RUGBYU-WC-2023-MATCH7-RSA-SCO

पोप की यात्रा के पूर्व नोवेना प्रार्थना में जुटा मार्सिले

फ्राँसीसी शहर मार्सिले के काथलिक माता मरियम से नोवेना प्रार्थना करते हुए भूमध्यसागरीय क्षेत्र की सभा हेतु पोप फ्राँसिस की आगामी यात्रा के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। संत पापा 22 और 23 सितम्बर को भूमध्यसागरीय क्षेत्र की सभा में भाग लेने के लिए मार्सिले जा रहे हैं।

वाटिकन न्यूज

मार्सिले, मंगलवार, 12 सितंबर 2023 (रेई) : भूमध्यसागरीय क्षेत्र में शांति के लिए प्रार्थना करने हेतु शुक्रवार, 8 सितंबर को मार्सिले में नौ दिवसीय भक्ति शुरू की गई क्योंकि फ्रांसीसी महाधर्मप्रांत 22-23 सितंबर को पोप फ्रांसिस के स्वागत की तैयारी कर रहा है।

नोविना की शुरूआत कुँवारी मरियम के जन्म दिवस के अवसर पर शुरू हुई, जिसे पूर्वी और पश्चिमी दोनों कलीसियाएँ मनाते हैं।  

मार्सिले के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल जॉ-मार्क एवेलीन ने शहर के मेयर की उपस्थिति में मार्सिले के संत मरिया मेजर महागिरजाघर ख्रीस्तयाग अर्पित किया।

शुक्रवार को अपने उपदेश में कार्डिनल ने विश्वासियों से आग्रह किया कि वे अपने आप को सभी की सेवा में अर्पित करें ताकि उन दोष रेखाओं पर जो आज भूमध्यसागरीय क्षेत्र में दरारें डाल रही हैं, और जो बहुत से लोगों, गरीबों, वंचितों या प्रवासियों को प्रभावित करती हैं, हम दुनिया के गुनगुनेपन में भाईचारे की मुस्कान को खिलने में मदद कर सकेंगे।

तैयारी में की जा रही नोवेना प्रार्थना, शनिवार 16 सितम्बर को प्रकाश शोभायात्रा और नोट्र डेम दे ला गार्दे में माता मरियम से प्रार्थना के साथ समाप्त होगी, और इसी के साथ भूमध्यसागरीय क्षेत्र की सभा शुरू होगी।

नाजरेथ, हरीसा, माल्टा और लैम्पेदुसा सहभागिता में

वाटिकन न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में, नोट्रे-डेम दे ला गार्डे महागिरजाघर के रेक्टर, फादर ओलिवर स्पिनोसा ने नोवेना के लक्ष्यों के बारे में बात की।

उन्होंने कहा, "यह नोवेना पवित्र आत्मा से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध है कि ये बैठकें वास्तव में अपने सभी आध्यात्मिक फल दे सकें।” उन्होंने कहा, “हम अक्सर भौतिक तैयारी के बारे में सोचते हैं, जबकि मन और दिल की तैयारी को भूल जाते हैं, जिसे तैयार किया जाना चाहिए।"

सभा में पाँच भूमध्यसागरीय तट के कुल 70 धर्माध्यक्ष और 70 युवा प्रतिभागी शामिल होंगे और जिसका समापन संत पापा फ्राँसिस द्वारा 23 सितम्बर को फारो महल में किया जाएगा।

आयोजन की तैयारी में, आयोजक भूमध्यसागरीय क्षेत्र के हर कोने में प्रचलित माता मरियम की भक्ति को उजागर करना चाहते हैं। अतः तीर्थस्थल पर हर दिन प्रार्थना की जा रही है।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

12 September 2023, 17:07