संत पापा ने भूकंप प्रभावित मोरक्को वासियों के लिए प्रार्थना का आह्वान किया
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, बुधवार 13 सितंबर 2023 (वाटिकन न्यूज) : अपने बुधवारीय आम दर्शन समारोह के समापन पर इतालवी भाषी तीर्थयात्रियों का अभिवादन किया। लीबिया में बाढ़ पीड़ितों के लिए प्रार्थना करने के बाद संत पापा फ्राँसिस ने कहा, "मेरी संवेदनाएं मोरक्को के प्यारे लोगों के साथ भी हैं जिन्होंने पृथ्वी की इन हलचलों, इन भूकंपों को झेला है।"
शुक्रवार 8 सितंबर को देश में आए 6.8 तीव्रता के भूकंप में लगभग 3,000 लोगों की मौत हो गई और 5500 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। स्पेन, ब्रिटेन और कतर ने बचाव कार्यों में सहायता के लिए टीमें भेजी हैं, लेकिन जीवित बचे लोगों के मिलने की उम्मीदें धूमिल होती जा रही हैं। इटली, बेल्जियम, फ्रांस और जर्मनी सहित अन्य देशों ने भी सहायता की पेशकश की है।
पीड़ितों में से कई पर्वतीय क्षेत्रों के छोटे गांवों में रहते हैं जहां बचाव और सहायता कर्मियों को पहुंचने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।
बुधवार को अपनी टिप्पणी में, संत पापा फ्राँसिस ने मोरक्को और उसके निवासियों के लिए प्रार्थना करने का आग्रह करते हुए प्रार्थना की कि प्रभु उन्हें "इस भयानक 'घात' से उबरने की शक्ति दें, जिसे उन्होंने सहन किया है।"
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here