सन्त पापा फ्राँसिस पहुँचे मंगोलिया सन्त पापा फ्राँसिस पहुँचे मंगोलिया  (ANSA)

सन्त पापा फ्राँसिस पहुँचे मंगोलिया

मंगोलिया में काथलिक कलीसीया के परमाध्यक्ष की पहली यात्रा को अन्जाम देते हुए शुक्रवार को सन्त पापा फ्राँसिस मंगोलिया की राजधानी ऊलानबातार पहुँचे। सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया के परमधर्मगुरु सन्त पापा फ्राँसिस की इटली से बाहर यह 43 वीं प्रेरितिक यात्रा है।

वाटिकन सिटी

ऊलानबातार, शुक्रवार, 1 सितम्बर 2023 (रेई, वाटिकन रेडियो): मंगोलिया में काथलिक कलीसीया के परमाध्यक्ष की पहली यात्रा को अन्जाम देते हुए शुक्रवार को सन्त पापा फ्राँसिस मंगोलिया की राजधानी ऊलानबातार पहुँचे। सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया के परमधर्मगुरु सन्त पापा फ्राँसिस की इटली से बाहर यह 43 वीं प्रेरितिक यात्रा है।

गुरुवार को सन्त पापा फ्राँसिस को मंगोलिया ले जानावाला ईटा एयरबेज़ का विमान रोम समयानुसार सन्ध्या साढ़े छः बजे रोम के अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे फ्यूमीचीनो से रवाना हुआ था तथा लगभग दस घण्टों की विमान यात्रा के उपरान्त शुक्रवार बड़े सबेरे वह ऊलानबतातर उतरा।

पत्रकारों से बातचीत

विमान पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सन्त पापा फ्राँसिस ने मंगोलिया को "मौन भूमि" निरूपित किया,  उन्होंने कहा, “इतनी विशाल, इतनी बड़ी भूमि“ इससे हमें यह समझने में मदद मिलेगी कि इसका क्या मतलब है: बौद्धिक रूप से नहीं बल्कि इंद्रियों सहित मन से।" उन्होंने कहा, "मैं कहना चाहता हूं कि शायद बोरोडिन का थोड़ा सा संगीत सुनना हमारे लिए अच्छा होगा, जो यह व्यक्त करने में सक्षम है कि मंगोलिया की इस विशालता और महानता का क्या मतलब है।"

सन्त पापा फ्रांसिस ने कहा कि वे इस विशाल देश के सिर्फ एक हिस्से का दौरा करने हेतु इसलिये उत्सुक हैं, क्योंकि हालांकि इसकी आबादी "छोटी है लेकिन इसकी संस्कृति महान है"।

चिंगगिस खान हवाई अड्डे पर

ऊलानबतार के चिंगगिस खान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर, परमधर्मपीठीय प्रेरितिक राजदूतावास में व्यवसाय प्रबंधक महाधर्माध्यक्ष फेरनानदो दुआर्ते बैरोस रीस, मंगोलिया में परमधर्मपीठ की राजदूत सुश्री दावासुरेन जेरेलमा तथा वरिष्ठ कलीसयाई एवं सरकारी अधिकारी विमान के नीचे मंगोलिया पहुँचे अपने खास मेहमान का इन्तज़ार कर रहे थे। प्राचीन इतिहास के मंगोलियाई योद्धाओं की याद दिलाते हुए मंगोलियाई स्टेट ऑनर गार्ड अपनी लाल, नीली और पीली वर्दी और लोहे के हेलमेट धारण किये गर्व के साथ विमान के बाहर कतारबद्ध थे। ऊलानबतार शहर की सड़कों के ओर छोर वाटिकन एवं मंगोलिया के राष्ट्रीय ध्वजों को फहराया गया है तथा मंगोलिया आये खास मेहमान सन्त पापा फ्राँसिस के स्वागत स्वरूप कई जगहों पर विशाल पोस्टर लगाये गये हैं।  

चिंगगिस खान हवाई अड्डे पर एक संक्षिप्त स्वागत समारोह के दौरान, पारंपरिक पोशाक धारण किये एक युवा मंगोलियाई महिला ने सन्त पापा को "अरुउल" अर्थात् मवेशियों, याक और ऊंट के दूध से बना उबला हुआ दही पेश किया, जो मंगोलियाई लोगों की खानाबदोश संस्कृति का प्रतीक था। "अरुउल" मंगोलियाई खानाबदोशों की यात्राओं के दौरान सबसे आम प्रावधानों में से एक रहा है। सन्त पापा फ्रांसिस ने विनम्रतापूर्वक "अरुउल"  से भरा प्याला स्वीकार कर मंगोलियाई लोगों की सरलता के लिये उनके प्रति हार्दिक धन्यावद ज्ञापित किया।

रोम से दस घण्टों की विमान यात्रा के उपरान्त शुक्रवार का दिन 86 वर्षीय सन्त पापा फ्राँसिस विश्राम में व्यतीत कर शनिवार से अपनी प्रेरितिक यात्रा के आधिकारिक कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे।   

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

01 September 2023, 11:43