'साक्षरता टिकाऊ और शांतिपूर्ण समाज को बढ़ावा देती है,' संत पापा
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, शनिवार, 09 सितंबर 2023 (वाटिकन न्यूज, रेई) : शिक्षा में साक्षरता की प्रत्येक व्यक्ति के विकास में एक बुनियादी और केंद्रीय भूमिका होती है और समग्र रूप से अधिक साक्षरता टिकाऊ और शांतिपूर्ण समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।
संत पापा फ्राँसिस ने यूनेस्को के महानिदेशक ऑड्रे अज़ोले को वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन द्वारा उनकी ओर से भेजे गए एक संदेश में यह व्यक्त किया। 2023 अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के समारोह के हिस्से के रूप में, पेरिस में यूनेस्को मुख्यालय में आयोजित विश्व सम्मेलन में भाग लेने वालों को शुभकामनाएं भेजी गईं।
संत पापा फ्राँसिस ने इस दिवस को मनाने और इस वर्ष के चुने हुए विषय पर विचार करने के लिए दुनिया भर में राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और स्थानीय स्तर पर विभिन्न पहलों में शामिल सभी लोगों के प्रति अपनी निकटता व्यक्त की। इस वर्ष का विषय है, "बदलती दुनिया के लिए साक्षरता को बढ़ावा देना: टिकाऊ और शांतिपूर्ण समाज के नींव का निर्माण करना"
शिक्षा में साक्षरता प्रत्येक व्यक्ति के विकास का केंद्र
"शिक्षा में साक्षरता," उन्होंने जोर देकर कहा, "प्रत्येक व्यक्ति के विकास में, समुदाय में उनके सामंजस्यपूर्ण एकीकरण में और समाज की उन्नति में उनकी सक्रिय और प्रभावी भागीदारी में एक बुनियादी और केंद्रीय भूमिका है।"
संत पापा ने कहा, परमधर्मपीठ विशेष रूप से साक्षरता के पक्ष में यूनेस्को के प्रयासों को महत्व देता है, जो "आर्थिक और व्यावहारिक जरूरतों का जवाब देते हुए मूल रूप से लोगों को उनके व्यक्तिगत, सामाजिक और आध्यात्मिक बुलाहट के स्तर पर बढ़ावा देने और विकास करने के उद्देश्य से है।"
संत पापा ने कहा कि बुनियादी साक्षरता कौशल की कमी वाले लोगों की संख्या का अनुमान चिंताजनक है और यह उनकी क्षमता के पूर्ण विकास में बाधा का प्रतिनिधित्व करता है।" हमारी दुनिया को वर्तमान समय की चुनौतियों का अधिक प्रभावी ढंग से सामना करने के लिए हर किसी की विशेषज्ञता और योगदान की आवश्यकता है।"
"बुनियादी साक्षरता कौशल की कमी वाले लोगों की संख्या का अनुमान चिंताजनक बनी हुई है और यह उनकी क्षमता के पूर्ण विकास में बाधा है..."
