का सामना करने का भी आग्रह किया।

आशाः वृद्ध महाद्वीप के लिए

युवाओं से सन्त पापा ने अपील की कि वे एक साथ मिलकर भविष्य बनाने का बीड़ा उठाएं, उन्होंने कहा, "मैं एक ऐसे यूरोप का सपना देख रहा हूँ, जो पश्चिम का दिल हो, जो संघर्षों को निपटाने और आशा के दीपक जलाने के लिए अपनी अपार प्रतिभाओं का इस्तेमाल करने की क्षमता रखता हो।" उन्होंने कहा, "यह मेरी आशा है कि विश्व युवा दिवस, 'हमारे पुराने महाद्वीप', वृद्ध महाद्वीप के लिए, सार्वभौमिक उदारता की दिशा में एक आवेग सिद्ध हो।"

लिस्बन में, परमधर्मपीठीय प्रेरितिक राजदूतावास के बाहर, जहां सन्त पापा निवास कर रहे हैं, अपने-अपने राष्ट्रीय ध्वजों को फहराते हुए सैकड़ों युवा एकत्र हो गये थे ताकि उनकी आशा के प्रतीक बने सन्त पापा फ्राँसिस की एक झलक प्राप्त कर सकें।

परमधर्मपीठीय प्रेरितिक राजदूतावास में ही बुधवार अपरान्ह पुर्तगाली प्रधान मंत्री से औपचारिक मुलाकात के बाद सन्त पापा फ्राँसिस ने लिस्बन के महागिरजाघर में काथलिक धर्माध्यक्षों, धर्मसमाजियों, धर्मसंघियों तथा गुरुकुल छात्रों को सम्बोधित किया तथा उनके साथ लिस्बन के जेरोनिमोस मठ में सान्ध्य वन्दना का पाठ भी किया।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

03 August 2023, 10:05