ऑपरेशन के परिणामस्वरूप स्टेपानाकर्ट, नागोर्नो कराबाख में आवासीय भवनों और वाहनों को नुकसान हुआ है ऑपरेशन के परिणामस्वरूप स्टेपानाकर्ट, नागोर्नो कराबाख में आवासीय भवनों और वाहनों को नुकसान हुआ है  (AFP or licensors)

संत पापा ने नागोर्नो काराबाख में शांतिपूर्ण समाधान की अपील की

दक्षिण काकेशस क्षेत्र में बढ़ते तनाव को देखते हुए संत पापा फ्राँसिस ने देशों से अपने हथियार बंद करने और नागोर्नो कराबाख में शांतिपूर्ण समाधान खोजने की अपील की।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, बुधवार 20 सितंबर 2023 (वाटिकन न्यूज, रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने बुधवारीय आमदर्शन समारोह में अपनी धर्मशिक्षा माला समाप्त की और इताली भाषा भाषी तीर्थयात्रियों को अपने अभिवादन में नागोर्नो काराबाख के पीड़ित लोगों को याद किया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हथियारों को शांत करने और राष्ट्रों से नागोर्नो कराबाख में शांतिपूर्ण समाधान खोजने की अपील की है।

संत पापा ने कहा, “कल, मैंने दक्षिणी काकेशस में नागोर्नो काराबाख से परेशान करने वाली खबर सुनी, जहां पहले से ही गंभीर मानवीय स्थिति अब अतिरिक्त सशस्त्र संघर्षों से और भी बदतर हो गई है। इसके समाधान हेतु मैं इसमें शामिल सभी लोगों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हार्दिक अपील करता हूँ कि हथियारों को शांत किया जाए और लोगों की भलाई और मानवीय गरिमा के सम्मान के लिए शांतिपूर्ण समाधान खोजने के लिए हर संभव प्रयास किया जाए।”

नागोर्नो कराबाख में स्थिति

अजरबैजान ने मंगलवार को नागोर्नो काराबाख में सैन्य अभियान शुरू किया। अज़रबैजानी रक्षा मंत्रालय ने सैन्य अभियान की घोषणा की, इसे अर्मेनियाई बलों द्वारा चल रहे हमलों के खिलाफ और हाल के दिनों में एक खदान विस्फोट में कई अज़रबैजानी नागरिकों और पुलिसकर्मियों की मौत के बाद एक "आतंकवाद विरोधी" कार्रवाई के रूप में वर्णित किया।

विभिन्न मीडिया के अनुसार, अज़रबैजानी सेना ने पहले ही अर्मेनियाई नियंत्रण वाले मुख्य शहर स्टेपानाकर्ट और अन्य अर्मेनियाई क्षेत्रों पर बमबारी की है।

अर्मेनियाई अधिकारियों ने एक बच्चे सहित दो नागरिकों के हताहत होने और 23 के घायल होने की सूचना दी। अज़रबैजानी अधिकारियों ने तोपखाने के हमले के बाद क्षेत्र के एक महत्वपूर्ण शहर शुशा में एक नागरिक की मौत की सूचना दी।

अपने आम दर्शन समारोह में बोलते हुए, संत पापा फ्राँसिस ने "शहीद यूक्रेन" को भी याद किया और इतालवी गणराज्य के पूर्व राष्ट्रपति, राष्ट्रपति जोर्जियो नपोलितानो के लिए प्रार्थना की, जो गंभीर रूप से बीमार हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

20 September 2023, 14:33