संत पापा ने ऐसी तीन चुनौतियों का जिक्र किया।
शांति को बढ़ावा देने के लिए साक्षरता
उन्होंने कहा, पहली चुनौती "शांति को बढ़ावा देने के लिए साक्षरता" है। "संघर्षों और तनावों से जूझ रही दुनिया" में यह आवश्यक है कि "युद्ध और कलह की भाषा का आदी न बनें।"
संत पापा फ्राँसिस ने कहा, "अगर हम और अधिक भयानक हथियारों से प्रहार करना सीख सकते हैं, तो हम इसे बंद करना भी सीख सकते हैं। अगर हम कठोर शब्दों और प्रतिशोधात्मक इशारों से किसी, रिश्तेदार या दोस्त को चोट पहुंचा सकते हैं, तो हम ऐसा न करने का चुनाव भी कर सकते हैं।"
संत पापा ने कहा, "शांति के शब्दकोष" को सीखने का अर्थ है प्रभावी और सार्थक संवाद, दयालुता और सम्मान को बहाल करना।
संत पापा ने याद दिलाया कि "शांति बिल्कुल वही चीज़ है जिसे शिक्षा, विज्ञान, संस्कृति और संचार के माध्यम से लोगों के दिमाग और दिलों में बढ़ावा देने का जिम्मा यूनेस्को पर है।" उन्होंने जोर देकर कहा, "ये बेहतर भविष्य की आशा के निर्माण में अधिक संसाधनों और ऊर्जा के निवेश के लिए उपयोग किए जाने वाले एकमात्र वैध और प्रभावी 'हथियार' हैं।"
डिजिटल साक्षरता
संत पापा ने कहा कि दूसरी चुनौती है "डिजिटल साक्षरता।" संत पापा ने इस बात रेखांकित किया, कि डिजिटल क्रांति और कृत्रिम बुद्धिमत्ता में विकास तेजी से व्यक्तियों की जानकारी तक पहुंच और भौतिक सीमाओं से परे एक दूसरे से जुड़ने की क्षमता का विस्तार कर रहे हैं।
"फिर भी," संत पापा ने अफसोस जताया, "एक बड़ा 'डिजिटल विभाजन' कायम है, लाखों लोगों को किनारे कर दिया गया है क्योंकि वे न केवल आवश्यक वस्तुओं तक बल्कि सूचना और संचार प्रौद्योगिकियों तक पहुंच से वंचित हैं। वास्तव में, कई लोगों को इससे नुकसान हुआ है "डिजिटल मंचों" पर विभाजन और नफरत पाई गई।
उन्होंने अपील की, कि प्रौद्योगिकी को कुप्रबंधित होने, नियंत्रण से बाहर होने या यहां तक कि लोगों के लिए हानिकारक होने से रोकने के लिए एल्गोरिदम, जिम्मेदार और मानवीय उद्देश्यों के लिए नई प्रौद्योगिकियों के उपयोग का मार्गदर्शन करके डिजिटल कौशल के अधिग्रहण को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई नीतियों और कानूनों को इसके उपयोग पर व्यापक नैतिक प्रतिबिंब पर ध्यान देने की आवश्यकता होगी।"
समग्र पारिस्थितिकी के लिए साक्षरता
तीसरी चुनौती "अभिन्न पारिस्थितिकी के लिए साक्षरता" है।
उन्होंने कहा, "यह देखते हुए कि प्रकृति का विनाश 'फेंकने वाली संस्कृति' से निकटता से जुड़ा हुआ है, जो समकालीन जीवन की अधिकांश विशेषता है, इसका मतलब धैर्य और दृढ़ता के साथ जीवन के लिए अधिक शांत और सामंजस्यपूर्ण दृष्टिकोण अपनाने को बढ़ावा देना होगा।"
उन्होंने याद दिलाते हुए कहा, "हमारे पड़ोसी और सृष्टि की देखभाल पर सीधा प्रभाव डालने के अलावा, वे "पृथ्वी के सभी लोगों, विशेष रूप से लोगों के जीवन की गुणवत्ता के लिए दीर्घकालिक रूप से एक स्थायी नीति और अर्थव्यवस्था को प्रेरित कर सकते हैं जो सबसे अधिक वंचित और सबसे अधिक जोखिम में हैं।"
इन भावनाओं के साथ, संत पापा फ्राँसिस ने अपनी प्रार्थना में 2023 अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस से जुड़े विचारों की फलदायीता के साथ-साथ "अधिक साक्षरता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सफलता" के लिए आश्वस्त किया। "
संत पापा ने उन पर, उनके सहयोगियों और साक्षरता को बढ़ावा देने में शामिल सभी लोगों पर ज्ञान, खुशी और शांति के आशीर्वाद का आह्वान करते हुए संदेश समाप्त किया।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here