खोज

अम्मान में जॉर्डन हाशेमाइट चैरिटी संगठन की ओर से लीबिया पहुंचाई जाने वाली राहत सामग्री अम्मान में जॉर्डन हाशेमाइट चैरिटी संगठन की ओर से लीबिया पहुंचाई जाने वाली राहत सामग्री 

संत पापा फ्राँसिस: लीबिया को हमारी एकजुटता की जरूरत है

संत पापा फ्राँसिस ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से लीबिया के लोगों की मदद करने के लिए अपने आह्वान को दोहराया, जो हिंसक बारिश के कारण बाढ़ से तबाह हो गए हैं, हजारों मौतें हुई हैं और व्यापक विनाश हुआ है।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, बुधवार 13 सितंबर 2023 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से बुरी तरह प्रभावित लीबिया की सहायता के लिए आने की अपील करते हुए कहा कि पीड़ित लोगों को हमारी निरंतर एकजुटता की जरूरत है।

अपने बुधवार के आम दर्शन के समापन पर इतालवी भाषी तीर्थयात्रियों का अभिवादन करते हुए संत पापा ने कहा, "मेरी संवेदनाएं लीबिया के लोगों के साथ हैं, जो हिंसक बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, जिसके कारण भारी बाढ़ आई है, जिसके परिणामस्वरूप जान-माल की भारी क्षति हुई हैं।"

संत पापा ने सभी विश्वासियों को उन सभी पीड़ित लोगों, उनके परिवारों और विस्थापितों के लिए प्रार्थना करने के लिए आमंत्रित किया।

उन्होंने जोर देकर कहा, "इस आपदा से प्रभावित इन भाइयों और बहनों के साथ हमारी एकजुटता में कोई कमी नहीं आएगी।"

"इस आपदा से जूझ रहे इन भाइयों और बहनों के साथ हमारी एकजुटता में कोई कमी न आए।"

हज़ारों लोगों के मरने की पुष्टि

रॉयटर्स समाचार एजेंसी के अनुसार, विनाशकारी बाढ़ के बाद लापता हजारों लोगों की तलाश बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रही, जिसमें 5,300 से अधिक लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। मरने वालों की संख्या नाटकीय रूप से बढ़ने की आशंका है।

एक शक्तिशाली तूफ़ान, जिसने आस-पास के बांधों को तोड़ दिया था, बाढ़ का कारण बना, पानी की एक ऐसी धारा निकली जिसने भूमध्यसागरीय शहर डर्ना के एक चौथाई या उससे अधिक हिस्से को तबाह कर दिया, इमारतों को उनके निवासियों सहित बहा दिया।

लगभग 10,000 लोगों के लापता होने का अनुमान है और माना जाता है कि कई लोग समुद्र में बह गए हैं।


निरंतर निकटता, प्रार्थनाएँ

मंगलवार को, संत पापा ने लीबिया के लोगों के लिए वाटिकन राज्य सचिव, कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन द्वारा हस्ताक्षरित संवेदना का एक टेलीग्राम, लीबिया के प्रेरितिक राजदूत महाधर्माध्यक्ष सावियो होन ताई-फाई को भेजा।

संत पापा ने कहा कि उन्हें "जीवन और विनाश की भारी क्षति के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ" और उन्होंने प्रभावित लोगों को "मृतकों की आत्माओं और उनकी मौत पर शोक मनाने वाले सभी लोगों के लिए प्रार्थना" का आश्वासन दिया।

उस संदेश में, संत पापा ने घायलों, उन लोगों के प्रति, जो अपने लापता प्रियजनों के लिए भयभीत हैं और बचाव एवं राहत सहायता प्रदान करने वाले आपातकालीन कर्मियों के प्रति अपनी "हार्दिक आध्यात्मिक निकटता" व्यक्त की।

संत पापा फ्राँसिस ने त्रासदी से प्रभावित सभी लोगों के लिए सांत्वना, शक्ति और दृढ़ता के दिव्य आशीर्वाद का आह्वान किया।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

13 September 2023, 15:55