संत पापा फ्राँसिस संत पापा फ्राँसिस  (AFP or licensors)

संत पापा फ्राँसिस: बाल यौन शोषण पूरे समाज को चिंतित करता है

नाबालिगों की सुरक्षा के लिए लैटिन अमेरिकी अनुसंधान और प्रशिक्षण आयोग (सीइपीआरओएमइ) के एक प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए, संत पापा फ्राँसिस ने बाल यौन शोषण के संकट को खत्म करने में कलीसिया द्वारा की गई प्रगति पर प्रकाश डाला और कमजोर लोगों की सुरक्षा के लिए निरंतर कार्रवाई का आह्वान किया।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, सोमवार 25 सितंबर 2023  (वाटिकन न्यूज, रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने नाबालिगों की सुरक्षा के लिए पुरोहितों और धर्मसंघियों को प्रशिक्षित करने वाले काथलिक लैटिन अमेरिकी समूह से कहा कि बाल यौन शोषण के संकट को बड़े पैमाने पर समाज द्वारा संबोधित किया जाना चाहिए।

“जिन दुर्व्यवहारों ने कलीसिया को प्रभावित किया है, वे एक दुखद वास्तविकता का हल्का प्रतिबिंब हैं, जिसमें पूरी मानवता शामिल है और जिस पर आवश्यक ध्यान नहीं दिया गया है। संत पापा ने सोमवार को नाबालिगों की सुरक्षा के लिए बने अनुसंधान और प्रशिक्षण आयोग (सीइपीआरओएमइ) के एक प्रतिनिधिमंडल को अपने संबोधन में कहा।

पीड़ित मसीह का चेहरा

अपने संबोधन में संत पापा ने 25 सितंबर को स्पेन में मनाए गए "शहीद बच्चे" संत क्रिस्टोफर डी ला गार्डिया को याद करते हुए, प्रताड़ित बच्चों और सभी कमजोर व्यक्तियों की पीड़ा को येसु मसीह की पीड़ा से जोड़ा।

उन्होंने कहा, "दुनिया बदल जाएगी, अगर हम हर बच्चे, हर कमजोर व्यक्ति की पीड़ा में उस मसीह की पीड़ा को देख पायेंगे जैसा कि वेरोनिका ने रुमाल से येसु को चेहरा पोंछा था और येसु का चेहरा रुमाल में छप गया था।

संत पापा फ्राँसिस ने लैटिन अमेरिकी आयोग को उसके काम के लिए धन्यवाद दिया, उन्होंने कहा कि यह बाल यौन शोषण को संबोधित करने और उन्मूलन में कलीसिया द्वारा पिछले वर्षों में की गई प्रगति में दी गई कई योगदानों में से एक है।

समाज में बाल यौन शोषण के संकट को संबोधित करना

संत पापा ने आगे कहा कि "यह समाज के लिए भी एक महत्वपूर्ण कार्य होना चाहिए, ताकि इस पथ पर कलीसिया के कदम और उपलब्धियाँ अन्य संस्थानों के लिए देखभाल की इस संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन बन सकें।"

उस छवि का उल्लेख करते हुए जो प्रत्येक छोटे बच्चे की पहचान स्वयं ईसा मसीह से कराती है, संत पापा ने आगे कहा कि इस संकट से लड़ने में कलीसिया के प्रयास "केवल प्रोटोकॉल के आवेदन तक सीमित नहीं हैं", बल्कि "प्रार्थना में येसु को सौंपा गया है।"

उन्होंने कहा, "मुक्तिदाता के सामने," "हम उस क्रोधित चेहरों की उस पीड़ा पर भी विचार करते हैं जिसे लोगों ने और हमने दिया है। ताकि हम उन लोगों से दूर महसूस न करें जिनका हम स्वागत करते हैं।"

दुर्व्यवहार करने वालों के धर्म परिवर्तन के लिए प्रार्थना

अपने संबोधन को समाप्त करते हुए, संत पापा फ्राँसिस ने सभी को लिसियुस का संत तेरेसा की मध्यस्थता से प्रार्थना करने के लिए आमंत्रित किया, ताकि जो लोग इन अपराधों को अंजाम देते हैं उनका हृदय परिवर्तित हो सकें और अपने पीड़ितों को "येसु की आंखें" से देख सकें।

"आइए, हम एक-दूसरे से प्यार करें - येसु हमें बताते हैं - जैसे हम खुद से प्यार करते हैं, यानी, अपने घावों, अपनी छोटेपन, क्षमा और सांत्वना की हमारी आवश्यकता के बारे में जानें और इस विश्वास के साथ प्रार्थना करें जैसे कि बालक येसु की संत तेरेसा हमें सिखाती हैं, सबसे दुखी और हताश पापियों के लिए, उनके हृदय परिवर्तन के लिए प्रार्थना करें, ताकि वे दूसरों में येसु की आँखों को देख सकें जो उनसे पूछते हैं: 'तुम मुझे क्यों सताते हो?'"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

25 September 2023, 15:36