संत पाप फ्राँसिस चारिटी धर्मबहनों के साथ संत पाप फ्राँसिस चारिटी धर्मबहनों के साथ 

संत पापा ने मार्सिले में आर्थिक कठिनाई का सामना करने वालों से की मुलाकात

संत पापा फ्राँसिस ने मार्सिले में अपने दूसरे दिन की शुरुआत वित्तीय कठिनाई का सामना कर रहे लोगों से मुलाकात और यूरोपीय आयोग के उपाध्यक्ष श्री मार्गरिटिस शिनास के साथ एक संक्षिप्त बैठक के साथ की।

वाटिकन न्यूज

मार्सिले, शनिवार 23 सितंबर 2023 (वाटिकन न्यूज, रेई) : शनिवार की सुबह, संत पापा फ्राँसिस ने मार्सिले में महाधर्माध्यक्ष आवास में यूरोपीय आयोग के उपाध्यक्ष श्री मार्गरीटिस शिनास के साथ एक संक्षिप्त बैठक की। उसके बाद संत पापा ने विभिन्न संगठनों के लिए काम करने वाले कई लोगों से भी मुलाकात की जो भूमध्य सागर पार करने वाले प्रवासियों को बचाते हैं।

संत पापा फ्राँसिस यूरोपीय आयोग के उपाध्यक्ष श्री मार्गरीटिस शिनास के साथ
संत पापा फ्राँसिस यूरोपीय आयोग के उपाध्यक्ष श्री मार्गरीटिस शिनास के साथ

संत पापा फ्राँसिस ने मिशनरीज़ ऑफ चैरिटी के निवास का दौरा किया, जो सेंट-मौरॉन्ट में है, जिसे फ्रांस का सबसे गरीब इलाका माना जाता है।

चारिटी धर्मबहनों और वित्तीय कठिनाई का सामना कर रहे कई लोगों से बात करते हुए, संत पापा फ्राँसिस ने भाईचारा बनाने के लिए सभी को राजनीतिक, सामाजिक या धार्मिक मतभेदों को दूर करने के लिए प्रोत्साहित किया।

संत पापा ने विभिन्न संगठनों के लिए काम करने वाले कई लोगों से भी मुलाकात की
संत पापा ने विभिन्न संगठनों के लिए काम करने वाले कई लोगों से भी मुलाकात की

संत पापा ने कहा, "भाईचारा हमें एकजुट करता है।" "भाई-बहन की तरह रहना एक नबीय कार्य है। सभी धार्मिक या राजनीतिक मतभेदों से परे, हम भाई-बहन हैं।"

सेवारत मिशनरियों में से एक, सिस्टर क्रोस्विटा बताती हैं कि वहाँ का सूप रसोई गुरुवार (उनके आराम के दिन) को छोड़कर,  हर दिन लगभग 250 लोगों को दोपहर का भोजन परोसती है।

यह पूछे जाने पर कि वह और उनकी धर्मबहनें गरीबों के लिए अपना मिशन क्यों चलाती हैं, सिस्टर क्रोस्विटा ने सरलता से कहा: " किसी भी व्यक्ति से हम मिलती हैं, उसमें मसीह को देखती हैं।"

गरिमा और प्रवास

संत पापा ने भूमध्यसागरीय बैठकों के समापन में भाग लेने के लिए वापस मार्सिले शहर की यात्रा की है, जिसमें पूरे क्षेत्र से लगभग 70 धर्माध्यक्ष और 120 युवा एकत्र हुए हैं।

प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली बैठकें प्रवासन के मुद्दों पर कलीसिया और नागरिक नेताओं द्वारा लोगों की अंतर्निहित गरिमा को पहचानने की आवश्यकता को उजागर करने का प्रयास करती हैं, भले ही उन्हें बेहतर जीवन की तलाश में अपनी मातृभूमि छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़े।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

23 September 2023, 16:11