रोम के प्रिमावाल्ले स्थित पल्ली में 35 पुरोहितों से मुलाकात, 28.09.2023 रोम के प्रिमावाल्ले स्थित पल्ली में 35 पुरोहितों से मुलाकात, 28.09.2023  (ANSA)

रोम की प्रिमावाल्ले पल्ली में सन्त पापा मिले पुरोहितों से

रोम की एक पल्ली प्रिमावाल्ले में गुरुवार को सन्त पापा फ्राँसिस ने पल्ली के परिसर में कार्यरत कुछेक पुरोहितों से मुलाकात की। गुरुवार अपरान्ह उन्होंने रोम के उपनगरीय इलाके प्रिमावाल्ले स्थित मरियम को समर्पित सान्ता मरिया देल्ला सालुते नामक पल्ली का दौरा किया तथा यहाँ सेवारत पुरोहितों से मुलाकात की।

वाटिकन सिटी

रोम, शुक्रवार, 29 सितम्बर 2023 (रेई, वाटिकन रेडियो): रोम की एक पल्ली प्रिमावाल्ले में गुरुवार को सन्त पापा फ्राँसिस ने पल्ली के परिसर में कार्यरत कुछेक पुरोहितों से मुलाकात की। गुरुवार अपरान्ह उन्होंने रोम के उपनगरीय इलाके प्रिमावाल्ले स्थित मरियम को समर्पित सान्ता मरिया देल्ला सालुते नामक पल्ली का दौरा किया तथा यहाँ सेवारत पुरोहितों से मुलाकात की।

वाटिकन की घोषणा

वाटिकन प्रेस कार्यालय के निर्देशक मातेओ ब्रूनी ने गुरुवार सन्ध्या सन्त पापा के उक्त दौरे की घोषणा कर बताया कि 28 सितम्बर को सन्त पापा फ्राँसिस ने रोम की उक्त पल्ली की भेंट की। घोषणा में कहा गयाः  "आज दोपहर, चार  बजे के तुरंत बाद, सन्त पापा फ्राँसिस रोम के उपनगर प्रिमावाल्ले में सान्ता मरिया देल्ला सालुते पल्ली के लिये रवाना हुए, जहां उनका स्वागत रोम के धर्मप्रान्त उपाध्यक्ष मान्यवर बाल्दो रीइना तथा पल्ली पुरोहित एवं उपपल्ली पुरोहित द्वारा किया गया।"

घोषणा में यह भी कहा गया कि "प्रिमावाल्ले क्षेत्र के लगभग 35 पुरोहितों के साथ सन्त पापा ने बातचीत की और तदोपरान्त सन्ध्या 6.00 बजे वे पुनः वाटिकन लौट आये।"

रोम धर्मप्रान्तीय विज्ञप्ति

रोम धर्मप्रान्त ने एक प्रेस विज्ञप्ति में स्पष्ट किया कि प्रिमावाल्ले की पल्ली में जिन पुरोहितों ने सन्त पापा फ्राँसिस से मुलाकात की थी वे सब के सब प्रिमावाल्ले उपनगरीय क्षेत्र में प्रेरितिक कार्यो में संलग्न हैं।

सन्त पापा से मुलाकात के बाद महाधर्माध्यक्ष मान्यवर रीइना ने कहा, "यह भ्रातृत्व भाव में सम्पन्न बातचीत थी।" उन्होंने कहा कि सन्त पापा से बातचीत के दौरान, "उन विषयों को उठाया गया जो क्षेत्र की समस्याओं के संदर्भ में प्रेरितिक चुनौतियों को रेखांकित  करते हैं। एक ऐसा क्षेत्र जिसमें युवाओं की कठिनाई और सामाजिक बहिष्कार स्पष्ट है, लेकिन कई शुभचिन्तक भी निवास करते हैं।"

रोम धर्मप्रान्त की विज्ञप्ति में यह भी कहा गया कि "सन्त पापा फ्रांसिस ने इस क्षेत्र के दौरे का विकल्प चुना क्योंकि हाल ही में यहां दो गंभीर घटनाएं घटीं: हाल के महीनों में मिशेल मारिया काओसो और रोसेला नैपिनी की हत्या कर दी गई थी"। 17 वर्षीय मिशेल मारिया काओसो की विगत जून माह में उसके एक साथी ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी, जबकि 52 वर्षीय नर्स रोसेला नैपिनी को उसके पूर्व साथी ने सितंबर में प्रिमावाल्ले की एक इमारत के प्रवेश कक्ष में चाकू मार दिया था।

 

 

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

29 September 2023, 11:01