मानवीय सहायता की समग्री मानवीय सहायता की समग्री  (AFP or licensors)

संत पापा: हथियारों के बदले मानवीय सहायता हेतु काम करें

विश्व मानवतावादी सहायता दिवस (डब्ल्यूएचडी) पर, संत पापा फ्रांसिस ने बढ़ती मानवीय जरूरतों को पूरा करने के लिए सैन्य खर्च को कम करने के अपने आह्वान को दोहराया, जिससे युद्ध और आपदाग्रस्त क्षेत्रों में सबसे कमजोर लोगों के लिए “मृत्यु के उपकरणों को जीवन के उपकरणों में परिवर्तित किया जा सके”।

वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार, 21 अगस्त 2023 (रेई) शनिवार, 19 अगस्त को संयुक्त राष्ट्र मानवतावादी दिवस के अवसर पर संत पापा फ्रांसिस ने अपने सोशल मीडिया ट्विटर पर एक अपील पोस्ट की और पुनः सबसे जरूरतमंदों के लिए सैन्य खर्च को मानवीय सहायता में बदलने का आह्वान किया।

संत पापा ने अपने पोस्ट में लिखा, “दिलों से नफरत और हिंसा को खत्म करने में मदद करना हमारी जिम्मेदारी है।” “हम आपको हथियार छोड़ने, मानवीय जरूरतों को पूरा करने के लिए सैन्य खर्च कम करने, मौत के औजारों को जीवन के औजारों में बदलने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।”

मानवीय सहायता मद में कमी

संत पापा फ्रांसिस की अपील को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने अपने संदेश में भी दुहराया, जिसमें उन्होंने मानवीय सहायता के वित्तपोषण की कमी की निंदा की, जिसकी मांग दो दशकों में दस गुना बढ़ गई है। गुटेरेस ने कहा,  “संकटों की बृद्धि होने की स्थिति में मानवतावादियों को लाखों जरूरतमंदों की सहायता में कटौती करने के लिए मजबूर करना, अपने में अस्वीकार्य है।”

“इस वर्ष, वैश्विक मानवीय अभियानों का लक्ष्य 69 देशों में 250 मिलियन लोगों को जीवन-रक्षक सहायता प्रदान करना है, अफसोस की बात है कि वित्तीय सहायता अभी तक पहुंच से दूर है।”  

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने आगे कहा कि पिछले 20 वर्षों में अन्य चुनौतियों में भी कई गुना बढ़ोत्तीर हुई है,  जिनमें “भू-राजनीतिक तनाव, अंतरराष्ट्रीय मानवतावादी और मानवाधिकार कानून की घोर उपेक्षा और जानबूझकर हमला और दुष्प्रचार अभियान" शामिल हैं। सहायता कर्मियों का आज मारा जाना, घायल होना या अपहरण किया जाना आज पहले से अधिक जोखिम भरा हो गया है। गुटेरेस ने इस बात पर दुःख जताया,“मानवतावाद पर अब खुद हमला हो रहा है।”

विश्व मानवतावादी दिवस 2023

विश्व मानवतावादी सहायता दिवस (डब्ल्यूएचडी) की स्थापना 2008 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा मानवीय कार्यकर्ताओं के काम का सम्मान करने और दुनिया भर में संकटों में सहायता की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए की गई थी।

अभियान का थीम,  स्थानों, चुनौतियों और खतरों की परवाह किए बिना जरूरतमंद लोगों को जीवन रक्षक सहायता प्रदान करने के लिए मानवतावादियों की अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।

बगदाद में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पर बमबारी, 20वीं बरसी

इस वर्ष का अभियान 2003 में बगदाद, इराक में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पर हुए जघन्य बमबारी हमले की 20वीं बरसी की याद दिलाती है, जिसमें इराक के लिए महासचिव, संयुक्त राष्ट्र के विशेष प्रतिनिधि सर्जियो विएरा डी मेलो सहित 22 मानवीय सहायता कार्यकर्ता मारे गए थे।

गुटेरेस ने अपने संदेश में याद किया कि वह त्रासदी एक महत्वपूर्ण क्षण रहा, “क्योंकि आज, मानवतावादी कार्यो में संलग्न लोगों का दुनिया भर में सम्मान किया जाता है, यद्यपि उन्हें लोगों द्वारा भी निशाना बनाया जा सकता है।”

मानवीय कार्यकर्ताओं के “साहस और समर्पण” की भूरी-भूरी प्रंशसा करते हुए  संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने दुनिया भर में उनके काम के लिए संयुक्त राष्ट्र के पूर्ण समर्थन की पुष्टि की।

“मानवतावादी आपदाग्रस्त क्षेत्रों में गहराई तक जाने और युद्धग्रंस्त क्षेत्रों में अपनी पहुंच के नए तरीके ढूंढ रहे हैं, जो एक ही उद्देश्य से प्रेरित है: जीवन बचाना और उसकी रक्षा करना।”

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

21 August 2023, 16:23