खोज

स्वयंसेवकों से मुलाकात करते संत पापा फ्राँसिस स्वयंसेवकों से मुलाकात करते संत पापा फ्राँसिस  (Vatican Media)

विश्व युवा दिवस : लिस्बन की गली दुनिया की गली बन गई

लिस्बन में हमारी संवाददाता, फ्रांसेस्का मेरलो, विश्व युवा दिवस 2023 को पीछे मुड़कर देख रही हैं और आनेवाली नई मुलाकातों के वादे पर नजर डाल रही हैं।

वाटिकन न्यूज

लिस्बन, सोमवार, 7 अगस्त 2023 (रेई) : विश्व युवा सम्मेलन के समापन के साथ एक अध्याय समाप्त हो चुका है, लेकिन युवा तीर्थयात्री जिन्होंने लिस्बन में 6 दिन बिताया, अपने घर कई चीजों के साथ वापस जा रहे हैं, जो उनकी कहानियों को लिखना और आकार देना जारी रखेगी। वे नई उम्मीदों, मजबूत विश्वास और ऐसी यादों को समेट कर प्रस्थान कर रहे हैं जो हमेशा बनी रहेगी।

अंत हमेशा विषादपूर्ण होता है लेकिन हर अच्छी चीज का अंत होता है, विश्व युवा दिवस 2023 सचमुच “अच्छा” था...ऐसा कहने में कोई संदेह नहीं है। अगस्त के पहले दिन लिस्बन की सड़कों पर आये जन सैलाब के बाद से कभी भी कोई उदासी भरा पल नहीं आया। तीर्थयात्रियों ने बड़े पैमाने के कार्यक्रम के साथ बृहस्पतिवार को एडवर्ड सप्तम पार्क में पोप फ्राँसिस का स्वागत किया। और उसके बाद तेज आवाजें गूँजती रहीं।

प्रेम और आशा

प्रेम और आशा इन दिनों संत पापा के संदेश के केंद्र में रहे। उन्होंने युवा तीर्थयात्रियों को आमंत्रित किया कि वे एक दूसरे को प्यार करें और जब गिर जाएँ तो एक-दूसरे की मदद करें, फिर उठना कभी न छोड़ें और जीवन की तरंग के साथ चलें। उन्होंने याद दिलाया कि कलीसिया में हम हरेक जन के लिए स्थान है।  

“हर कोई, हर कोई, हर कोई”, इस शब्द को पोप ने शुक्रवार को क्रूस रास्ता के दौरान 8 लाख युवाओं को दुहराने के लिए कहा।

सांत्वना देनेवाला यह बयान उस समय आया जब विभिन्न प्रकार के लोग एक साथ मिल रहे थे। विश्व युवा सम्मेलन में भाग लेनेवालों में से कई युवा युद्ध, गरीबी, भूख, जलवायु आपदाओं और हिंसा के सभी रूपों की क्रूर वास्तविकताओं से सुरक्षित हैं। हालाँकि, कुछ लोग ऐसे हैं जो हर दिन विनाशकारी वास्तविकताओं का सामना करते हैं। लिस्बन में, ये दोनों प्रकार के लोग एक साथ मिले और एक हो गये।

कम उम्र में सीखने के लिए कितना महत्वपूर्ण सबक है: किसी ऐसे व्यक्ति से मिलना और उससे प्यार करना जो पहली नज़र में आपको बहुत अलग लगता हो - देखने, कपड़े पहनने, बोलने, खाने और सोचने के अलग तरीके के कारण। इन नये मित्रों से कई युवा तीर्थयात्रियों को यह एहसास हुआ कि इन सभी मतभेदों के बीच वास्तव में कोई अंतर नहीं है।

दुनिया की गली

इसलिए, जब लिस्बन की सड़कें दुनिया की सड़कें बन गई थीं, तब पोप फ्राँसिस ने लिस्बन की सड़कों पर एकता लायी। इतनी बड़ी भीड़ में 8 लाख युवाओं का शांत बैठना, आँसू बहाना, "महसूस करना कि प्रभु मुझसे सीधे बात कर रहे हैं" की भावना व्यक्त करना... बहुत कुछ कहता है। वे पोप फ्राँसिस की उपस्थिति के हर सेकंड से खुश थे।

अंतिम दिन, रविवार सुबह वे बड़े सबेरे उठे और धीर से बैठे, अंतिम मिस्सा में भाग लेने हेतु उनके लिए प्रतीक्षा की। समापन के दिन पोप भी तीर्थयात्रियों की तरह ही थके रहे होंगे लेकिन हर अवसर और हर मुलाकात की तरह वे खुश थे। वास्तव में ऐसा प्रतीत हुआ कि ऐसी कोई अन्य जगह नहीं थी जहां वे जाना चाहते थे, और युवा लोगों ने इसे महसूस किया, उन्होंने इसे गहराई से महसूस किया, और यह प्यार का सबसे बड़ा प्रदर्शन है।

एक निमंत्रण

यद्यपि यह अध्याय समाप्त हो चुका है यह एक निमंत्रण के साथ समाप्त हुआ है, दो स्थानों के लिए दो निमंत्रण के साथ..रोम में 2025 जयन्ती वर्ष के लिए और दक्षिण कोरिया के सियोल में विश्व युवा दिवस 2027 के लिए। ये दिन इस बात के प्रमाण हैं कि भले ही कुछ घटनाएँ करीब हों, और कुछ दूर, फिर भी आगे देखने के लिए हमेशा कुछ होता है... और यह आशा की सिर्फ एक झलक से बढ़कर होता है।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

07 August 2023, 17:10