इताली पुलिस से पोप : ‘ईश सेवक साल्वो दी एक्वीस्तो से प्रेरणा लें
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, शनिवार, 16 सितंबर 2023 (रेई) : ईश सेवक और मातृभूमि के नायक, इताली पुलिस अधिकारी साल्वो दीएक्विस्तो ने अपनी प्रतिबद्धता के लिए अपना जीवन अर्पित किया और अस्सी साल पहले, 23 सितंबर 1943 को, नाजी द्वारा पकड़े गए निर्दोष बंधकों को बचाने के लिए खुद को बलिदान कर दिया।
ईश सेवक साल्वो दी एक्विस्तो का असाधारण साक्ष्य
संत पापा ने संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में उपस्थित 6000 पुलिस अधिकारियों और सैनिकों को सम्बोधित करते हुए, उन्हें साल्वो दी एक्विस्तो के मिशन पर गौर करने हेतु प्रेरित किया। संत पापा ने कहा, साल्वो दीएक्विस्तो ने “अपने मिशन को आत्मत्याग की भावना से किया।”
“उनमें भविष्य का निर्माण करने के लिए आप ठोस प्रेरणाएँ पायें। उनके “बलिदान और उदारता से सीख लेते हुए”, “अच्छाई और सच्चाई की सेवा में,” अपनी प्रतिबद्धता को नवीनीकृत करें।
साल्वो दी एक्विस्तो ने ऐसे समय में सेवा दी जब द्वितीय विश्व युद्ध चल रहा था, यूरोप में नस्लीय उत्पीड़न हो रहे थे और नफरत का तर्क प्रबल होता दिख रहा था। घृणा की शक्ति जो दया पर हावी थी, उस युवा पुलिस अधिकारी की उदारता से कम हो गई, जिसने तुरंत दूसरों के स्थान पर खुद को प्रस्तुत किया और जिम्मेदार लोगों को आश्वस्त किया कि सिर्फ उसे फांसी मिलनी चाहिए।
संत पापा ने कहा कि उसने येसु का अनुकरण किया, जो पिता द्वारा उनका प्रेम प्रकट करने के लिए भेजे गये थे और जिन्होंने हमें मौत की शक्ति से मुक्त करने एवं पाप से बचाने के लिए अपना जीवन अर्पित किया। हमारी पीड़ा को अपने ऊपर लिया एवं उनके घावों से हम चंगे किये गये हैं। (इसा. 53,4-5)
न्याय और कानून के लिए प्रतिबद्ध
संत पापा ने कहा कि जब हम व्यक्तिवाद एवं असहिष्णुता, हिंसा और घृणा से दूषित समय में जी रहे हैं साल्वो हमें प्रेम की शक्ति का संदेश देते हैं।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा, “आपसे, जो प्रतिदिन न्याय और कानून की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं, मैं कहना चाहूँगा कि इन सबका कारण और अंतिम लक्ष्य प्रेम में है। न्याय, वास्तव में, केवल उन लोगों पर दंड लगाने के लिए नहीं है जिन्होंने गलतियाँ की हैं, बल्कि सम्मान और आमहित के नाम पर लोगों को बढ़ावा देना है।” सबसे बढ़कर उनका काम समाज को अधिक न्यायपूर्ण एवं मानवीय बनाना है।
इसके लिए उन्हें त्याग और समर्पण, अनुशासन और तत्परता तथा जिम्मेदारी एवं समर्पण की भावना रखना जरूरी है।
इटली के लोगों के करीब रहें
संत पापा ने कहा कि इस कठिन समय में जब न्याय को अक्सर कुचल दिया जाता, वे संगठित अपराध, दण्ड से मुक्ति की भावना, माफिया मानसिकता और हर प्रकार की अनैतिकता के खिलाफ संघर्ष करने के लिए बुलाये गये हैं, ताकि मध्यस्थता, मानव संवर्धन और अच्छाई के मौन निर्माता बनकर, वे शांति के शिल्पकार बन सकें।
संत पापा ने उनकी सभी सेवाओं के लिए धन्यवाद देते हुए उन्हें बुराई के सामने कभी निराश नहीं होने, भलाई के लिए साल्वो डी एक्विस्तो के आदर्शों पर चलते रहने और लोगों के करीब रहने की सलाह दी। संत पापा ने सभी पुलिस अधिकारियों एवं उनके परिवारवालों को अपना प्रेरितिक आशीर्वाद दिया।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here