वाटिकन दवाखाना के सहयोगियों और कर्मचारियों से मिलते हुए संत पापा फ्राँसिस वाटिकन दवाखाना के सहयोगियों और कर्मचारियों से मिलते हुए संत पापा फ्राँसिस  (Vatican Media)

'आपके काम के लिए अतिरिक्त दया की आवश्यकता है', संत पापा फ्राँसिस

संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन दवाखाना के कर्मचारियों के सदस्यों का स्वागत किया जो दवाखाना की स्थापना की 150वीं वर्षगांठ मनाने की तैयारी कर रहे हैं और उन्हें सबसे कमजोर और बीमार लोगों के लिए "मिशन" के रूप में वर्णित कार्य को जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, सोमवार 18 सितंबर 2023 (वाटिकन न्यूज, रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार 18 सितंबर वाटिकन के क्लेंमेंटीन सभागार में वटिकन दवाखाना की स्थापना की 150वीं वर्षगांठ की तैयारी में लगे करीब 150 कर्मचारियों से मुलाकात की।

रोमन कूरिया की 150 वर्ष की सेवा

संत पापा ने वाटिकन दवाखाना के सहयोगी और कर्मचारियों का सहृदय स्वागत किया और कहा आप बहुत जल्द वाटिकन दवाखाना की स्थापना की 150वीं वर्षगांठ मनाने वाले हैं। आपकी संस्था ने संत पापा ग्रेगोरी सोलहवें के एक सपने को साकार किया, जो एक कैमलडोलिस भिक्षु थे, जो मठ से जुड़ी दवाखाना के महत्व से अच्छी तरह से वाकिफ थे। वाटिकन में एक दवाखाना बनाने का काम संत जॉन ऑफ गॉड के हॉस्पिटैलर धर्मसंघ (फातेबेनेफ़्रातेल्ली) के सुपीरियर जनरल को सौंपा गया। वास्तव में, धर्मसंघ ने इस क्षेत्र में धार्मिक घराने के दवाखाना के साथ एक लंबी परंपरा का दावा किया, जो कई स्थानों पर बाहरी लोगों के लिए भी सेवा प्रदान करती थी। इस प्रकार फातेबेनेफ़्रातेल्ली के एक धर्मसमाजी यूसेबियो फ़्रॉमर को पहले फार्मासिस्ट के रूप में चुना गया और इस प्रकार 150 साल पहले यह अनोखी कहानी शुरू हुई।!

महामारी के दौरान बलिदान देने की इच्छा

वाटिकन दवाखाना न केवल वाटिकन के कर्मचारियों और वाटिकन सिटी के निवासियों पर ध्यान देता है "बल्कि उन लोगों पर भी जिन्हें विशेष दवाओं की आवश्यकता होती है, जो अक्सर अन्यत्र मिलना मुश्किल होता है।" इसके लिए संत पापा ने फातेबेनेफ्रातेल्ली की धर्मसंघियों, आम सहयोगियों, फार्मासिस्टों और कर्मचारियों, गोदामों में काम करने वालों और सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया।

संत पापा ने कहा, “आपकी व्यावसायिकता और समर्पण के लिए धन्यवाद, लेकिन स्वागत और उपलब्धता की भावना के लिए भी जिसके साथ आप अपना कार्य करते हैं, जिसके लिए कभी-कभी प्रयास की आवश्यकता होती है और - जैसा कि विशेष रूप से महामारी के दौरान हुआ - बलिदान देने की इच्छा।”

"कानों का प्रेरिताई", सभी फार्मासिस्टों के लिए मिशन

संत पापा फ्राँसिस सभी फार्मासिस्टों के कठिन काम को देखते हैं, जिसका सामना कई लोगों को करना पड़ता है, "विशेष रूप से बुजुर्ग, जिन्हें अक्सर, आज की उन्मत्त गति में, न केवल दवा, ध्यान बल्कि एक मुस्कान की आवश्यकता होती है, एक कान, आराम के शब्द की भी आवश्यकता होती है।"

संत पापा ने कहा, “कानों की प्रेरिताई को न भूलें। सुनना... कभी-कभी यह उबाऊ लगता है, लेकिन बोलने वाले के लिए यह आपके माध्यम से ईश्वर का प्यार है और फार्मासिस्ट यह करीबी और फैला हुआ हाथ है, जो न केवल दवाएं देता है, बल्कि साहस और निकटता का संचार करता है। इसके लिए आपको और सभी फार्मासिस्टों को धन्यवाद! यह आपकी नौकरी नहीं, एक मिशन है।”।

दिव्य डॉक्टर के स्कूल में दया के वितरक

संत पापा ने उन्हें उदार बनने हेतु आमंत्रित किया और कहा, "हर दिन आप बहुत कुछ अच्छा कर सकते हैं, वाटिकन दवाखाना सेवा को अधिक कुशल और आधुनिक बनाने के लिए और उस चौकस देखभाल और विचारशील स्वागत को प्रदर्शित करने के लिए जो आपके संपर्क में आएं। उन लोगों के लिए यह सुसमाचार का प्रमाण है। बहुत धैर्य के साथ, जो "प्यार की अग्निपरीक्षा" है। अंत में संत पापा ने आध्यात्मिक सलाह देते हुए कहा, "समय-समय पर अपनी आँखें क्रूस की ओर उठाएँ, अपनी दृष्टि घायल प्रभु की ओर करें। आप जो बीमारों की सेवा करते हैं, वह धायल प्रभु के प्रति की गई सेवा है।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

18 September 2023, 15:18