संत पापा फ्राँसिस मार्सिले की प्रेरितिक यात्रा के लिए रवाना हुए
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, शुक्रवार 22 सितंबर 2023 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस शुक्रवार दोपहर को अपनी 44वीं प्रेरितिक यात्रा को चिह्नित करने वाली "भूमध्यसागरीय बैठकों" (रेनकॉन्ट्रेस मेडिटेरैनीस) के समापन के लिए फ्रांस के मार्सिले शहर के लिए रोम से रवाना हुए। आईटीए एयरवे की फ्लाइट ने स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:45 बजे इटली की राजधानी से उड़ान भरी।
संत पापा फ्राँसिस बैठकों को समाप्त करने के लिए शुक्रवार और शनिवार को दक्षिणी फ्रांसीसी शहर की दो दिवसीय यात्रा कर रहे हैं, जहाँ भूमध्य सागर के पार से धर्माध्यक्ष और युवागण 17-24 सितंबर 2023 प्रवासन पर विचार करने के लिए एकत्रित हुए हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में, संत पापा ने बैठकों के माध्यम से भाईचारे को बढ़ावा देने के एक अवसर के रूप में आगामी यात्रा की सराहना की थी, जिसमें क्षेत्र के प्रतिनिधि इकट्ठा होंगे।
गरीबों और इतालवी लोगों से निकटता
रोम के फ्युमिचिनो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा जाने से पहले, संत पापा ने लगभग 20 गरीब महिलाओं के साथ अपने निवास कासा सांता मार्था में मिशनरी सिस्टर्स ऑफ चैरिटी के वाटिकन स्थित कासा दोनो दी मारिया की मेजबानी की। उनके साथ मिशनरीज़ ऑफ चैरिटी के कुछ लोग भी उपस्थित थे।
मार्सिले के लिए प्रस्थान पर, संत पापा ने इटली के राष्ट्रपति सरजो मत्तरेल्ला को एक टेलीग्राम भेजा, जिसमें कहा गया कि संत पापा ने इतालवी लोगों को अपना प्रेरितिक आशीर्वाद दिया।
संत पापा ने टेलीग्राम में लिखा, "जैसा कि मैं मार्सिले की यात्रा के लिए रोम से निकल रहा हूँ, जहां मैं स्वागत, एकीकरण और भाईचारे की चुनौतियों पर विचार करने के लिए भूमध्यसागरीय कलीसियाओं और शहरों की एक बैठक में भाग लूंगा, ताकि अंतरसांस्कृतिक संवाद को बढ़ावा दिया जा सके और शांति के मार्गों को बढ़ावा दिया जा सके। राष्ट्रपति महोदय, आपको आदरपूर्ण अभिवादन करते हुए मुझे खुशी हो रही है, जिसके साथ मैं इतालवी लोगों के आध्यात्मिक और सामाजिक कल्याण के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ , मैं सहृदय अपना आशीर्वाद भेजता हूँ।"
44वीं प्रेरितिक यात्रा
इस महीने की शुरुआत में मंगोलिया और अगस्त में विश्व युवा दिवस के लिए पुर्तगाल की प्रेरितिक यात्रा करने के बाद, 22-23 सितंबर की यात्रा संत पापा की 44वीं विदेश प्रेरितिक यात्रा है।
जुलाई में वाटिकन प्रेस कार्यालय द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, संत पापा फ्राँसिस शाम 4:15 बजे मार्सिले अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। वहां उनका स्वागत फ्रांसीसी गणराज्य के राष्ट्रपति इम्मानुएल मैक्रॉन करेंगे।
शाम 5:15 बजे, वह नोट्रे डेम डे ला गार्डे के महागिरजाघऱ में धर्मप्रांतीय पुरोहितों के साथ एक मैरियन प्रार्थना की अध्यक्षता करेंगे, इसके बाद समुद्र में खोए हुए नाविकों और प्रवासियों को समर्पित स्मारक के पास धार्मिक नेताओं के साथ विचार-विमर्श करेंगे।
कार्यक्रम
कल, शनिवार, 23 सितंबर को सुबह 8:45 बजे महाधर्माध्यक्ष के आवास पर आर्थिक कठिनाई का सामना कर रहे लोगों के साथ एक निजी बैठक शुरू होगी।
संत पापा फ़ारो भवन में ("रेनकॉन्ट्रेस मेडिटेरैनेन्स") "भूमध्यसागरीय बैठक" के अंतिम सत्र को संबोधित करेंगे, जहां वे राष्ट्रपति मैक्रोन से भी मिलेंगे।
दोपहर में, संत पापा का वेलोड्रोम स्टेडियम में पवित्र मिस्सा समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इसके बाद मार्सिले के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से रोम के लिए प्रस्थान करेंगे और करीब रात 8:50 बजे रोम के अतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरेंगे।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here